
श्री डाली बाई सेवा समिति द्वारा पोस्टर विमोचन, 21 अगस्त से फ्री सेवा…..
श्री डाली बाई सेवा समिति द्वारा पोस्टर विमोचन, 21 अगस्त से फ्री सेवा…..
बीकानेर, @MaruSangram। बीकानेर के सर्वोदय बस्ती में नरसिंह सागर तालाब स्थित बाबा रामदेव मंदिर में श्री डाली बाई सेवा समिति द्वारा पोस्टर विमोचन कार्यक्रम किया गया।
इस दौरान उपस्थित सदस्यों को बताया गया कि इस समिति के द्वारा रामदेवरा पैदल जाने वाले भक्तों के लिए श्री डाली बाई सेवा समिति के द्वारा नाश्ता, भोजन, ठंडा पानी, मेडिकल सुविधा सहित विश्राम करने की व्यवस्था की जाती है।

समिति के अध्यक्ष भवानी शंकर ने बताया कि समिति द्वारा बीकानेर से 80 किलोमीटर दूर नोखडा गांव से 2 किलोमीटर आगे यह सेवा 21 अगस्त से लगेंगी।
इस दौरान पूर्व सरपंच बाली देवी, पन्नालाल चंदन, डॉ रामलाल, शिव, प्रभुदयाल लूणा, राकेश हटीला, अशोक हटीला, पंकज हटीला, चंपालाल गोयल, निक्की, सुखदेव सिंह, गौरीशंकर काटिया, रामेश्वर, शिव लूणा , सुशील गोयल सहित मोहल्ले के अन्य सदस्य मौजूद रहें।
Poster release by Shri Dali Bai Seva Samiti, free service from 21st August…..
Poster release by Shri Dali Bai Seva Samiti, free service from 21st August…..
Bikaner, @MaruSangram. A poster release program was organized by Shri Dali Bai Seva Samiti at Baba Ramdev Temple located at Narsingh Sagar pond in Sarvodaya Basti of Bikaner.
During this, the members present were told that this committee makes arrangements for breakfast, food, cold water, medical facilities and rest for the devotees going to Ramdevra on foot.
Committee President Bhavani Shankar said that this service will be started by the committee from 21st August, 2 km ahead of Nokhda village, 80 km from Bikaner.
During this time, former Sarpanch Bali Devi, Pannalal Chandan, Dr. Ramlal, Shiv, Prabhudayal Luna, Rakesh Hatila, Ashok Hatila, Pankaj Hatila, Champalal Goyal, Nikki, Sukhdev Singh, Gaurishankar Katia, Rameshwar, Shiv Luna, Sushil Goyal and other members of the locality were present.

Author: Sarjit Singh
