October 8, 2025 4:13 pm

आकार ले रही यज्ञशाला, सैकड़ों विद्युत खम्भों से रोशन हुआ पांडाल, पुष्प व फूलों के लिए बन रही नर्सरी…..

Sarjit Singh

Sarjit Singh

आकार ले रही यज्ञशाला, सैकड़ों विद्युत खम्भों से रोशन हुआ पांडाल, पुष्प व फूलों के लिए बन रही नर्सरी…..

बीकानेर, @MaruSangramNews। रामझरोखा कैलाशधाम आश्रम, श्री सियाराम गौशाला गंगाशहर भीनासर गोचर भूमि सुजानदेसर बीकानेर में 19 से 27 नवम्बर 2023 तक पद्मविभूषित तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरू श्रीरामभद्राचार्यजी महाराज के मुखारविंद से श्रीराम कथा एवं 108 कुण्डीय श्रीरामचरित मानस महायज्ञ का आयोजन होने जा रहा है। रामझरोखा कैलाशधाम के पीठाधीश्वर श्रीसरजूदासजी महाराज ने बताया कि आयोजन से पूर्व 18 नवम्बर को विराट कलश यात्रा निकाली जाएगी।

इस दिव्य आयोजन में पूरे देश से अनेक पूजनीय दुर्लभ दर्शनीय, त्यागी, तपस्वी संत सभी अखाड़ों से संत-महात्माओं का सान्निध्य रहेगा।

श्री रामकथा एवं महायज्ञ आयोजन समिति के सचिव श्रीभगवान अग्रवाल व कोषाध्यक्ष विनोद जोशी ने बताया कि वर्तमान में सियाराम नगर में यज्ञ मण्डप अपना आकार ले रहा है तथा पानी-बिजली व अन्य जरूरी काम भी करवाये जा रहे हैं। बिजली के लगभग 100 पोल लगाकर पूरे इलाके को बिजली से रोशन कर दिया गया है।

आने वाले दिनों में यहां नर्सरी भी तैयार कर दी जायेगा ताकि कथा एवं साधु संतों के पूजन के काम में आने वाले फूल ताजा ही उपलब्ध हो सके। कथा स्थल हेतु डोम का निर्माण भी प्रगति पर है।

आयोजन के प्रचार-प्रसार में रेखा अग्रवाल के साथ संगीता, सरोज, नीलम, चन्द्रेश, पवन, नीरज, कुमुद, माधवी, राहुल, केशव, श्रीकांत आदि घर-घर जाकर लोगों को कथा में आने के लिये पीले चावल देकर आमंत्रित कर रहे हैं।

आयोजन से जुडऩे के लिए आश्रम नम्बर 6377459799 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Sarjit Singh
Author: Sarjit Singh

Recent Posts