January 15, 2026 10:47 pm

केंद्रीय दल ने जाना “माँ” एप व एनीमिया मुक्त बीकानेर नवाचार का जमीनी हाल, देखें विडियो….

Sarjit Singh

Sarjit Singh

केंद्रीय दल ने जाना “माँ” एप व एनीमिया मुक्त बीकानेर नवाचार का जमीनी हाल, देखें विडियो….

स्पॉट अध्ययन के आधार पर बीकानेर को मिल सकता है राष्ट्रीय ई-गवर्नेस अवार्ड

बीकानेर, @MaruSangram। बीकानेर में जिला स्तर पर हुए नवाचार मिशन अगेंस्ट एनीमिया “मां” ऐप एवं उसके द्वारा एनीमिया मुक्त बीकानेर अभियान राष्ट्रीय स्तर के ई गवर्नेंस अवार्ड के लिए शॉर्टलिस्ट हुआ है।

नवाचार का स्पॉट अध्ययन व सत्यापन करने भारत सरकार द्वारा नामित दो अधिकारियों का दल बीकानेर के तीन दिवसीय भ्रमण पर मंगलवार को बीकानेर पहुंचा। दल में शामिल सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के उप निदेशक प्रशासन, दीपक नेगी तथा श्रम मंत्रालय के अवर सचिव विक्रम सिंह नेगी द्वारा जिले के शहरी-ग्रामीण क्षेत्रों में मां ऐप व एनीमिया मुक्त बीकानेर नवाचार की प्रक्रिया तथा जमीनी हाल पर स्पॉट अध्ययन किया जाएगा।

इस रिपोर्ट के आधार पर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल द्वारा शुरू किए गए नवाचार “मां” ऐप को राष्ट्रीय स्तर का ई गवर्नेंस अवार्ड मिल सकता है।

सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद अबरार पवार ने बताया कि जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल द्वारा जिला स्तर पर प्रारंभ किए गए नवाचार के अंतर्गत एनआईसी द्वारा मां यानी कि मिशन अगेंस्ट एनीमिया मोबाइल एप डेवलप किया गया है जिसमें जिले की प्रत्येक किशोरी व महिला की हिमोग्लोबिन जांच कर रिपोर्ट ऑनलाइन अपडेट की जाती है। ऐप के माध्यम से पूरे जिले का डाटा सारगर्भित रूप से डैशबोर्ड पर उपलब्ध हो जाता है जिससे कोई भी व्यक्ति जिले में सामान्य, मध्यम एनीमिक व गंभीर एनीमिक बालिकाओं-महिलाओं की सूचना एक क्लिक पर देख सकता है और तदनुसार प्रशासनिक कार्यवाही कर सकता है ताकि एनीमिक व्यक्ति को एनीमिया से मुक्त करवाया जा सके।

जांच में एनीमिक पाई जाने वाली किशोरियों व महिलाओं को खानपान संबंधी सलाह दी जाती है। आवश्यकतानुसार आईएफए गोली, आयरन सुक्रोज इंजेक्शन अथवा ब्लड ट्रांसफ्यूजन की व्यवस्था की जाती है।

उदासर व पेमासर में देखा एनीमिया जांच शिविर
केंद्रीय दल द्वारा मंगलवार को उदासर तथा पेमासर स्वास्थ्य कल्याण केंद्रों एवं विद्यालयों का निरीक्षण किया गया।

अस्पताल में उन्होंने दी जा रही सेवाओं, नि:शुल्क दवा, नि:शुल्क जांच, बायो मेडिकल वेस्ट सहित स्वास्थ्य के अधिकार संबंधी पड़ताल की।

विद्यालयों में जारी हिमोग्लोबिन जांच शिविर का निरीक्षण करते हुए दल द्वारा जांच की प्रक्रिया, मोबाइल ऐप में इंद्राज तथा डाटा संधारण को करीब से देखा गया।

उन्होंने उपस्थित एनएम व अन्य कार्मिकों तथा लाभार्थी बालिकाओं से वार्ता कर नवाचार अभियान के बारे में सूचना जुटाई।

इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद अबरार पवार, डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ. योगेंद्र तनेजा, डीपीएम सुशील कुमार, ब्लॉक सीएमओ डॉ सुनील हर्ष, एनआईसी के अधिकारी संकल्प शर्मा, सीएचओ हिमांशु गोम्बर, मंजू कंवर, एएनएम परमजीत कौर व संतोष देवी मौजूद रहे। दल द्वारा बुधवार को खाजूवाला ब्लॉक का भ्रमण किया जाएगा।

Sarjit Singh
Author: Sarjit Singh

Recent Posts