September 13, 2025 4:32 am

आमजन की सुविधा के लिए संस्था आधार पोर्टल से संबंधित व्हाट्सएप्प चैटबॉट सेवाएं प्रारंभ….

Sarjit Singh

Sarjit Singh

आमजन की सुविधा के लिए संस्था आधार पोर्टल से संबंधित व्हाट्सएप्प चैटबॉट सेवाएं प्रारंभ….

आमजन की सुविधा के लिए संस्था आधार पोर्टल से संबंधित व्हाट्सएप्प चैटबॉट सेवाएं प्रारंभ….

बीकानेर, @MaruSangram। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा संस्था आधार पोर्टल से संबंधित जानकारी आमजन को उपलब्ध करवाने के लिए विभागीय व्हाट्सएप नंबर 9112116631 जारी किए गए हैं।

आर्थिक एवं संख्यिकी विभाग की संयुक्त निदेशक ममता बिश्नोई ने बताया कि चैटबॉट के माध्यम से अब आमजन को एप्लीकेशन स्टेटस, संस्था आधार नंबर स्टेटस, रजिस्ट्रार डिटेल संबंधित जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही संस्था आधार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन पश्चात संस्था आधार कार्ड व्हाट्सएप पर डाउनलोड करने की सुविधा प्रारंभ की गई है।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संस्था आधार नम्बर (पूर्ववर्ती नाम बिजनेस रजिस्टर) योजना के माध्यम से राज्य में स्थित उद्यमों को आधार या जन आधार के स्वतः प्रमाणीकरण द्वारा 16 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या प्रदान की जा रही है।

इसके अंतर्गत राज्य के समस्त विभागों/मण्डलों/निगमों/स्वायत्तशासी /सरकारी/गैर-सरकारी संगठनों/निजी उद्यमों द्वारा किसी भी प्रकार के अनुदान के लेन-देन के लिए संस्था आधार नम्बर को जरूरी किया गया है।

WhatsApp chatbot services related to institution Aadhaar portal started for the convenience of the general public….

WhatsApp chatbot services related to institution Aadhaar portal started for the convenience of the general public….

Bikaner, @MaruSangram. The Economic and Statistics Department has issued departmental WhatsApp number 9112116631 to provide information related to institution Aadhaar portal to the general public.

Mamta Bishnoi, Joint Director of Economic and Statistics Department, said that through chatbot, now the general public will be given information related to application status, institution Aadhaar number status, registrar details. Along with this, after registration on the institution Aadhaar portal, the facility of downloading institution Aadhaar card on WhatsApp has been started.

He said that through the Institution Aadhaar Number (formerly known as Business Register) scheme by the state government, enterprises located in the state are being provided 16 digit unique identification number by self-authentication of Aadhaar or Jan Aadhaar.

Under this, the Aadhaar number of the institution has been made mandatory for any type of grant transaction by all the departments/boards/corporations/autonomous/governmental/non-governmental organizations/private enterprises of the state.

Sarjit Singh
Author: Sarjit Singh

Recent Posts