

नशा मुक्ति जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों ने पोस्टर और श्लोक के माध्यम से दिया संदेश….
नशा मुक्ति जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों ने पोस्टर और श्लोक के माध्यम से दिया संदेश…..
बीकानेर, @MaruSangram। एक रुपया रोज सेवा संस्था के द्वारा चोखूँटी स्थित कुम्हार सभा भवन में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओ की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले बच्चों को मोमेंटो सर्टिफिकेट और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया इसके साथ ही भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र व गिफ्ट दिए गए।
संस्था के अध्यक्ष सिकन्दर राठौड़ ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य हमारी आने वाली पीढ़ी को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देना एवं भविष्य में नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना था।
उपस्थित विद्यार्थियों को नशा न करने एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर माचिस संग्रह कर्ता इकबाल देवड़ा के द्वारा स्टॉल भी लगाई गई जिसकी थीम भी नशा मुक्ति की रही, मंच संचालन अब्दुल रउफ राठौड़ ने किया।
मनोज कुमार ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उषा कंवर संस्थापक मानव अधिकार सामाजिक कल्याण संघ, अध्यक्षता मोहम्मद जिब्रान वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डिस्पेंसरी नंबर 4 की रही। विशिष्ट अतिथि के रूप में मंजू गुलगुलिया जैन एसएमएस दिव्यांश सेवा संस्था, महावीर बोरावड अध्यक्ष कुम्हार सभा भवन, निर्णायक मंडल के रूप में डॉक्टर अब्दुल जब्बार ख़िलजी सहायक प्रोफेसर गवर्मेन्ट इंजीनियर कॉलेज, सीमा शर्मा रिटायर्ड गवर्नमेंट टीचर फर्स्ट ग्रेड रहे।
सभी ने बच्चों को नशे से दूर रहने की हिदायत दी और संस्था की इस पहल की सराहना की। इस अवसर पर संस्था सदस्य हसन गौरी, अंजुमन आरा, चँचल सेन, मुमताज शेख, मंजुलता रावत, शबनम बानो, मो फारूक, दाऊद ख़िलजी, वली मो गौरी, अब्दुल कदीर गौरी, राधेश्याम नोखवाल, अनीश उस्ता, मेहन्द्र स्वामी, इचरज स्वामी, पत्रकार सैय्यद अख्तर अली, पत्रकार सरजीत सिंह, पत्रकार सोहनलाल परिहार, उषा गुप्ता, माजिद खान गौरी, दुली चंद आदि अन्य सदस्य मौजूद रहे।
A drug de-addiction awareness campaign was organized, with children sharing their message through posters and verses.
A drug de-addiction awareness campaign was organized, with children sharing their message through posters and verses.
Bikaner, @MaruSangram. The Ek Rupee Roz Seva organization organized a drug de-addiction awareness program at the Kumhar Sabha Bhawan in Chokhunti.
A competition was held for students from various schools, with first, second, and third-place finishers honored with memento certificates and gifts. All participating students were also given commendation certificates and gifts.
Sikander Rathod, president of the organization, stated that the program’s purpose was to educate the future generation about the ill effects of drug abuse and to inspire them to stay away from it in the future.
The students present were sworn in to abstain from drugs and to inspire others to do the same. On this occasion, a stall was also set up by matchbox collector Iqbal Devda, whose theme was de-addiction. Abdul Rauf Rathod conducted the stage.
Manoj Kumar informed that on this occasion, Usha Kanwar, Founder of Human Rights Social Welfare Association, was the chief guest, and Mohammad Jibran, Senior Medical Officer in charge of Dispensary No. 4, presided. Manju Gulgulia Jain, SMS Divyansh Seva Sanstha, Mahavir Borawad, President of Kumhar Sabha Bhawan, were the special guests. Dr. Abdul Jabbar Khilji, Assistant Professor, Government Engineering College, and Seema Sharma, Retired Government Teacher First Grade, were the judges.
Everyone advised the children to stay away from drugs and appreciated this initiative of the organization. On this occasion, members of the organization Hasan Gauri, Anjuman Ara, Chanchal Sen, Mumtaz Sheikh, Manjulata Rawat, Shabnam Bano, Mo Farooq, Dawood Khilji, Wali Mo Gauri, Abdul Qadir Gauri, Radheshyam Nokhwal, Anish Usta, Mehandra Swami, Ichraj Swami, journalist Syed Akhtar Ali, journalist Sarjit Singh, journalist Sohanlal Parihar, Usha Gupta, Majid Khan Gauri, Duli Chand and other members were present.

Author: Sarjit Singh
