
वर्धमान महावीर खुला वि वि कोटा में
सत्र जुलाई 2025 हेतु ऑनलाइन प्रवेश प्रारंभ
वर्धमान महावीर खुला वि वि कोटा में
सत्र जुलाई 2025 हेतु ऑनलाइन प्रवेश प्रारंभ…..
• आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक
• सत्रांत परीक्षा जून 2025 हेतु प्रवेश पत्र जारी होंगे
• विश्वविद्यालय में सेमेस्टर प्रणाली लागू
• महिला निशुल्क शिक्षा स्कीम के तहत राज्य सरकार द्वारा फीस का पुनर्भरण
• यूजीसी नियमानुसार एक साथ दो डिग्री करने की सुविधा
• प्रवेश लेते समय पाठ्यपुस्तकें नहीं लेने पर 15% छुट का प्रावधान
• डुप्लीकेट मार्कशीट, प्रोविजनल सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट हेतु ऑनलाइन सुविधा प्रारंभ
• डिप्लोमा इन लाइब्रेरी साइंस ऑनलाइन कोर्स प्रारंभ (DLISN)
• ऑनलाइन प्रवेश हेतु DEB ID अनिवार्य
वर्धमान महावीर खुला वि वि कोटा में प्रवेश सत्र जनवरी 2025 हेतु प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जुलाई
बीकानेर, @MaruSangram। विद्यार्थी ई मित्र अथवा अपने मोबाइल से घर बैठे बीए, बीएससी, बीकॉम, बी ए / बीएससी एडिशनल, एमए, एमकॉम, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा इत्यादि कार्यक्रमों में वि वि की वेबसाइट www.vmou.ac.in पर Online Services में उपलब्ध फ्रेश एडमिशन लिंक के माध्यम से ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म भर सकते हैं। प्रवेश फॉर्म भरने के उपरांत क्षेत्रिय केंद्र पर हार्ड कॉपी जमा करवाने की आवश्यकता नहीं है।
क्षेत्रीय केंद्र बीकानेर के निदेशक बलवान सिंह सैनी ने बताया कि जनवरी 2025 से नवीन प्रवेशित विद्यार्थियों पर राष्ट्रीय शिक्षा निति 2020 की अनुपालना में अधिकतर कार्यक्रमों में विश्वविद्यालय द्वारा सेमेस्टर आधारित परीक्षा लागू की गई है जिसमें त्रिवर्षीय स्नातक कार्यक्रम को निम्नानुसार पाठ्यक्रम संरचना को बांटा गया है :-
(1.) Ability Enhancement Computer Courses (योग्यता वृद्धि)
(2.) Skill Enhancement Course (कौशल वृद्धि)
(3.) Value added Course (मूल्य वर्धित)
(4.) Multidisciplinary Course (बहुविषयक पाठ्यक्रम)
ऐसे करें आवेदन :-
दूरस्थ शिक्षा में प्रवेश हेतु DEB ID अनिवार्य है।
विश्वविद्यालय में दूरस्थ शिक्षा में प्रवेश लेने के लिए नए नियमानुसार वेबसाइट WWW.DEB.UGC.AC.IN पर जाकर DEB आईडी बनानी होगी, जिसके लिए ABC ID का प्रयोग किया जाएगा, ABC ID बनाने के लिए WWW.ABC.GOV.IN वेबसाइट कर प्रयोग करें।
विश्वविद्यालय द्वारा बनाए ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन प्रवेश लिंक पर क्लिक करना होगा इससे पूर्व आवश्यक नियमों और अर्हता को ई विवरणिका के माध्यम से सुनिश्चित करने के उपरांत आगे बढ़ना होगा छात्र को ऑनलाइन आवेदन फार्म में अपनी DEB ID डालने पर आधार लिंक नाम मोबाइल नंबर लिंक ईमेल आदि स्वत: (Automatic) प्रदर्शित होने लगेगी सही पाठ्यक्रम एवं अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेज अपलोड करने के बाद छात्रों को ऑनलाइन शुल्क जमा करवाना होगा। सफलतापूर्वक आवेदन करने, सबमिट होने के बाद प्रिंट कॉपी जमा करवाने की आवश्यकता नहीं होगी।
DEB ID क्या है :-
डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो आईडी (DEB ID) एक विशिष्ट पहचान करता है यह उन विद्यार्थियों को दिया जाता है जो ऑनलाइन या दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम पाठ्यक्रम में दाखिला लेना चाहते हैं DEB ID विद्यार्थियों की शेक्षणिक रिकार्ड से जुड़ी होती है विद्यार्थी ABC ID का प्रयोग करके DEB आईडी जेनरेट कर सकता है |
NAD एवं ABC ID क्या है :-
वर्तमान में विद्यार्थियों को क्रेडिट बैंक में क्रेडिट को जमा करने हेतु ABC ID की आवश्यकता होगी ताकि भविष्य में क्रेडिट बैंक में क्रेडिट जमा हो सके एवं उसे Multiple Entry end Exit में सुविधा रहे एकेडमिक बैंक ऑफ़ क्रेडिटस (ABC) एक वर्चुअल / डिजिटल स्टोर हाउस है जिसमें व्यक्तिगत छात्रों द्वारा उनकी सीखने की यात्रा दौरान अर्जित क्रेडिट की जानकारी शामिल है नेशनल अकैडमी डिपॉजिटरी (NAD) जो एक ऑनलाइन मंच है जिसमें अकादमी संस्थाओं को अकादमी क्रेडिट को संग्रहित और सत्यापित का कार्य किया जा सकता हैं।
जिन विद्यार्थियों ने जुलाई 2024 सत्र में बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम एवं द्वितीय वर्ष, एमए, एमकॉम, एमएससी प्रीवियस में प्रवेश लिया था, उन्हें परीक्षा परिणाम का इंतज़ार किये बिना अगली कक्षा की फीस ऑनलाइन प्रोमोटी फॉर्म 31जुलाई 2025 तक ऑनलाइन भरना अनिवार्य है।
वर्धमान महावीर खुला वि वि कोटा, राजस्थान सरकार द्वारा स्थापित एवं यू जी सी नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त ओपन यूनिवर्सिटी है।
दूरस्थ शिक्षा परिषद् के नियमानुसार वि वि के सभी यूजी कोर्सेज में 30 अंक एवं पीजी कोर्सेज में 20 अंक की आन्तरिक गृह कार्य (सत्रांक) पद्दति लागू हैं।
विद्यार्थी किसी भी समस्या के समाधान हेतु क्षेत्रीय केंद्र बीकानेर कार्यालय समय प्रातः 10 बजे से 5 बजे के बीच मोबाइल 94140-24175 पर संपर्क कर सकते हैं।
बीकानेर संभाग के विद्यार्थी क्षेत्रिय केंद्र बीकानेर के ऑफिसियल टेलीग्राम चैनल rcbkr को ज्वाइन कर हर गतिविधि की जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकते हैं।
Vardhman Mahavir Open University Kota
Online admission for session July 2025 started
Vardhman Mahavir Open University Kota Online admission for session July 2025 started…..
- Last date for application is 31st July
- Admit cards will be issued for term-end examination June 2025
- Semester system implemented in the university
- Fee reimbursement by the state government under the Women Free Education Scheme
- Facility to pursue two degrees simultaneously as per UGC rules
- Provision of 15% discount on not taking textbooks at the time of admission
- Online facility started for duplicate marksheet, provisional certificate, migration certificate
- Diploma in Library Science online course started (DLISN)
- DEB ID mandatory for online admission
Last date for admission for session January 2025 in Vardhman Mahavir Open University Kota is 31st July
Bikaner, @MaruSangram. Students can fill the online admission form for BA, BSc, BCom, BA/BSc Additional, MA, MCom, Certificate, Diploma etc. programs from home through e-Mitra or their mobile through the Fresh Admission link available in Online Services on the university website www.vmou.ac.in. After filling the admission form, there is no need to submit the hard copy at the regional center.
Balwan Singh Saini, Director, Regional Center Bikaner, said that from January 2025, semester based examination has been implemented by the university in most of the programs in compliance with the National Education Policy 2020 on newly admitted students, in which the course structure of the three-year graduation program has been divided as follows:-
(1.) Ability Enhancement Computer Courses
(2.) Skill Enhancement Course
(3.) Value added Course
(4.) Multidisciplinary Course
How to apply:-
DEB ID is mandatory for admission in distance education.
To take admission in distance education in the university, as per the new rules, DEB ID will have to be created by visiting the website WWW.DEB.UGC.AC.IN, for which ABC ID will be used. To create ABC ID, use the website WWW.ABC.GOV.IN.
Go to the online portal created by the university and click on the online admission link. Before this, after ensuring the necessary rules and eligibility through e-brochure, the student will have to proceed. On entering his DEB ID in the online application form, Aadhaar link, name, mobile number, link, email etc. will be displayed automatically. After uploading the correct course and other necessary information and documents, the students will have to deposit the fee online. After successfully applying and submitting, there will be no need to submit a print copy.
What is DEB ID: – Distance Education Bureau ID (DEB ID) is a unique identification. It is given to those students who want to enroll in online or distance education program courses. DEB ID is linked to the academic record of the students. The student can generate DEB ID using ABC ID.
What is NAD and ABC ID: –
At present, students will need ABC ID to deposit credits in the credit bank so that in future credits can be deposited in the credit bank and it can be facilitated in Multiple Entry and Exit. Academic Bank of Credits (ABC) is a virtual / digital store house containing information about credits earned by individual students during their learning journey. National Academy Depository (NAD) is an online platform in which academic institutions can store and verify academic credits.
Students who took admission in BA, BSc, BCom 1st and 2nd Year, MA, MCom, MSc Previous in July 2024 session, are required to fill the next class fee online promotional form by 31st July 2025 without waiting for the exam result.
Vardhman Mahavir Open University Kota is an open university established by the Government of Rajasthan and recognized by UGC New Delhi.
As per the rules of Distance Education Council, internal homework (session marks) system of 30 marks is applicable in all UG courses of the university and 20 marks in PG courses.
For solution of any problem, students can contact Regional Center Bikaner office on mobile number 94140-24175 between 10 am to 5 pm.
Students of Bikaner division can join the official Telegram channel rcbkr of Regional Center Bikaner and get information about every activity on their mobile.

Author: Sarjit Singh
