October 8, 2025 1:15 am

महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में तेजा सत्य शौर्य समिति ने भेंट किया कंप्यूटर…..

Sarjit Singh

Sarjit Singh

महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में तेजा सत्य शौर्य समिति ने भेंट किया कंप्यूटर

महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में तेजा सत्य शौर्य समिति ने भेंट किया कंप्यूटर…..

बीकानेर, @MaruSangram। शिक्षा के क्षेत्र में तकनीकी सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल के तहत, तेजा सत्य शौर्य समिति ने महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल, केसर देसर जाटान को ₹70,000 मूल्य का कंप्यूटर सेट भेंट किया। यह योगदान न केवल विद्यालय के शैक्षिक संसाधनों में वृद्धि करेगा, बल्कि विद्यार्थियों के लिए डिजिटल शिक्षा का नया द्वार भी खोलेगा। शाला प्रबंधक रेनू गिल ने इस तकनीकी सहयोग के लिए तेजा सत्य शौर्य समिति का आभार व्यक्त किया है।

विद्यालय प्रशासन ने समिति की इस पहल के लिए गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि यह दान शिक्षा के क्षेत्र में सामुदायिक सहयोग का उत्कृष्ट उदाहरण है। प्रधानाचार्य रेनू गिल ने कहा कि आज के युग में डिजिटल माध्यमों के बिना शिक्षा अधूरी है, और ऐसे प्रयास ग्रामीण विद्यार्थियों को तकनीकी दुनिया से जोड़ने में मददगार साबित होंगे।

विद्यालय परिवार की ओर से जारी बयान में कहा गया, “तेजा सत्य शौर्य समिति का यह योगदान हमारे विद्यार्थियों के भविष्य को नई दिशा देगा। यह केवल एक उपकरण का दान नहीं, बल्कि शिक्षा को सशक्त करने की भावना का प्रतीक है।”

समिति के प्रतिनिधियों ने भी इस अवसर पर कहा कि ग्रामीण अंचलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और तकनीकी सुविधाएं पहुंचाना आज की आवश्यकता है। उनका मानना है कि जब समाज के सभी वर्ग शिक्षा के विकास में भागीदार बनेंगे, तभी देश ज्ञान-सम्पन्न और आत्मनिर्भर बनेगा।

विद्यालय प्रबंधन ने इस सहयोग को प्रेरक बताते हुए उम्मीद जताई कि इस तरह की पहलें अन्य सामाजिक संगठनों को भी शिक्षा क्षेत्र में योगदान के लिए प्रेरित करेंगी।

Teja Satya Shaurya Samiti donated a computer to Mahatma Gandhi English Medium School

Teja Satya Shaurya Samiti donated a computer to Mahatma Gandhi English Medium School…

Bikaner, @MaruSangram. In an inspiring initiative towards technological empowerment in education, the Teja Satya Shaurya Samiti donated a computer set worth ₹70,000 to Mahatma Gandhi English Medium School, Kesar Desar Jatan. This contribution will not only enhance the school’s educational resources but also open new doors to digital education for students. School Manager Renu Gill expressed her gratitude to the Teja Satya Shaurya Samiti for this technological support.

The school administration expressed deep gratitude for the committee’s initiative and said that this donation is an excellent example of community cooperation in the field of education. Principal Renu Gill said that in today’s age, education is incomplete without digital media, and such efforts will prove helpful in connecting rural students to the world of technology.

A statement issued by the school family said, “This contribution from the Teja Satya Shaurya Samiti will give a new direction to the future of our students. This is not just a donation of equipment, but a symbol of the spirit of empowering education.”

Representatives of the committee also said on this occasion that providing quality education and technical facilities in rural areas is a necessity today. They believe that only when all sections of society participate in the development of education will the country become knowledge-rich and self-reliant.

The school management described this collaboration as inspiring and expressed hope that such initiatives will inspire other social organizations to contribute to the field of education.

Sarjit Singh
Author: Sarjit Singh

Recent Posts