October 8, 2025 1:15 am

रोटरी क्लब रॉयल्स द्वारा आमजन हेतु साल के सातवें जल मंदिर का हुआ लोकार्पण, मोहल्लेवासियों ने की सराहना….

Jitu Kumar

Jitu Kumar

रोटरी क्लब रॉयल्स द्वारा आमजन हेतु साल के सातवें जल मंदिर का हुआ लोकार्पण, मोहल्लेवासियों ने की सराहना….

बीकानेर, @MaruSangram। स्थायी सेवा को संकल्पित टीम रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स द्वारा आमजन की सुविधार्थ बीकानेर में बनवाये इस साल के सातवें जल मंदिर का लोकार्पण आज किया गया।

मुक्ता प्रसाद नगर सेक्टर 7 स्थित होली पार्क में टीम रॉयल्स एवम क्षेत्रवासियों के सहयोग से आमजन की सुविधार्थ एक भव्य जल मंदिर का निर्माण करवाया गया।

इस जलमन्दिर मे लगे वाटर कूलर का सहयोग विमला देवी द्वारा अपने परिवारजन की पुण्य स्मृति में किया गया।

आज आयोजित हुए भव्य कार्यक्रम में क्लब सचिव रोटे राजीव माथुर, वाटर कूलर दानदाता विमला देवी शर्मा, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष चेतना चौधरी, समाजसेवी रोटेरियन अश्वनी मिड्ढा द्वारा विशाल जल मंदिर का लोकार्पण किया गया।

पार्क समिति के नरेश मूलचंदानी, शिव कुमार गहलोत आदि ने टीम रॉयल्स ने इस पार्क के विकास हेतु प्रेरणास्पद भित्तिचित्रों के सह्ययोग की मांग रखी, जिस पर क्लब सचिव ने तुरंत इसे पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया।

पार्क में आयोजित भव्य स्वागत
कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों ने रोटरी रॉयल्स साथियों का भव्य स्वागत किया एवम इस पुण्य प्रकल्प हेतु आभार व्यक्त किया।

क्लब परिवार से कार्यक्रम में आज रोटे राजीव माथुर, रोटे पंकज पारीक, रोटे श्रवण सैनी, रोटे संजय गेरा, रोटे डॉ विशाल गौड़, रोटे डॉ अशौक डाँगी, रोटे जगदीप सिंह ओबेरॉय, रोटे राजेश खत्री, रोटे अश्वनी मिड्ढा, रोटे राजेश बावेजा आदि ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करवाई।

कार्यक्रम में मंच संचालन सुप्रसिद्ध भक्ति चैनल के वक्ता सुशील कौशिक द्वारा किया गया।

स्नेह, सौहार्द एवम सह्ययोग के साथ क्लब के सेवा कार्य यूँ ही गतियमान रहें यही कामना है।

The seventh water temple of the year was inaugurated by the Rotary Club Royals for the general public, the residents of the locality praised….

Bikaner, @MaruSangram. The seventh water temple of this year, built in Bikaner for the convenience of the common man by the Rotary Club Bikaner Royals, committed to permanent service, was inaugurated today.

A grand water temple was constructed in Holi Park located in Mukta Prasad Nagar Sector 7 with the help of Team Royals and residents of the area for the convenience of the common people.

The water cooler installed in this water temple was supported by Vimla Devi in ​​the holy memory of her family members.

The huge water temple was inaugurated by club secretary Rote Rajeev Mathur, water cooler donor Vimla Devi Sharma, municipal leader of opposition Chetna Chowdhary, social worker Rotarian Ashwani Middha in a grand program organized today.

Naresh Moolchandani, Shiv Kumar Gehlot etc. of the park committee, Team Royals demanded the cooperation of inspirational graffiti for the development of this park, on which the club secretary assured to complete it immediately.

grand welcome in the park
In the program, the people of the area gave a grand welcome to the Rotary Royals colleagues and expressed their gratitude for this pious project.

Rote Rajeev Mathur, Rote Pankaj Pareek, Rote Shravan Saini, Rote Sanjay Gera, Rote Dr. Vishal Gaur, Rote Dr. Ashok Dangi, Rote Jagdeep Singh Oberoi, Rote Rajesh Khatri, Rote Ashwani Middha, Rote Rajesh Baweja etc participated in the program from the club family. Registered a dignified presence.

The stage operation in the program was done by well-known Bhakti channel’s speaker Sushil Kaushik.

With affection, harmony and co-operation, it is my wish that the service work of the club should continue to be dynamic.

Jitu Kumar
Author: Jitu Kumar

Recent Posts