October 8, 2025 4:34 am

पचीसिया, सिपानी व राठी ने किया कन्या पूजन शक्ति स्वरूपा को भेंट किये उपहार….

Sarjit Singh

Sarjit Singh

पचीसिया, सिपानी व राठी ने किया कन्या पूजन शक्ति स्वरूपा को भेंट किये उपहार….

बेटियों की सुरक्षा और संरक्षण सुनिश्चित करना समाज की जिम्मेदारी :- पचीसिया

पचीसिया, सिपानी व राठी ने किया कन्या पूजन शक्ति स्वरूपा को भेंट किये उपहार….

बीकानेर, @MaruSangram। बेटियों के सम्मान में सामाजिक परिवर्तन लाने के लिए हमें अपने समाज में व्याप्त रूढ़ियों और पूर्वाग्रहों को दूर करना होगा। बेटियों को प्रेरित और समर्थित करने से वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्षम हो सकती है और समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकती है।

बेटियों की सुरक्षा और संरक्षण सुनिश्चित करना समाज की जिम्मेदारी है। यह शब्द बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने भगवान् महावीर चाइल्ड वेलफेयर ट्रस्ट पुन्यार्थम की मासिक बैठक में कन्या पूजन के अवसर पर कहे।

पचीसिया ने बताया कि बेटियों को प्रेरित एवं समर्थित करने से वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्षम हो सकती है और समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकती है।

उद्योगपति मनीष सिपानी ने बेटियों को तिलक व पूजन कर बताया कि बेटियों को शिक्षा और विकास के अवसर प्रदान करना आवश्यक है ताकि वे अपने जीवन में हर सफलता अर्जित कर सके।

उद्योगपति कमल राठी ने बताया कि बेटियों को समाज में समानता और सम्मान का अधिकार है। उन्हें अपने लक्ष्यों और सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

इस अवसर पर बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा कन्याओं को खिलोने, पाठ्य सामग्री तथा अध्यापिकाओं को ब्ल्यूटूथ इयरफोन भेंट स्वरुप प्रदान किये गये।

भगवान् महावीर चाइल्ड वेलफेयर ट्रस्ट के पूनम राईका ने बताया कि ट्रस्ट के माध्यम से 40 संस्कार केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है। हमारे ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को बेहतर शिक्षा एवं संस्कार निशुल्क उपलब्ध करवाना हैं। सार्थक एकेडमी के सुनील डागा द्वारा वंदना अभ्यास करवाया गया।

इस अवसर पर ट्रस्ट की भीनासर शाखा सुपरवाइजर तारा सोलंकी, शिवबाड़ी सुपरवाइजर किरण चौधरी सहित अलग अलग शाखा सदस्या उपस्थित हुई।

Pachisia, Sipani, and Rathi performed Kanya Pujan and presented gifts to Shakti Swaroopa…

Ensuring the safety and protection of daughters is society’s responsibility: Pachisia

Pachisia, Sipani, and Rathi performed Kanya Pujan and presented gifts to Shakti Swaroopa…

Bikaner, @MaruSangram. To bring about social change in respect for daughters, we must remove the stereotypes and prejudices prevalent in our society. By inspiring and supporting daughters, they can achieve their goals and bring positive change to society.

Ensuring the safety and protection of daughters is society’s responsibility. These words were uttered by Bikaner District Industries Association President Dwarka Prasad Pachisia during the Kanya Pujan ceremony at the monthly meeting of Bhagwan Mahavir Child Welfare Trust Punyartham.

Pachisia explained that by inspiring and supporting daughters, they can achieve their goals and bring positive change to society.

Industrialist Manish Sipani, after applying tilak and worshipping daughters, explained that it is essential to provide them with opportunities for education and development so that they can achieve success in life.

Industrialist Kamal Rathi stated that daughters have the right to equality and respect in society. They should be encouraged to pursue their goals and dreams.

On this occasion, the Bikaner District Industries Association presented toys and study materials to the girls, and Bluetooth earphones to the teachers.

Poonam Raika of the Bhagwan Mahavir Child Welfare Trust stated that the Trust operates 40 cultural centers. The primary objective of the Trust is to provide quality education and cultural values ​​to economically disadvantaged children, free of charge. Sunil Daga of the Sarthak Academy conducted the prayer practice.

On this occasion, the Trust’s Bhinasar branch supervisor Tara Solanki, Shivbari supervisor Kiran Chaudhary, and various branch members were present.

Sarjit Singh
Author: Sarjit Singh

Recent Posts