August 7, 2025 4:30 am

नेत्रहीन विद्यार्थियों की शिक्षा में आ रही बाधा हुई दूर, श्री जगमोहन दास मूंधड़ा जनकल्याण ट्रस्ट ने बढाए सहयोग के हाथ….

Sarjit Singh

Sarjit Singh

नेत्रहीन विद्यार्थियों की शिक्षा में आ रही बाधा हुई दूर, श्री जगमोहन दास मूंधड़ा जनकल्याण ट्रस्ट ने बढाए सहयोग के हाथ….

नेत्रहीन विद्यार्थियों की शिक्षा में आ रही बाधा हुई दूर, श्री जगमोहन दास मूंधड़ा जनकल्याण ट्रस्ट ने बढाए सहयोग के हाथ….

बीकानेर, @MaruSangram। राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत बीकानेर जिले में दृष्टिबाधित बालक बालिकाओं की शिक्षा, पुनर्वास एवं उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाने के उद्देश्य से संचालित राजकीय नेत्रहीन छात्रावासित उच्च माध्यमिक विद्यालय बीकानेर में रोटरी क्लब, बीकानेर द्वारा बालक व बालिकाओं को उनके अध्ययन करने तथा शिक्षा के स्तर को और अधिक बेहतर बनाने हेतु रिकोर्डिंग सुविधायुक्त तीस नग एमपीथ्री प्लेयर भेंट किये गये तथा बालकों को अल्पाहार भी करवाया गया।

रोटरी क्लब, बीकानेर के अध्यक्ष रोटेरियन दीनदयाल व्यास एवं प्रकल्प संयोजक रोटेरियन द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि श्री जगमोहन दास मूंधड़ा ट्रस्ट ने इस कल्याणकारी योजना में आर्थिक सहयोग किया जिसमें भामाशाह हरिमोहन मूंधड़ा शशिमोहन मूंधड़ा का विशेष योगदान रहा।

राजकीय नेत्रहीन छात्रावासित उच्च माध्यमिक विद्यालय बीकानेर प्रधानाचार्य अल्ताफ अहमद ने बताया कि वर्तमान में विद्यालय का नामांकन 83 छात्र है।

ब्रेल पुस्तकों के बार बार अध्ययन से उनके ब्रेल डॉट्स खराब होने लगते हैं ऐसी स्थिति में इस डिवाइस की मदद से विषय अध्यापक द्वारा अपने पाठ्यक्रम को ऑडियो फोर्मेट में रिकोर्ड करके दृष्टिबाधित विद्यार्थी को अपना कोर्स याद करने हेतु काम लिया जाता है।

इस अवसर पर भामाशाह शशिमोहन मूंधड़ा, दीनदयाल व्यास, द्वारकाप्रसाद पचीसिया, श्यामसुन्दर सोनी, तरुण मोहता, मुकेश कुलरिया, घनश्याम कोठारी, संजय छिपा, प्रवीण गुप्ता, प्रदीप लाट, विकास केली, मुकेश बजाज, किशोर सिंह राजपुरोहित, सुनील सारडा, बाबूलाल सांखला, अनंतवीर जैन, भंवरलाल चांडक तथा शाला परिवार के आनन्द पारीक, नवाब अली, रणविजय सिंह, राजदीप यादव सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

विदित रहे बीकानेर में रोटरी परिवार शिक्षा के क्षेत्र में सर्व समाज हितार्थ सामाजिक सरोकार के प्रकल्प में सदैव अग्रणी रहता है।

The obstacle in the education of blind students has been removed, Shri Jagmohan Das Mundhra Jan Kalyan Trust extended a helping hand….

The obstacle in the education of blind students has been removed, Shri Jagmohan Das Mundhra Jan Kalyan Trust extended a helping hand….

Bikaner, @MaruSangram. Under the public welfare schemes of the Rajasthan government, Rotary Club, Bikaner, in the Government Blind Hostelized Higher Secondary School, Bikaner, run with the objective of education, rehabilitation of visually impaired boys and girls in Bikaner district and bringing them into the mainstream of society, presented 30 MP3 players with recording facility to the boys and girls to further improve their level of study and education and also provided snacks to the children.

Rotary Club Bikaner President Rotarian Deendayal Vyas and Project Coordinator Rotarian Dwarkaprasad Pachisia said that Shri Jagmohan Das Mundhra Trust provided financial support in this welfare scheme in which philanthropists Harimohan Mundhra and Shashimohan Mundhra had a special contribution.

Government Blind Hostelized Higher Secondary School Bikaner Principal Altaf Ahmed said that currently the school has an enrollment of 83 students.

Due to repeated study of Braille books, their Braille dots start getting damaged, in such a situation, with the help of this device, the subject teacher records his course in audio format and helps the visually impaired student to memorize his course.

On this occasion, philanthropists Shashimohan Mundhra, Deendayal Vyas, Dwarka Prasad Pachisia, Shyamsundar Soni, Tarun Mohta, Mukesh Kulriya, Ghanshyam Kothari, Sanjay Chhipa, Praveen Gupta, Pradeep Lat, Vikas Kelly, Mukesh Bajaj, Kishore Singh Rajpurohit, Sunil Sarda, Babulal Sankhla, Anantvir Jain, Bhanwarlal Chandak and Anand Pareek, Nawab Ali, Ranvijay Singh, Rajdeep Yadav of the school family along with other eminent citizens of the city were present.

It is known that the Rotary family in Bikaner is always in the forefront of social concern projects for the benefit of the entire society in the field of education.

Recent Posts