October 7, 2025 11:47 pm

विप्र प्रतिभा सम्मान, समारोह में मुख्य अतिथि विधायक सारस्वत ने प्रतिभाओं को किया सम्मानित….

Sarjit Singh

Sarjit Singh

विप्र प्रतिभा सम्मान, समारोह में मुख्य अतिथि विधायक सारस्वत ने प्रतिभाओं को किया सम्मानित….

विप्र प्रतिभा सम्मान, समारोह में मुख्य अतिथि  विधायक सारस्वत ने प्रतिभाओं को किया सम्मानित….

श्रीगंगानगर/बीकानेर, @MaruSangram। श्रीगंगानगर में विप्र फाउंडेशन द्वारा आयोजित विप्र प्रतिभा सम्मान समारोह में श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की।

समारोह में समाज के प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों एवं युवाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों ने विधायक सारस्वत का आत्मीय स्वागत किया।

अपने संबोधन में विधायक सारस्वत ने कहा कि समाज में असीमित प्रतिभाएं मौजूद हैं, जिन्हें सही दिशा और अवसर प्रदान करने की आवश्यकता है। विप्र फाउंडेशन इस दिशा में सराहनीय प्रयास कर रहा है।

उन्होंने बताया कि जयपुर स्थित परशुराम ज्ञानपीठ में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु प्रशिक्षण शिविर एवं कंपटीशन क्लासेज प्रारंभ की गई हैं, जिससे आने वाले समय में अनेक विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।

विधायक सारस्वत ने विप्र फाउंडेशन श्रीगंगानगर के पदाधिकारियों एवं समस्त कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया और ऐसे आयोजनों को समाज व राष्ट्र निर्माण की दृष्टि से महत्वपूर्ण बताया।

इस अवसर पर समाज के प्रबुद्धजन, प्रतिभागी, विद्यार्थी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Vipra Pratibha Samman, Chief Guest MLA Saraswat honored the talents at the ceremony…

Vipra Pratibha Samman, Chief Guest MLA Saraswat honored the talents at the ceremony…

Sriganganagar/Bikaner, @MaruSangram. Sridungargarh MLA Tarachand Saraswat participated as the chief guest at the Vipra Pratibha Samman ceremony organized by the Vipra Foundation in Sri Ganganagar.

Talented students and youth were honored at the ceremony in the presence of eminent figures from the community. Senior members of the community warmly welcomed MLA Saraswat.

In his address, MLA Saraswat stated that society possesses unlimited talent, which needs proper direction and opportunities. The Vipra Foundation is making commendable efforts in this direction.

He informed that training camps and competition classes for competitive exam preparation have been started at Parshuram Gyanpeeth in Jaipur, which will benefit many students in the future.

MLA Saraswat expressed his heartfelt gratitude to the officials and all the workers of Vipra Foundation Sri Ganganagar and described such events as important for the development of society and the nation.

On this occasion, many dignitaries including intellectuals, participants, students of the society were present.

Sarjit Singh
Author: Sarjit Singh

Recent Posts