September 13, 2025 8:16 am

प्रधानमंत्री: ऑपरेशन सिंदूर के सफलता के बाद मां करणी जी पावन धरा पर 22 मई को जनसभा को करेंगे सम्बोधित….

Sarjit Singh

Sarjit Singh

भारतीय जनता पार्टी संभाग कार्यालय बीकानेर

प्रधानमंत्री: ऑपरेशन सिंदूर के सफलता के बाद मां करणी जी पावन धरा पर 22 मई को जनसभा को करेंगे सम्बोधित

प्रधानमंत्री: ऑपरेशन सिंदूर के सफलता के बाद मां करणी जी पावन धरा पर 22 मई को जनसभा को करेंगे सम्बोधित….

प्रधानमंत्री: ऑपरेशन सिंदूर के सफलता के बाद मां करणी जी पावन धरा पर 22 मई को जनसभा को करेंगे सम्बोधित….

बीकानेर, @MaruSangram। भारतीय जनता पार्टी संभाग कार्यालय बीकानेर में पत्रकार वार्ता को माननीय प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने संबोधित किया।

इस पत्रकार वार्ता में बीकानेर के लोकप्रिय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, राजस्थान किसान आयोग बोर्ड के अध्यक्ष सी आर चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, शहर जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़, देहात जिला अध्यक्ष श्याम पंचारिया, संगठन प्रभारी दशरथ सिंह शेखावत, ओम सारस्वत, वार्ता का संचालन भाजपा प्रदेश मंत्री विजेंद्र पूनिया ने किया।

पत्रकार बंधुओ को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रधानमंत्री की ऑपरेशन सिंदूर के सफलता के बाद मां करणी जी पावन धरा पर 22 मई को प्रत्यक्ष होने वाली जनसभा के बारे में विस्तार से जानकारी दी ऑपरेशन सिंदूर में हमारे सैन्य बलों के शौर्य वीरता का परिचय देते हुवे, दुश्मन देश पाकिस्तान की धरती पर जो आतंकी कैंपों को ध्वस्त कर एवं 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया। पाकिस्तान में गैर जिम्मेदाराना हरकत हुए हमारे नागरिकों को निशा बनाने का असफल प्रयास किया।

इस ऑपरेशन सिंदूर में हमारे सैन्य बलों के साथ-साथ नागरिकों के जोश राष्ट्रीय भक्ति की भावना का जो परिचय दिया वह अपने आप में ऐतिहासिक है सेना ने पाकिस्तान की 12 एयरबेस को तबाह किया कई सैन्य ठिकानों को तबाह किया जहां से आतंकी संगठनों को सहयोग, आतंकी गति विधियों का संचालन किया जाता था।

पाकिस्तान मजबूर होकर घुटनों पर आया एवं कई देशों से संपर्क कर युद्ध विराम का निवेदन किया हमारे डीजीएमओ को पाकिस्तान के डीजीएमओ ने फोन कर युद्ध विराम का निवेदन किया हमारे डीजीएमओ ने अपनी शर्तों के साथ जिसमें युद्ध विराम पाकिस्तान के साथ किया।

मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है आपकी भूमिका सराहनीय है।

राष्ट्रीय चरित्र निर्माण में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है हमने तिरंगा यात्रा सिंदूर यात्रा के माध्यम से देश में देशभक्ति एवं सेवा के सम्मान का वातावरण बनाने का कार्य कर रहे हैं यह पूर्णतया अराजनीतिक कार्यक्रम है जिसमे मीडिया ने भी अपनी महती भूमिका निभाई है

प्रेस वार्ता में संचालन में मनीष सोनी, मुकेश आचार्य, विक्रम सिंह राजपुरोहित, देवीलाल मेघवाल, पवन स्वामी उपस्थित रहे।

Bharatiya Janata Party Division Office Bikaner

Prime Minister: After the success of Operation Sindoor, will address the public meeting on 22nd May at the holy land of Maa Karni Ji

Prime Minister: After the success of Operation Sindoor, will address the public meeting on 22nd May at the holy land of Maa Karni Ji….

Bikaner, @MaruSangram. Honorable State President Madan Rathore addressed the press conference at the Bharatiya Janata Party Division Office Bikaner.

Popular MP of Bikaner and Union Minister Arjun Meghwal, Chairman of Rajasthan Kisan Aayog Board CR Chaudhary, State Vice President Mukesh Dadhich, City District President Suman Chhajed, Rural District President Shyam Pancharia, Organization Incharge Dashrath Singh Shekhawat, Om Saraswat, the discussion was conducted by BJP State Minister Vijendra Poonia.

Addressing the journalists, State President Madan Rathore gave detailed information about the public meeting to be held on 22nd May at Maa Karni Ji’s holy land after the success of Prime Minister’s Operation Sindoor. In Operation Sindoor, our military forces showed their valor and bravery, destroyed terrorist camps on the land of enemy country Pakistan and killed more than 100 terrorists. Pakistan made irresponsible moves and made an unsuccessful attempt to target our citizens.

The enthusiasm and national devotion shown by our military forces as well as citizens in this Operation Sindoor is historic in itself. The army destroyed 12 airbases of Pakistan and destroyed many military bases from where terrorist organizations were supported and terrorist activities were conducted.

Pakistan was forced to come on its knees and contacted many countries and requested for ceasefire. Pakistan’s DGMO called our DGMO and requested for ceasefire. Our DGMO made a ceasefire with Pakistan on his own terms.

Media is the fourth pillar of democracy, your role is commendable.

Your role is important in building national character. We are working to create an environment of respect for patriotism and service in the country through Tiranga Yatra Sindoor Yatra. This is a completely non-political program in which media has also played an important role.

Manish Soni, Mukesh Acharya, Vikram Singh Rajpurohit, Devi Lal Meghwal, Pawan Swami were present in the conduct of the press conference.

Sarjit Singh
Author: Sarjit Singh

Recent Posts