

बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल की अभिनव पहल रेल फाटक ऐप की लाॅचिंग सैरेमनी सोमवार को……
बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल की अभिनव पहल रेल फाटक ऐप की लाॅचिंग सैरेमनी सोमवार को……
अरूण चतर्वेदी व के के विष्नोई सहित विधायक जेठानंद व्यास की उपस्थिति में होगा समारोह
युवाओं, बेरोजगारों के लिए जाॅब पोर्टल व वेबसाईट की भी लाॅचिंग
बीकानेर, @MaruSangram। बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के नवगठन के पश्चात् से ही व्यापारियों उद्योगपतियों एव बीकानेर की आम जनता को राहत देने के लिए नित नए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे।
इसी श्रृंखला में व्यापार मण्डल द्वारा सोमवार को रवीन्द्र रंगमंच में अरूण चतुर्वेदी अध्यक्ष राजस्थान वित आयोग व के के विश्नोई उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री राजस्थान सरकार सहित विधायक जेठानंद व्यास की मौजूदगी में रेल फाटक ऐप का लाॅचिंग समारोह आयोजित होगा।
समारोह में व्यापार उद्योग जगत से जुड़ी हस्तियों सहित बीकानेर के आम लोग भी मौजूद रहेगें। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कार्यकारिणी सदस्यों एवं पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेंदारी सौंपी गई।
अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया कि बीकानेर में लंबे समय से चल रही कोटगेट व सांखला फाटक की समस्या से लोगों व राहगीर को आवागमन से परेशानी से निजात दिलाने के लिए बीकानेर व्यापार मण्डल द्वारा एक प्रयास किया गया है।
इस ऐप के निर्माण से पूर्व तकनीकी जानकारों व रेलवे अधिकारियों सहित स्थानीय व्यापारियों से चर्चा की गई।
इस ऐप के द्वारा राहगीर अपने मोबाइल में ऐप से देखकर अपना रूट निर्धारित करेगा, जिससे फाटक के आस-पास खडे रहकर समय की बर्बादी को बचाया जा सकेगा एवं फाटक के पास जाम जैसी स्थिती से निजात मिलेगी, जिससे व्यापारियों को भी सुगमता होगी। जिसकी विधिवत लाॅचिंग 15 सितम्बर सांय 5 बजे रवीन्द्र रंगमंच की जाएगी।
टेक्नीलाॅजी पार्टनर न्यूलाॅजिक्स के प्रतिनिधि ने बताया कि यह ऐप प्ले स्टाॅर व एपल स्टाॅर पर उपलब्ध है। यह ऐप एन्ड्रायड व एपल फोन दोनों मोबाईल के लिए बनाई गई है।
सचिव संजय जैन सांड ने बताया कि बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल सिर्फ व्यापार व उद्योग तक सीमित नहीं है बल्कि समाज और शहर के सर्वांगीण विकास के लिए भी प्रतिबद्ध है।
हमारी अभिनव पहल बीकानेर के डिजीटल और प्रगतिशील भविष्य की नींव है। इस ऐप को ऐप स्टाॅर के अलावा क्यू आर कोड के माध्यम से भी डाउनलोड किया जा सकेगा। क्यू आर कोड बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल द्वारा बीकानेर के विभिन्न स्थानों पर उपलब्ध करवाएं जाएगा व इस ऐप को जल्द ही एआई तकनीक के साथ जोड दिया जाएगा।
बीकानेर व्यापार मण्डल से जुडे विजय बाफना ने बताया कि रेल ऐप के अलावा वेबसाईट एवं जाॅब पोर्टल का भी शुभारंभ जाएगा जिसके माध्यम से व्यवसायी को कार्मिक एवं योग्य कार्मिक को रोजगार के अवसर प्राप्त होगें, जिसका बीकानेर के युवाओं को रोजगार के लिए ईधर उधर भटकना नही पडेंगा।
एक ही स्थान पर अलग-अलग श्रेणीवार रोजगार के अवसर प्राप्त होगें।
ट्रेड एक्पों आयोजन को देख रहे दर्शन जैन सांड ने बताया कि दिसम्बर माह के तीसरे सप्ताह में आयोजित होने वाले बीकानेर ट्रेड एक्पों को लेकर व्यावसायियों में उत्साह का माहौल है।
इस ट्रेड एक्पों में बी टू बी व बी टू सी दोनों श्रेणीयों के उद्यमियों एवं व्यावसायियों को लाभ प्राप्त होगा, साथ ही बीकानेर के व्यवसाय को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।
इस प्रेस वार्ता में उपाध्यक्ष कमल बोथरा, प्रेम शंकर जोशी, परविन्द्र सिंह राठौड, वेदप्रकाश अग्रवाल, प्रचार मंत्री सुशील कुमार यादव, नरेश गोयल, जनक प्रकाष हर्ष, शान्ति लाल कोचर, सत्यनारायण सिंघोदिया, विजय रांका, तोलाराम चाण्डक, भंवर सिंह राजपुरोहित, शिव कुमार व्यास आदि उपस्थित रहें।
Bikaner Vyapar Udyog Mandal’s innovative initiative Rail Phatak App’s launching ceremony on Monday……
The ceremony will be held in the presence of Arun Chaturvedi and KK Vishnoi along with MLA Jethanand Vyas
Launching of job portal and website for youth and unemployed
Bikaner, @MaruSangram. Since the formation of Bikaner Vyapar Udyog Mandal, new programs are being organized every day to provide relief to traders, industrialists and the general public of Bikaner.
In the same series, the Vyapar Mandal will organize the launching ceremony of Rail Phatak App on Monday at Ravindra Rangmanch in the presence of Arun Chaturvedi, Chairman Rajasthan Finance Commission and KK Vishnoi, Minister of State for Industry and Commerce, Rajasthan Government along with MLA Jethanand Vyas.
In the ceremony, common people of Bikaner along with personalities from the trade industry world will also be present. For the successful organization of the program, different responsibilities were assigned to the executive members and office bearers.
Chairman Jugal Rathi said that an effort has been made by Bikaner Vyapar Mandal to provide relief to the people and pedestrians from the long-standing problem of Kotgate and Sankhla gate in Bikaner.
Before the creation of this app, discussions were held with technical experts and local traders including railway officials.
With the help of this app, the pedestrian will determine his route by looking at the app in his mobile, which will save the wastage of time by standing near the gate and will also provide relief from the situation like jam near the gate, which will also be convenient for the traders. Its formal launch will be done on 15 September at 5 pm at Ravindra Rangmanch.
The representative of technology partner Newlogics said that this app is available on Play Store and Apple Store. This app has been made for both Android and Apple phones.
Secretary Sanjay Jain Sand said that Bikaner Vyapar Udyog Mandal is not limited to just trade and industry but is also committed to the all-round development of society and the city.
Our innovative initiative is the foundation of the digital and progressive future of Bikaner. Apart from the app store, this app can also be downloaded through QR code. QR code will be made available by Bikaner Vyapar Udyog Mandal at various places in Bikaner and this app will soon be linked with AI technology.
Vijay Bafna, associated with Bikaner Vyapar Mandal, said that apart from the rail app, a website and job portal will also be launched through which businessmen and qualified personnel will get employment opportunities, due to which the youth of Bikaner will not have to wander here and there for employment.
Different category-wise employment opportunities will be available at one place.
Darshan Jain Sand, who is looking after the trade expo, said that there is an atmosphere of enthusiasm among the businessmen about the Bikaner Trade Expo to be held in the third week of December.
Entrepreneurs and businessmen of both B2B and B2C categories will benefit from this trade expo, and Bikaner’s business will get recognition at the national and international level.
Vice President Kamal Bothra, Prem Shankar Joshi, Parvindra Singh Rathore, Vedprakash Agarwal, Publicity Minister Sushil Kumar Yadav, Naresh Goyal, Janak Prakash Harsh, Shanti Lal Kochar, Satyanarayan Singhodia, Vijay Ranka, Tola Ram Chandak, Bhanwar Singh Rajpurohit, Shiv Kumar Vyas etc. were present in this press conference.

Author: Sarjit Singh
