September 13, 2025 7:49 am

बिना किसी व्यवधान के सफलता पूर्वक मतदान संपन्न, रेल कर्मचारियों ने मतदान के प्रति रूचि दिखाई…..

Sarjit Singh

Sarjit Singh

बिना किसी व्यवधान के सफलतापूर्वक मतदान संपन्न, रेल कर्मचारियों ने मतदान के प्रति रूचि दिखाई

बिना किसी व्यवधान के सफलतापूर्वक मतदान संपन्न, रेल कर्मचारियों ने मतदान के प्रति रूचि दिखाई…..

बीकानेर, @MaruSangram। रेलवे में कर्मचारी यूनियनों को मान्यता प्रदान करने हेतु तीन दिनाें तक गुप्त मतदान हुए हैं।

परिणाम 12 दिसम्बर काे आएंगे। मंडल में बनाए गए पोलिंग बूथों पर आरपीएफ जवानों तथा सीसीटीवी की निगरानी में बिना किसी व्यवधान के सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराया गया है।

किसी भी पोलिंग बूथ से अप्रिय घटना की कोई जानकारी प्राप्त नही हुई। शुक्रवार को शेष बचे रनिंग स्टाफ के लिए बूथों पर मतदान कराया गया। तीन दिनों के मतदान में उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल में रेल कर्मचारियों ने मतदान के प्रति रूचि दिखाई।

इस चुनाव प्रक्रिया में उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉईज यूनियन, उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ (यूपीआरएमएस) सहित चार यूनियन हिस्सा ले रही है।
अजय कुमार त्रिपाठी, विनय झा, हनुमान प्रसाद, द्वारका प्रसाद, मोहन बुनकर, महिपाल, प्रवीण, नारायण चौधरी, जितेंद्र व्यास, यशपाल, शिव खंडेलवाल, राजेंद्र पांडे, हंसराज, डी सिंह, सुनील शादी, रवि शुक्ला, शैलेन्द्र सहित अनेक मतदान काे लेकर दिनभर सक्रिय रहे।

Successful voting without any interruption, railway employees showed interest in voting

Successful voting without any interruption, railway employees showed interest in voting…..

Bikaner, @MaruSangram. Secret voting was conducted for three days to recognize employee unions in the railways.

The results will come on December 12. Voting was conducted successfully without any interruption at the polling booths set up in the division under the supervision of RPF jawans and CCTV.

No information of any untoward incident was received from any polling booth. On Friday, voting was conducted at the booths for the remaining running staff. In the three days of voting, railway employees in the Bikaner division of North-Western Railway showed interest in voting.

Four unions including North Western Railway Employees Union, North Western Railway Employees Union, North Western Railway Mazdoor Sangh (UPRMs) are participating in this election process. Ajay Kumar Tripathi, Vinay Jha, Hanuman Prasad, Dwarka Prasad, Mohan Weaver, Mahipal, Praveen, Narayan Chaudhary, Jitendra Vyas, Yashpal, Shiv Khandelwal, Rajendra Pandey, Hansraj, D Singh, Sunil Shadi, Ravi Shukla, Shailendra and many others were active throughout the day regarding the voting.

Sarjit Singh
Author: Sarjit Singh

Recent Posts