October 8, 2025 4:39 am

तीसरा दिवस: श्रीमद्भागवत कथा में उमड़े श्रद्धालु, संतों का हुआ समागम….

Sarjit Singh

Sarjit Singh

तीसरा दिवस: श्रीमद्भागवत कथा में उमड़े श्रद्धालु, संतों का हुआ समागम

तीसरा दिवस: श्रीमद्भागवत कथा में उमड़े श्रद्धालु, संतों का हुआ समागम….

संस्कारों के बिना जीवन का कोई मोल नहीं : धर्मेश महाराज

बीकानेर, @MaruSangram। भीनासर स्थित गौरक्ष धोरा धाम में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिवस की कथा में कथा वाचक धर्मेश महाराज ने ध्रुव चरित्र और शिव-पार्वती विवाह की कथा सुनाई।

कपिल अवतार ध्रुव चरित्र सृष्टि की रचना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मनुष्य जीवन बार-बार नहीं मिलता है इसलिए इस कलयुग में दया, धर्म और भगवान के स्मरण से ही सारी योनियों को पार करता है।

मनुष्य जीवन का महत्व समझाते हुए भगवान की भक्ति में अधिक से अधिक समय देना चाहिए। उन्होंने बताया कि भगवान विष्णु ने पांचवां अवतार कपिल मुनि के रुप में लिया।

किसी भी काम को करने के लिए मन में विश्वास होना चाहिए तो कभी भी जीवन में असफल नहीं होंगे। कथा श्रवण करने से जन्मों का पाप कट जाता है। ध्रुव चरित्र की कथा के बारे में भक्तों को विस्तार से वर्णन कर बताया।

शिव-पार्वती विवाह का प्रसंग बताते हुए कहा कि, यह पवित्र संस्कार है, लेकिन आधुनिक समय में प्राणी संस्कारों से दूर भाग रहा है। जीव के बिना शरीर निरर्थक होता है, ऐसे ही संस्कारों के बिना जीवन का कोई मूल्य नहीं होता। भक्ति में दिखावा नहीं होना चाहिए। इसके बाद भगवान शिव का विवाह पार्वती के साथ हुआ। कथा में तीसरे दिन दूरदराज से बसों द्वारा बड़ी संख्या में महिला-पुरुष कथा श्रवण करने पहुंचे।

भागवत कथा के तीसरे दिन मानव सृष्टि की उत्पत्ति के संबंध में लोगों को बताया गया। आयोजन से जुड़े प्रवीण भाटी ने बताया कि शनिवार को संतों का समागम भी हुआ।

इस दौरान विभिन्न स्थानों से संतों का आगमन हुआ तथा भोजन-प्रसादी के साथ ही संकीर्तन का भी आयोजन किया गया।

Third day: Devotees gathered in Shrimad Bhagwat Katha, saints gathered

Third day: Devotees gathered in Shrimad Bhagwat Katha, saints gathered….

Life has no value without sanskars: Dharmesh Maharaj

Bikaner, @MaruSangram. In the third day of Shrimad Bhagwat Katha organized at Goraksha Dhora Dham in Bhinasar, story teller Dharmesh Maharaj narrated the story of Dhruv character and Shiva-Parvati marriage.

Kapil Avatar Dhruv character, while throwing light on the creation of the universe, said that human life is not available again and again, so in this Kaliyug, one crosses all the yonis only by kindness, religion and remembrance of God.

Explaining the importance of human life, one should spend as much time as possible in the devotion of God. He told that Lord Vishnu took the fifth incarnation as Kapil Muni.

There should be faith in the mind to do any work, then you will never fail in life. By listening to the story, the sins of births are washed away. The story of Dhruva Charitra was explained in detail to the devotees.

Narrating the context of Shiva-Parvati marriage, he said that it is a sacred ritual, but in modern times, people are running away from rituals. The body is meaningless without the soul, similarly, life has no value without rituals. There should be no show-off in devotion. After this, Lord Shiva got married to Parvati. On the third day of the story, a large number of men and women arrived by buses from far-flung areas to listen to the story.

On the third day of the Bhagwat Katha, people were told about the origin of human creation. Praveen Bhati, associated with the event, said that a gathering of saints was also held on Saturday.

During this, saints arrived from various places and along with food and prasad, Sankirtan was also organized.

Sarjit Singh
Author: Sarjit Singh

Recent Posts