September 13, 2025 8:04 am

राजस्थान में टीचर की हैवानियत: 7 मिनट देरी से पहुंचे बच्चे को टीचर ने पीटा: प्लास्टिक के पाइप से पिटाई की, कपड़े फाड़कर घर भेजा…..

Sarjit Singh

Sarjit Singh

7 मिनट देरी से पहुंचे बच्चे को टीचर ने पीटा: प्लास्टिक के पाइप से पिटाई की, कपड़े फाड़कर घर भेजा

राजस्थान में टीचर की हैवानियत: 7 मिनट देरी से पहुंचे बच्चे को टीचर ने पीटा: प्लास्टिक के पाइप से पिटाई की, कपड़े फाड़कर घर भेजा…..

7 मिनट देरी से पहुंचे बच्चे को टीचर ने पीटा: प्लास्टिक के पाइप से पिटाई की, कपड़े फाड़कर घर भेजा; टीचर बोला- लेट आएगा तो यही होगा

अलवर / बानसूर, @MaruSangram। 7 मिनट देरी से स्कूल पहुंचने पर 11वीं के बच्चे की टीचर ने बेरहमी से पिटाई कर दी। आरोप है कि टीचर ने उसे प्लास्टिक के पाइप से पीटा और कपड़े फाड़ कर घर भेज दिया।

परिजनों ने जब टीचर से इस मामले में बाद की तो उसका कहना था। बच्चा लेट आएगा तो यही होगा। परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ हरसौरा थाना क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला कोटपूतली बहरोड़ जिले के बानसूर का शनिवार सुबह का है।

प्लास्टिक की नलकी से की पिटाई

हरसौरा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि बच्चे के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। परिजनों ने मामले में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में पीड़ित बच्चे के पिता ने बताया कि उनका बेटा सरकारी स्कूल में पढ़ता है।

बच्चे के स्कूल का टाइम सुबह 7:30 बजे का है। शनिवार को बच्चा स्कूल में 7:37 बजे पहुंचा। जहां शिक्षक ईश्वर कुमार ने बच्चे को थप्पड़ मारे। इसके बाद वहां पास ही में पड़ी प्लास्टिक की नलकी से हाथ, पैर और पीठ पर मारा।

इस दौरान बच्चा आगे से स्कूल लेट नहीं आने और माफी मांगता रहा। मगर शिक्षक उसके साथ पिटाई करता रहा। इसके बाद उसके कपड़े फाड़कर उसे स्कूल से बाहर निकाल दिया।

टीचर बोला-कुछ गलत नहीं किया

रिपोर्ट में बताया- इसके बाद बच्चा रोता हुआ घर पर आया तो उसने रोने का कारण पूछा तो बच्चे ने पूरी घटना बताई। जब शरीर पर देखा तो पैर, पीठ पर चोट के निशान थे। बच्चे की हालत देखकर स्कूल जाकर प्रिंसिपल से शिकायत की तो प्रिंसिपल ने शिक्षक को बुलाकर कारण पूछा तो शिक्षक ने कहा कि स्कूल से लेट आएंगे तो पिटाई होगी। इसमें उसने कुछ गलत नहीं किया। आपको स्कूल में पढ़ाई करवानी है तो करवाओ अन्यथा किसी और स्कूल में ले जा सकते हो।

वहीं मामले को लेकर स्कूल के प्रिंसिपल मुकेश चौधरी ने बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि ऐसा कोई मारपीट करने का मामला हमारे सामने नहीं आया है।

Sarjit Singh
Author: Sarjit Singh

Recent Posts