January 15, 2026 11:00 am

इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना
तीन लाख 18 हजार के चैक किए वितरित…..

Jitu Kumar

Jitu Kumar

इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना
तीन लाख 18 हजार के चैक किए वितरित

बीकानेर, @Marusangr। राजस्थान राज्य अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के प्रति जागरूकता के लिए रविवार को मुरलीमनोहर मैदान के पास ग्रामोदय विकास संस्थान में शिविर आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कन्हैया लाल कल्ला राज्य अनुसूचित जाति जनजाति वित्त आयोग सदस्य सांगीलाल वर्मा और श्रीकृष्ण व्यास ने की।

सहायक परियोजना प्रबन्धक डॉ. अरविंद आचार्य ने इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में बताया। शिविर के दौरान त्रिलोकी कल्ला बतौर अतिथि मौजूद रहे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल. डी. पंवार और खादी ग्रामोद्योग के शिशुपाल सिंह ने योजना अंतर्गत 13 लाभार्थियों को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की। साथ ही दो लाख अड़तीस हजार रुपये एवं अस्सी हजार रुपये के दो ऋण पत्र चेक लाभार्थियों को जारी किए गए। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा ई-मित्र की व्यवस्था शिविर में आवेदन भरने हेतु की गई । शिविर में सुरेंद्र शेखावत, राजकुमार भोजक, झंवरलाल मेघवाल एवं चन्द्रशेखर चावरिया उपस्थित रहे।

Jitu Kumar
Author: Jitu Kumar

Recent Posts