October 8, 2025 1:22 am

वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी का निधन, बीकानेर में फैली शोक की लहर, 11 बजें होगा पुगल फांटे के पास श्मशान घाट में अंतिम संस्कार…..

Sarjit Singh

Sarjit Singh

वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी का निधन, बीकानेर में फैली शोक की लहर, 11 बजें होगा पुगल फांटे के पास श्मशान घाट में अंतिम संस्कार

वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी का निधन, बीकानेर में फैली शोक की लहर, 11 बजें होगा पुगल फांटे के पास श्मशान घाट में अंतिम संस्कार…..

बीकानेर, @MaruSangram। बीकानेर से बड़ी दुःखद खबर सामने आ रही है। जंहा राजस्थान की राजनीति के दिग्गज व वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष किसान केसरी रामेश्वर डूडी का शुक्रवार देर रात लगभग 12:15 बजे निधन हो गया। लंबे इलाज के बाद उनका अंतिम समय बीकानेर में बीता।

रामेश्वर डूडी के निधन की खबर मिलते ही उनके परिजनों, दोस्तों और समर्थकों में शोक की लहर फैल गई। वे किसानों के हक की आवाज़ उठाने वाले प्रमुख नेता रहे हैं और राज्य में उनकी पहचान ‘किसान केसरी’ के रूप में रही।

गौरतलब है, अगस्त, 2023 में डूडी को ब्रेन हैमरेज हुआ था तब से डूडी कोमा में थे। उनका इलाज पहले जयपुर में चल रहा था और बाद में उन्हें बेहतर उपचार के लिए दिल्ली ले जाया गया। तबियत में कोई सुधार ना होते देख हाल ही में उनके परिजन उन्हें बीकानेर वापस लेकर आए थे। जंहा बीकानेर के वैध मघारम कॉलोनी में उनके निवास पर उनके लिए बकायदा एक आईसीयू वार्ड तैयार किया गया जंहा डॉक्टरों की देखरेख में उनका ईलाज चल रहा था।

इस बीच शुक्रवार रात उनकी तबियत बिगड़ी और रात करीब 12:15 के आसपास उन्होंने इस दुनियां से अंतिम विदाई ली।

किसान केसरी डूडी का इतनी कम उम्र में चले जाना राजस्थान की राजनीति के लिए बड़ी क्षति है। बीकानेर सहित प्रदेश भर में उनके समर्थक और राजनीतिक साथी उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त कर रहे हैं।

Senior Congress leader Rameshwar Dudi passes away, mourning spreads across Bikaner; last rites to be performed at the crematorium near Pugal Phanta at 11 am

Senior Congress leader Rameshwar Dudi passes away, mourning spreads across Bikaner; last rites to be performed at the crematorium near Pugal Phanta at 11 am…

Bikaner, @MaruSangram. Very sad news is coming from Bikaner. Senior Congress leader and former Leader of the Opposition, Kisan Kesari Rameshwar Dudi, passed away at around 12:15 am on Friday night. He spent his final days in Bikaner after a long treatment.

Upon receiving the news of Rameshwar Dudi’s passing, a wave of grief spread among his family, friends, and supporters. He was a prominent leader advocating for farmers’ rights and was known as “Kisan Kesari” in the state.

Notably, Dudi had been in a coma since suffering a brain hemorrhage in August 2023. He was initially treated in Jaipur and later moved to Delhi for better treatment. Seeing no improvement in his health, his family recently brought him back to Bikaner. A dedicated ICU ward was set up for him at his residence in Bikaner’s Vaidya Magharam Colony, where he was being treated under the supervision of doctors.

Meanwhile, his health deteriorated on Friday night, and he departed this world around 12:15 am.

The passing of Farmer Kesari Doodi at such a young age is a significant loss for Rajasthan politics. His supporters and political colleagues across the state, including Bikaner, are expressing deep grief over his demise.

Sarjit Singh
Author: Sarjit Singh

Recent Posts