August 24, 2025 11:18 pm

भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात युवा मोर्चा की नवमतदाता अभियान की बैठक आयोजित….

Sarjit Singh

Sarjit Singh

भारतीय जनता पार्टी

भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात युवा मोर्चा की नवमतदाता अभियान की बैठक आयोजित….

बीकानेर, @MaruSangram। भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात युवा मोर्चा की नवमतदाता अभियान की बैठक जिला अध्यक्ष जसराज सिंवर की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक में युवा मोर्चा के जिला प्रभारी विपिन सुथार का कार्यकर्ताओं द्वारा माला और पार्टी के दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया साथ ही बैठक में देहात जिला महामंत्री श्याम सुंदर पंचारिया, बीकानेर शहर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष वेदव्यास, प्रदेश कार्य समिति सदस्य युवा मोर्चा भवानी पाइवाल, जिला उपाध्यक्ष सतपाल नायक आदि बैठक में मौजूद रहे।

जिला अध्यक्ष जसराज सिंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि संपूर्ण जिले में प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर नव मतदाता अभियान सम्मेलन तथा सूची में नए नाम जुड़ने को लेकर बैठका आयोजन किया गया है।

बैठक में स्वागत भाषण जिला महामंत्री श्याम सुंदर पंचारिया ने बताया कि युवा मोर्चा का यह नवमतदाता अभियान आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए शुरू किया गया है इसमें सभी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अपने-अपने मंडलों में नवमतदाता अभियान के तहत प्रथम वोट लगने वाले युवाओं का नाम जोड़ने का कार्य करे।

युवा मोर्चा नव मतदाता अभियान जिला प्रभारी विपिन सुथार ने बताया कि सभी युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अपने-अपने मंडलों पर ज्यादा से ज्यादा नाम जुड़वाने के लिए युवाओं को प्रेरित करें वही जिले भर में युवा मोर्चा द्वारा नवमतदाता सम्मेलन का आयोजन करें।

युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जसराज सिंवर ने कहा कि युवा मोर्चा नव मतदाता अभियान के तहत सभी मंडलों के अध्यक्षों मंडलों के संयोजकों की नियुक्ति कर दी गई है। सभी संयोजको व सह संयोजकों से आग्रह किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यकर्ताओं का नाम जुड़वाने के लिए उन्हें प्रेरित करें और ज्यादा से ज्यादा नाम जुड़वा कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने का काम करें ताकि तीसरी बार 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर सरकार बनाएंगे जिसमे युवा मोर्चा कार्यकर्ता का पूर्ण योगदान हो।

बैठक में मंडल अध्यक्ष विकाश गोदारा, जिला सह सयोजक पंकज पीपलवा, जिला सयोजक, मदन कूकना, विकाश विश्नोई, मंडल अध्यक्ष रामचंद्र दैया, अमित शर्मा, मनोज गुर्जर, मनीष गोस्वामी, मनमोहन सिंह, अनमोल सारस्वत, सूर्यवीर सिंह, चैन सिंह राजपुरोहित, श्याम सुन्दर कावनी, सुरजीत सिंह, प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।

Recent Posts