September 13, 2025 4:32 am

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना: आवेदन की अंतिम तिथि 14 सितंबर निर्धारित….

Sarjit Singh

Sarjit Singh

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना: आवेदन की अंतिम तिथि 14 सितंबर निर्धारित….

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना: आवेदन की अंतिम तिथि 14 सितंबर निर्धारित….

बीकानेर, @MaruSangram। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए 14 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार ने बताया कि पात्र अभ्यर्थी कोचिंग आवेदन करने के लिए एसएसओ पोर्टल (https://sso.rajasthan.gov.in) द्वारा विभागीय एसजेएमएस एसएमएस एप पर 14 सितंबर तक ऑनलाइन कर सकते हैं।

योजनान्तर्गत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षाओं एवं सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ट ढंग से कराने एवं समान अवसर प्रदान करने के लिए विभाग द्वारा ऑनलाईन पोर्टल पर सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों में निःशुल्क कोचिंग करने हेतु विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स की 30 हजार सीटों पर वरीयतानुसार प्रवेश दिए जाने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से वर्ष 2025-26 के लिए ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 14 सितंबर तय की है।

उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स जैसे यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा, आरपीएससी द्वारा आयोजित आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा, आरपीएससी द्वारा आयोजित सब इंस्पेक्टर एवं पूर्व में 3800 ग्रेड पे तथा वर्तमान पे मेट्रिक्स लेवल-10 एवं ऊपर की अन्य परीक्षाएं, रीट परीक्षा, आरएसएसबी द्वारा आयोजित पटवारी/कनिष्ट सहायक हेतु पूर्व की ग्रेड पे 2400 तथा वर्तमान पे लेवल 5 से ऊपर तथा पूर्व की ग्रेड पे 3600 एवं पे लेवल 10 से कम की अन्य परीक्षाएं, कांस्टेबल परीक्षा, बैंकिंग/बीमा की विभिन्न परीक्षाएं, रेलवे रिक्रुमेन्ट बोर्ड (आर.आर.बी.) द्वारा आयोजित परीक्षाएं, यूपीएससी द्वारा आयोजित कंबाइंड डिफेन्स सर्विसेज (सीडीएस) / स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एस.एस.सी.) द्वारा आयोजित परीक्षाएं, इंजिनियरिंग प्रवेश परीक्षा , मेडिकल प्रवेश परीक्षा, क्लेट परीक्षा, सीए एफसी सीयूइटी, सीएस इइटी + सीयूइटी, सीएनए एफसी सीयूइटी परीक्षाओं की तैयारी कोचिंग संस्थाओं के माध्यम से करवाई जाती है।

संयुक्त निदेशक ने बताया कि योजनान्तर्गत आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग एवं विशेष योग्यजन श्रेणी का सदस्य तथा राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना चाहिए। जिनके माता-पिता, अभिभावक राजकीय कार्मिक नहीं है तो माता-पिता/अभिभावक (अभ्यर्थी की आय को सम्मिलित करते हुए यदि है तो) की वार्षिक आय 8 लाख रुपए तक होनी चाहिए अथवा अभ्यर्थी जिनके माता-पिता/अभिभावक राजस्थान सरकार में राजकीय कार्मिक हैं, तो कार्मिक का पे मैट्रिक्स का अधिकतम लेवल-11 तक हो और सकल वेतन एवं अन्य समस्त स्रोतों सहित कुल वार्षिक पारिवारिक आय 8 लाख रुपए तक होना चाहिए। अथवा अभ्यर्थी जिनके माता-पिता व अभिभावक केन्द्र सरकार में राजकीय कार्मिक है तो पे मैट्रिक्स का अधिकतम लेवल 6 तक हो और सकल वेतन एवं अन्य समस्त स्रोतों सहित कुल वार्षिक पारिवारिक आय 8 लाख रुपए तक होनी चाहिए।

अभ्यर्थी द्वारा पूर्व में संचालित अनुप्रति योजना का लाभ नहीं लिया गया हो। (यहां योजना का लाभ लेने से तात्पर्य यह होगा कि विद्यार्थी द्वारा किसी सत्र में योजनान्तर्गत चयनित होकर कोचिंग संस्थान में ज्वॉइन कर लिया गया हो) यदि कोई अभ्यर्थी केन्द्र/राज्य सरकार/सार्वजनिक उपक्रम/आयोग/बोर्ड/अन्य किसी शासकीय निकाय में नियमित राजकीय कार्मिक के रूप में सेवारत है तो वह अभ्यर्थी कोचिंग योजनान्तर्गत पात्र नहीं होगा।

संयुक्त निदेशक ने बताया कि इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी जनाधार, मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र एवं अन्य वांछित जानकारी तथा राज ई-वॉल्ट/डिजी लॉकर में 10वीं एवं 12वीं की अंकतालिकाओं का डेटा अपलोड एवं अद्यतन कर लेवें ताकि पोर्टल पर ऑटो-फेच हो सके तथा बिना किसी परेशानी के सहजता से आवेदन ऑनलाईन किया जा सकें।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के संशोधित नवीनतम विस्तृत दिशा-निर्देश विभागीय वेबसाईट पर उपलब्ध है।

Chief Minister Anuprati Coaching Scheme: Last date of application fixed on 14th September….

Chief Minister Anuprati Coaching Scheme: Last date of application fixed on 14th September….

Bikaner, @MaruSangram. Applications have been invited till 14th September for the Chief Minister Anuprati Coaching Scheme run by the Department of Social Justice and Empowerment.

Joint Director of Social Justice and Empowerment Department LD Panwar said that eligible candidates can apply for coaching online till 14th September on the departmental SJMS SMS app through the SSO portal (https://sso.rajasthan.gov.in).

Under the scheme, to prepare for the entrance examinations conducted for various professional courses and competitive examinations conducted for government jobs in an excellent manner and to provide equal opportunity, the department has fixed 14th September as the last date for online application for the year 2025-26 from interested candidates for admission on priority basis on 30 thousand seats of various professional courses for free coaching in the coaching institutes listed on the online portal.

He informed that under the scheme, various professional courses like Civil Services Examination conducted by UPSC, RAS and Subordinate Services Combined Competitive Examination conducted by RPSC, Sub Inspector conducted by RPSC and other examinations of earlier grade pay of 3800 and current pay matrix level-10 and above, REET examination, Patwari/Junior Assistant conducted by RSSB at earlier grade pay of 2400 and above the current pay level 5 and other examinations of earlier grade pay of 3600 and below pay level 10, Constable examination, various banking/insurance examinations, examinations conducted by Railway Recruitment Board (RRB), Combined Defence Services (CDS) conducted by UPSC/ Staff Selection Commission (SSC) examinations, Engineering Entrance Examination, Medical Entrance Examination, CLAT Examination, CA FC CUET, CS IET + CUET, CNA FC CUET examinations are prepared through coaching institutes. The Joint Director informed that to apply under the scheme, the candidate should be a member of Scheduled Caste, Scheduled Tribe, Other Backward Class, Most Backward Class, Minority Class, Economically Backward Class and Specially Abled Person category and a native of Rajasthan state. If the parents or guardians are not government employees, then the annual income of the parents/guardians (including the income of the candidate, if any) should be up to Rs. 8 lakhs or if the parents/guardians are government employees in the Rajasthan government, then the maximum level of the pay matrix of the employee should be up to 11 and the total annual family income including gross salary and all other sources should be up to Rs. 8 lakhs. Or if the parents or guardians are government employees in the Central Government, then the maximum level of the pay matrix should be up to 6 and the total annual family income including gross salary and all other sources should be up to Rs. 8 lakhs.

The candidate should not have taken the benefit of the Anuprati scheme operated earlier. (Here, taking advantage of the scheme means that the student has joined the coaching institute after being selected under the scheme in any session) If a candidate is serving as a regular government employee in the Central/State Government/Public Sector Undertaking/Commission/Board/any other government body, then that candidate will not be eligible under the coaching scheme.

The Joint Director said that interested and eligible candidates should upload and update the data of Janadhaar, Domicile, Caste Certificate and other desired information and 10th and 12th mark sheets in Raj E-Vault/Digi Locker so that it can be auto-fetched on the portal and applications can be made online easily without any hassle.

He said that the revised latest detailed guidelines of Mukhyamantri Anuprati Coaching Scheme are available on the departmental website.

Sarjit Singh
Author: Sarjit Singh

Recent Posts