
इन स्थानों पर मंगलवार को होगा महंगाई राहत कैंप का आयोजन, पढ़ें पुरी खबर….
बीकानेर, @MaruSangram। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत मंगलवार को बीकानेर नगरीय क्षेत्र में वार्ड नंबर 1, 2 तथा 67 और 68 में शिविर होंगे। वार्ड 1 का शिविर बंगला नगर के वेयरहाउस गोदाम के पीछे स्थित पार्षद सेवा केंद्र में, वार्ड 2 का शिविर राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी भवन में, वार्ड 67 का नगर निगम के भंडार कार्यालय तथा वार्ड 68 का शिविर महिला मंडल बालिका माध्यमिक विद्यालय में होगा।
इसी श्रृंखला में नगर पालिका श्रीडूंगरगढ़ के वार्ड 3 स्थित हनुमान भवन, खाजूवाला के वार्ड 1 स्थित तेरापंथ भवन, देशनोक के वार्ड 1 के नेहरू बस्ती स्थित सामुदायिक भवन, नोखा के वार्ड 1 के मालू चौक स्थित भूरा गेस्ट हाउस में शिविर का आयोजन होगा।
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत दूसरे दिन बीकानेर के कालासर और कोलासर, लूणकरणसर के कांकड़वाला, श्रीडूंगरगढ़ के दुलचासर और बेनीसर, कोलायत के देवड़ा की ढाणी और शिंभू का बुर्ज, नोखा के सलूंडीया और धरनोक, बज्जू के बीकमपुर, पूगल के भानीपुरा, छत्तरगढ़ के मोतीगढ़ तथा खाजूवाला के 5 केवाईडी में यह शिविर होगा।
इन सभी शिविरों के साथ महंगाई राहत कैंप भी लगाए जाएंगे।
Inflation relief camps will be organized at these places on Tuesday, read full news….
Bikaner, @MaruSangram. Camps will be held in ward number 1, 2 and 67 and 68 in Bikaner urban area on Tuesday under the campaign with the cities. Ward 1’s camp will be held at Councilor Service Center located behind Warehouse Godown of Bangla Nagar, Ward 2’s camp at Rajasthani Bhasha Sahitya Evam Sanskriti Academy building, Ward 67’s Municipal Corporation’s Store Office and Ward 68’s camp at Mahila Mandal Girls’ Secondary School. .
In this series, camp will be organized at Hanuman Bhawan, Ward 3 of Sridungargarh Municipality, Terapanth Bhawan, Ward 1, Khajuwala, Community Hall, Nehru Basti, Ward 1, Deshnok, Bhura Guest House, Malu Chowk, Ward 1, Nokha.
On the second day, Kalasar and Kolasar of Bikaner, Kankadwala of Lunkaransar, Dulchasar and Benisar of Sridungargarh, Deora ki Dhani and Shimbhu ka Burj of Kolayat, Salundia and Dharanok of Nokha, Bikampur of Bajju, Bhanipura of Pugal, Chattargarh were covered on the second day. This camp will be held in 5 KYD of Motigarh and Khajuwala.
Inflation relief camps will also be organized along with all these camps.
