September 13, 2025 7:58 am

सावन महोत्सव 2025 में नारी सृजन की बिखरी छटा, कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के आयोजन में महिलाओं ने दिखाई रचनात्मक प्रतिभा….

Sarjit Singh

Sarjit Singh

सावन महोत्सव 2025 में नारी सृजन की बिखरी छटा, कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के आयोजन में महिलाओं ने दिखाई रचनात्मक प्रतिभा

सावन महोत्सव 2025 में नारी सृजन की बिखरी छटा, कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के आयोजन में महिलाओं ने दिखाई रचनात्मक प्रतिभा….

बीकानेर, @MaruSangram। कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शनिवार को शिव पार्वती भवन, गोपेश्वर बस्ती में “सावन महोत्सव 2025 – नारी सृजन का उत्सव” भव्य रूप से आयोजित किया गया। यह आयोजन नारी शक्ति, संस्कृति और सृजनात्मकता को समर्पित था, जिसमें महिलाओं की भागीदारी विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।

महोत्सव में रंगोली, मांडना कला, क्ले आर्ट, के साथ-साथ मेहंदी एवं नेल आर्ट प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें महिलाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। विभिन्न श्रेणियों में हुई तीन प्रमुख प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन करने हेतु 15 विशिष्ट अतिथियों ने निर्णायक मंडल के रूप में सहभागिता की।

कार्यक्रम में संस्था के भीमराज सेवग, राजकुमार पंवार एवं नंदकिशोर गहलोत सहित अनेक गणमान्य जनों ने भाग लिया। मंच संचालन की जिम्मेदारी विनय हर्ष ने उत्साहपूर्वक निभाई, जिससे कार्यक्रम में जीवंतता बनी रही।

इस अवसर पर संस्था के सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश जोशी ने बताया कि सावन महोत्सव समाज की महिलाओं के सृजनात्मक पक्ष को मंच प्रदान करने का एक प्रयास है, जो पूर्णतः सफल रहा। उन्होंने बताया कि संस्था की महिला विंग की सक्रिय सदस्यों- बाला स्वामी, मीनू मोदी, प्रियंका मोदी, चंचल सैन, सरोज कंवर आदि का आयोजन में विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को विशेष सम्मान पत्र एवं आकर्षक पुरस्कार भेंट किए गए। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, सावन गीतों एवं मनोरंजक खेलों ने वातावरण को उल्लासपूर्ण बना दिया।

यह आयोजन नारी शक्ति, लोक संस्कृति और सामाजिक एकता का सुंदर संगम बनकर उभरा, जिसने सावन के इस उत्सव को एक अविस्मरणीय स्मृति में बदल दिया।

इस आयोजन में पिंकी आचार्य, मोना व्यास, गुंजन सोलंकी, स्वीटी सोलंकी, पूजा गहलोत, कुसुम गहलोत, खुशी भाटी, पूजा, राखी, तारा सांखला, ललिता हर्ष अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।    

Sawan Mahotsav 2025 saw the spread of women’s creation, women showed creative talent in the organization of Community Welfare Society

Sawan Mahotsav 2025 saw the spread of women’s creation, women showed creative talent in the organization of Community Welfare Society….

Bikaner, @MaruSangram. Community Welfare Society organized “Sawan Mahotsav 2025 – Festival of Women’s Creation” in a grand manner at Shiv Parvati Bhawan, Gopeshwar Basti on Saturday. This event was dedicated to women power, culture and creativity, in which the participation of women was especially noteworthy.

Rangoli, Mandana Art, Clay Art, as well as Mehndi and Nail Art competitions were organized in the festival, in which women displayed their talent impressively. 15 special guests participated as the jury to evaluate the three major competitions held in different categories.

Many dignitaries including Bhimraj Sewag, Rajkumar Panwar and Nandkishore Gehlot of the organization participated in the program. Vinay Harsh enthusiastically performed the responsibility of managing the stage, which kept the program alive.

On this occasion, the social media in-charge of the organization, Rajneesh Joshi, said that Sawan Mahotsav is an effort to provide a platform to the creative side of the women of the society, which was completely successful. He said that the active members of the women’s wing of the organization – Bala Swami, Meenu Modi, Priyanka Modi, Chanchal Sain, Saroj Kanwar etc. made a special contribution in the event.

At the end of the program, all the participants were presented with special honor letters and attractive prizes. Cultural presentations, Sawan songs and entertaining games made the atmosphere joyous.

This event emerged as a beautiful confluence of women power, folk culture and social unity, which turned this festival of Sawan into an unforgettable memory.

Pinky Acharya, Mona Vyas, Gunjan Solanki, Sweety Solanki, Pooja Gehlot, Kusum Gehlot, Khushi Bhati, Pooja, Rakhi, Tara Sankhla, Lalita Harsh and other workers were present in this event.

Sarjit Singh
Author: Sarjit Singh

Recent Posts