January 12, 2026 10:48 am

बीकानेर: तानों से परेशान होकर भाइयों ने की थी बहन-बहनोई की ऑनर किलिंग, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार….

Sarjit Singh

Sarjit Singh

तानों से परेशान

बीकानेर: तानों से परेशान होकर भाइयों ने की थी बहन-बहनोई की ऑनर किलिंग, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार….

बीकानेर, @MaruSangram। समाज के तानों से परेशान होकर दो भाईयों ने अपने ही बहन-बहनोई की हत्या जैसा खौफनाक कदम उठा लिया। के मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है। तानों से परेशान होकर भाईयों ने ही लाली व हेतराम नायक की हत्या कर ऑनर किलिंग को अंजाम दिया था।

पुलिस ने इस हत्याकांड में खुलासा करते दो आरोपियों मूलाराम पुत्र दुलाराम नायक निवासी लाखनसर व केशुराम पुत्र रेवंतराम नायक निवासी कागासर,लूणकरणसर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने इससे पहले मामले में आरोपी मृतका लाली के भाई मनोज पुत्र मोतीराम नायक निवासी लिखमादेसर को गिरफ्तार कर चुकी है। थानाधिकारी इंद्रकुमार ने बताया कि लाली नायक निवासी लिखमादेसर अपने प्रेमी हेतराम पुत्र भंवरलाल नायक निवासी बाना के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी।

तानों से परेशान होकर की ऑनर किलिंग

श्रीं डूंगरगढ़ थानाधिकारी इंद्रकुमार ने बताया कि आरोपी मनोज को एक शादी कार्यक्रम में उसके किसी परिचित ने उसकी बहन लाली के चरित्र को लेकर ताना मारा था। अपनी बहन के चरित्र पर उठ रहे सवालों से गुस्सा होकर मनोज ने मूलाराम व केशुराम के साथ मिलकर लाली व हेतराम की हत्या करने की साजिश रची।

थानाधिकारी ने बताया कि योजना के तहत आरोपी मनोज ने अपनी बहन लाली व हेतराम के साथ नजदीकियां बढ़ानी शुरू की। इसके बाद गत 8 मार्च को शिवरात्रि की शाम को तोलियासर के पास सड़क पर लाली व हेतराम की तीनों आरोपियों ने मिलकर हत्या कर दी।

पहले पिलाई शराब फिर कर दी हत्या

श्री डूंगरगढ़ थानाधिकारी इंद्रकुमार ने बताया कि 8 मार्च को आरोपी मनोज हेतराम व लाली को अपने गांव लिखमादेसर ले जाने के लिए बाईक लेकर श्रीडूंगरगढ़ पहुंचा।

रास्ते मे साजिश के तहत आरोपी मनोज ने हेतराम को शराब पिलाई। योजना के तहत आरोपी मूलाराम व केशुराम पहले से तोलियासर के पास मौजूद थे। इसके बाद तोलियासर के पास तीनो आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से हेतराम व लाली की हत्या करके ऑनर किलिंग की वारदात को अंजाम दिया।

दुर्घटना का रूप देने का किया था प्रयास

थानाधिकारी इंद्रकुमार ने बताया कि गत 8 मार्च की शाम को हेतराम का शव तोलियासर के पास सड़क पर पड़ा मिला था। उसके पास बाईक क्षतिग्रस्त पड़ी हुई थी। इसके बाद 12 मार्च को उसी स्थान पर हेतराम की पत्नी लाली का शव सड़क से करीब 20 फिट दूर पड़ा मिला था।

थानाधिकारी इंद्रकुमार ने बताया कि आरोपी ने हेतराम की हत्या को सड़क दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया था।

लेकिन घटना स्थल पर पहुंचे तो मौके पर क्षतिग्रस्त बाईक का स्टैंड लगा हुआ, हेलमेट तोड़ा हुआ और वाइजर टूटा हुआ देखकर हत्या का संदेह हुआ। इसके बाद मिले लाली के शव के पास के पड़े मिली दवा की पर्ची व लोहे की रॉड देखकर शक ओर गहरा हो गया। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर मिले सबूतों की कडी से कडी मिलाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करके ऑनर किलिंग का पर्दाफाश किया।

Sarjit Singh
Author: Sarjit Singh

Recent Posts