August 7, 2025 4:21 am

डॉ. चक्रवर्ती श्रीमाली द्वारा विद्यार्थियों को कैरियर मार्गदर्शन व प्रेरणा….

Sarjit Singh

Sarjit Singh

डॉ. चक्रवर्ती श्रीमाली द्वारा विद्यार्थियों को कैरियर मार्गदर्शन व प्रेरणा

डॉ. चक्रवर्ती श्रीमाली द्वारा विद्यार्थियों को कैरियर मार्गदर्शन व प्रेरणा….

बीकानेर, MaruSangram। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुजानदेसर एवं महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष कैरियर मार्गदर्शन एवं मोटिवेशनल सत्र का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध प्रेरक वक्ता एवं करियर गाइड डॉ. चक्रवर्ती श्रीमाली रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य की दिशा चुनने, आत्मविश्वास बढ़ाने और जीवन में लक्ष्य निर्धारण को लेकर मार्गदर्शन दिया। उनका उद्बोधन न केवल प्रेरणादायक रहा, बल्कि बच्चों को आत्ममंथन और आत्मविकास की सीख भी दी।श्री श्रीमाली ने पारंपरिक करियर विकल्पों से बढ़कर नए फील्ड्स के रोचक उदाहरण देकर विद्यार्थियों को प्रेरित किया एवं बच्चों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया ।

कार्यक्रम महावीर इंटरनेशनल गंगाशहर इकाई के सहयोग से आयोजित किया गया। महावीर इंटरनेशनल से इकाई अध्यक्ष वीर टोडरमल चोपड़ा, मंत्री वीर चंद्रकुमार राखेचा, वीर के. एल. बोथरा एडवोकेट, वीर कल्याणजी चोपड़ा, वीर त्रिलोकचंद बाफना एवं वीर बच्छराज रांका की गरिमामयी उपस्थिति रही।

विद्यालय की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुजानदेसर की प्रधानाचार्य अर्चना गुप्ता एवं महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की प्रधानाचार्य अंशु जैन ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम के समापन पर डॉ. चक्रवर्ती श्रीमाली को स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों को समय के सदुपयोग व निरंतर आत्मविकास हेतु प्रेरित किया।

Career guidance and motivation to students by Dr. Chakravarti Shrimali

Career guidance and motivation to students by Dr. Chakravarti Shrimali….

Bikaner, MaruSangram. A special career guidance and motivational session was organized under the joint aegis of Government Higher Secondary School, Sujandesar and Mahatma Gandhi Government English Medium School.

The chief guest of this program was famous motivational speaker and career guide Dr. Chakravarti Shrimali, who guided the students to choose the future direction, increase self-confidence and set goals in life. His speech was not only inspiring, but also taught the children to introspect and self-development. Shri Shrimali inspired the students by giving interesting examples of new fields beyond traditional career options and also resolved the children’s queries.

The program was organized with the cooperation of Mahavir International Gangashahar unit. Unit President Veer Todarmal Chopra, Minister Veer Chandrakumar Rakhecha, Veer K.L. from Mahavir International were present. Bothra Advocate, Veer Kalyanji Chopra, Veer Trilokchand Bafna and Veer Bachchraj Ranka were present with dignity.

On behalf of the school, Principal Archana Gupta of Government Higher Secondary School Sujandesar and Principal Anshu Jain of Mahatma Gandhi English Medium School played an important role in making the event successful.

At the end of the program, Dr. Chakravarti Shrimali was honored by presenting a memento and shawl. All the guests inspired the students to make good use of time and continuous self-development.

Recent Posts