October 8, 2025 4:26 am

वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर सम्मानित हुए दिनेश गुप्ता, प्रेस फोटोग्राफी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान पर किया सम्मान….

Sarjit Singh

Sarjit Singh

वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर सम्मानित हुए दिनेश गुप्ता, प्रेस फोटोग्राफी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान पर किया सम्मान

वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर सम्मानित हुए दिनेश गुप्ता, प्रेस फोटोग्राफी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान पर किया सम्मान….

बीकानेर, @MaruSangram। प्रेस फोटोग्राफी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान पर फोटोग्राफी दिवस पर मंगलवार को प्रेस और फोटोग्राफी से जुड़े लोगों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय फोटो पत्रकार दिनेश गुप्ता का अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. हरिशंकर आचार्य ने कहा कि गुप्ता ने प्रेस फोटोग्राफी को नए आयाम दिए हैं। इनके फोटोग्राफ्स के माध्यम से बीकानेर की कला, संस्कृति, परंपराएं, रीति-रिवाज, खानपान, लोकरंग और प्रकृति से जुड़े अनेक पहलू दुनियाभर में पहुंचे सके हैं। उन्होंने कहा कि विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर फोटोग्राफी के वरिष्ठ प्रतिनिधि को सम्मानित करना अच्छी परम्परा है।

इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार विक्रम जागरवाल, धीरज जोशी, अनुराग हर्ष, फोटो पत्रकार नौशाद अली, विक्रम अग्रवाल, महेंद्र मेहरा, दीपेश अग्रवाल, विजय कुमार अग्रवाल, परमनाथ सिद्ध और ओमप्रकाश पुरी सहित अन्य साथी उपस्थित थे।

इस केक काटकर फोटोग्राफी दिवस की खुशियां मनाई गई। प्रेस फटॉग्रफर्स ने फोटोग्राफी और डिजिटल टेक्नोलॉजी के सांझा उपयोग के संबंध में चर्चा की। राकेश गुप्ता ने आभार जताया।

Dinesh Gupta honored on World Photography Day, honored for his remarkable contribution in the field of press photography

Dinesh Gupta honored on World Photography Day, honored for his remarkable contribution in the field of press photography….

Bikaner, @MaruSangram. International photojournalist Dinesh Gupta was felicitated by people associated with press and photography on Photography Day on Tuesday for his remarkable contribution in the field of press photography.

On this occasion, Deputy Director of Public Relations Department Dr. Harishankar Acharya said that Gupta has given new dimensions to press photography. Through his photographs, many aspects related to Bikaner’s art, culture, traditions, customs, food, folk colors and nature have reached the world. He said that it is a good tradition to honor a senior representative of photography on the occasion of World Photography Day.

During this, senior journalists Vikram Jagarwal, Dheeraj Joshi, Anurag Harsh, photojournalist Naushad Ali, Vikram Agarwal, Mahendra Mehra, Deepesh Agarwal, Vijay Kumar Agarwal, Paramnath Siddh and Omprakash Puri along with other colleagues were present.

The joy of Photography Day was celebrated by cutting this cake. Press photographers discussed the shared use of photography and digital technology. Rakesh Gupta expressed his gratitude.

Sarjit Singh
Author: Sarjit Singh

Recent Posts