

बाल सुरक्षा संकल्प जागरूकता अभियान : गुडटच-बैठ टच, बाल श्रम, बाल भिक्षावृति, बाल विवाह, बाल नशा, पोक्सो अधिनियम के बारे में जानकारी दीं
बाल सुरक्षा संकल्प जागरूकता अभियान : गुडटच-बैठ टच, बाल श्रम, बाल भिक्षावृति, बाल विवाह, बाल नशा, पोक्सो अधिनियम के बारे में जानकारी दीं…..
बीकानेर, @MaruSangram। जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग बीकानेर एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों में बाल अधिकारों की जागरूकता के क्रम में श्रीकोलायत के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बाल सुरक्षा संकल्प जागरूकता अभियान शनिवार को आयोजित किया गया।
जिसके तहत बालक-बालिकाओं को गुडटच-बैठ टच, बाल श्रम, बाल भिक्षावृति, बाल विवाह, बाल नशा, पोक्सो अधिनियम के बारे में जानकारी दी गई।
जुगल किशोर व्यास, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति बीकानेर के द्वारा बाल श्रम, बाल भिक्षावृति, बाल विवाह, बाल नशा के दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए गुडटच-बैठ टच, व पोक्सो अधिनियम के बारें में जानकारी दी।
जन्मेजय व्यास, सदस्य बाल कल्याण समिति बीकानेर के द्वारा बाल विवाह दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी एवं बाल विवाह न होने व न करने कि शपथ दिलाई।
अरविन्द सिंह सेगर, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड बीकानेर द्वारा किशोर न्याय अधिनियम व पोक्सो अधिनियम के बारे में जानकारी दी।
प्रवेश आचार्य, जिला समन्वयक चाईल्ड हेल्प लाईन बीकानेर के द्वारा चाईल्ड हेल्प लाईन 1098 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि टोल फ्री नम्बर 1098 बाल हित, सुरक्षा के लिए 24×7 उपलब्ध है।
कार्यक्रम के मंच संचालन सरिता राठौड ने किया। कार्यक्रम के सफल संपादन में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीकोलायत के प्रधानाचार्य निना भारद्वाज एवं समस्त स्टाफ द्वारा शपथ पत्र भरवाये एवं हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया साथ ही बाल अधिकारिता विभाग जिला बाल संरक्षण इकाई बीकानेर कार्यालय के रिया सैन, कनिष्ठ सहायक, मोहित मेहरा एवं चाईल्ड हेल्प लाईन (1098) के लक्ष्मीनारायण स्वामी आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों एवं बाल अधिकारिता विभाग के कार्मिकों और श्रीकोलायत पुलिस थाना द्वारां बाल श्रम, बाल भिक्षावृति, बाल विवाह, बाल नशा नहीं करने के शपथ पत्र भरवाये व हस्ताक्षर करवाये।
Child Safety Resolution Awareness Campaign: Information was provided about the “good touch” and “bad touch” issues, child labor, child begging, child marriage, child drug abuse, and the POCSO Act.
Child Safety Resolution Awareness Campaign: Information was provided about the “good touch” and “bad touch” issues, child labor, child begging, child marriage, child drug abuse, and the POCSO Act.
Bikaner, @MaruSangram. Under the joint aegis of the District Child Protection Unit, the Child Rights Department, Bikaner, and the District Administration, a “Child Safety Resolution Awareness Campaign” was organized on Saturday at the Government Girls Higher Secondary School in Srikolayat, as part of a campaign to raise awareness about child rights in government and non-government schools.
In this campaign, children were informed about the “good touch” and “bad touch” issues, child labor, child begging, child marriage, child drug abuse, and the POCSO Act.
Jugal Kishore Vyas, Chairman of the Child Welfare Committee, Bikaner, highlighted the ill effects of child labor, child begging, child marriage, and child drug abuse, and provided information about the “Good Touch-Bad Touch” and the POCSO Act.
Janmejay Vyas, Member of the Child Welfare Committee, Bikaner, provided information about the ill effects of child marriage and administered an oath to prevent or commit child marriage.
Arvind Singh Segar, Member of the Juvenile Justice Board, Bikaner, provided information about the Juvenile Justice Act and the POCSO Act.
Pravesh Acharya, District Coordinator, Child Helpline, Bikaner, provided information about Child Helpline 1098, stating that the toll-free number 1098 is available 24×7 for child welfare and protection.
The program was hosted by Sarita Rathod. For the successful completion of the program, Principal Nina Bhardwaj of Government Girls Higher Secondary School, Shrikolayat and the entire staff got the affidavits filled and participated in the signature campaign. Also Riya Sain, Junior Assistant, Mohit Mehra of Child Rights Department, District Child Protection Unit, Bikaner office and Laxminarayan Swami of Child Helpline (1098) etc. were present.
During the program, members of Child Welfare Committee and Juvenile Justice Board and personnel of Child Rights Department and Shrikolayat Police Station got the affidavits filled and signed against child labour, child begging, child marriage and child drug abuse.

Author: Sarjit Singh
