

संतोष बांठिया महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के क्षेत्रीय सचिव बने
संतोष बांठिया महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के क्षेत्रीय सचिव बने….
बीकानेर, @MaruSangram। महावीर इंटरनेशनल अपेक्स जयपुर द्वारा बीकानेर के संतोष बांठिया को वर्ष 2025-27 के लिए रीजन 5 के क्षेत्रीय सचिव के पद पर अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जैन द्वारा चयनित किया गया।
संतोष बांठिया अनेक धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। उन पर बीकानेर क्षेत्र से सम्बंधित कार्यों, उनके समन्वय और कुशल कार्यप्रणाली की जिम्मेदारी रहेगी।
इस उपलक्ष में डॉ जे एस मेहता, बच्छराज कोठारी, संतोष जैन, मनोज गुप्ता, नारायण चौपड़ा, अंकित बांठिया तथा अनेक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने उनको बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।
Santosh Banthia appointed Regional Secretary of Mahavir International Apex
Santosh Banthia appointed Regional Secretary of Mahavir International Apex….
Bikaner, @MaruSangram. International President Anil Jain has selected Santosh Banthia of Bikaner as Regional Secretary of Region 5 for the year 2025-27 at Mahavir International Apex, Jaipur.
Santosh Banthia is actively involved with numerous religious and social organizations. He will be responsible for the work related to the Bikaner region, their coordination, and their efficient functioning.
On this occasion, Dr. J.S. Mehta, Bachchraj Kothari, Santosh Jain, Manoj Gupta, Narayan Choudhary, Ankit Banthia, and officials from several organizations extended their congratulations and best wishes to him.

Author: Sarjit Singh
