January 15, 2026 11:44 pm

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंबर 4 के प्रथम व ऊपरी तल के निर्माण हेतु विधायक कोष से 1 करोड़ के भवन निर्माण…..

Sarjit Singh

Sarjit Singh

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंबर 4 के प्रथम व ऊपरी तल के निर्माण हेतु विधायक कोष से 1 करोड़ के भवन निर्माण…..

बीकानेर, @MaruSangram। बीकानेर सहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विवेक नगर नंबर 4 के प्रथम व ऊपरी तल के निर्माण हेतु विधायक कोष से 1 करोड़ के भवन निर्माण का शिलान्यास विधायक सिद्धि कुमारी द्वारा आज दिनाक 4 अक्टूबर को किया गया।

बुधवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विवेक नगर नंबर 4 के प्रथम व ऊपरी तल के निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी द्वारा किया गया।

एक करोड़ की लागत से उक्त डिस्पेंसरी नंबर 4 में निर्माण कार्य होगा शिलान्यास कार्यक्रम में cmho डॉ. अबरार पंवार, पार्षद लक्ष्मी कंवर हाडला, श्याम सिंह हाडला, डॉ मोहमंद जिब्रान, श्रवण कुमार वर्मा, इदरीश अहमद, पार्षद मोहम्मद रफीक, अनूप गहलोत यूनस अली शहज़ाद भुट्टो सलावत खान, एडवोकेट अजय पुरोहित, सुशील यादव, डॉ. जुनैद अहमद, गिरीश दूबे, रामलाल कुमावत, मनोज गोयल, तपन व्यास, सोनू गोदारा, सुनील स्वामी, युवराज सिंह शामिल रहे।

शुश्री सिद्धि कुमारी विधायक ने कहा की उक्त डिस्पेंसरी शहर की आदर्श डिस्पेंसरी होगी जरूरत पड़ने पर सेहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रयास करूँगी cmho डॉ अबरार पंवार ने बताया की इस डिस्पेंसरी का कार्य हमेशा प्रथम रहा है।

डॉ जिब्रान ने मांग रखी की बिल्डिंग पर सोलर प्लांट, cbc मशीन, xray मशीन की आवश्यकता है श्रवन कुमार वर्मा ने बताया की पूर्व में भामाशाह द्वारा 18 लाख का कार्य करवाया गया था।

श्याम सिंह हाडला ने बताया की इस डिस्पेंसरी में पूर्व में भी विधायिका द्वारा 10 लाख का कार्य करवाया गया था मंच संचालन सुनील सेन द्वारा किया गया।

Sarjit Singh
Author: Sarjit Singh

Recent Posts