October 7, 2025 11:49 pm

नेहा भादू को अंग्रेजी में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीएचडी)की उपाधि….

Sarjit Singh

Sarjit Singh

नेहा भादू को अंग्रेजी में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीएचडी) की उपाधि

नेहा भादू को अंग्रेजी में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीएचडी)की उपाधि….

बीकानेर, @MaruSangram। श्रीखुशाल दास विश्वविद्यालय हनुमानगढ़ द्वारा नेहा भादू को अंग्रेजी विषय में उत्कृष्ट एवं शोध कार्य के लिए डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की उपाधि दी गई, उन्हें यह उपाधि रोहिटन मिस्त्री के चुनिंदा उपन्यासों का भाषाई सामाजिक -सांस्कृतिक अध्ययन पर शोध कार्य करने पर प्रदान की गई।

नेहा भादू ने अपना शोध कार्य डॉक्टर नीरज दुबे सहायक आचार्य अंग्रेजी विभाग एसकेडी विश्वविद्यालय के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में पूर्ण किया यह उपाधि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अंतर्गत प्रदान की जा रही है।

नेहा भादू ने इसका श्रेय अपने गुरुजन एवं सम्पूर्ण परिवार को दिया। इस अवसर पर उनके पति एडवोकेट राजेश कड़वासरा ने बताया कि पीएचडी से पहले नेहा ने अंग्रेजी सहित राजस्थानी और शिक्षा में मास्टर्स कोर्स एवं प्रारंभिक शिक्षा में डीईसीई तथा कम्युनिकेशन एवं आईटी स्किल्स व इंग्लिश स्पीकिंग एवं पर्सनलिटी डवलपमेंट कोर्स तथा गाइडेंस एवं काउंसलिंग में भी सर्टिफिकेट कोर्स कर चुकी है तथा वर्तमान में अतिथि प्रवक्ता अंग्रेजी के पद पर राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय हनुमानगढ़ में सेवारत है।

नेहा भादू राजस्थानी मोट्यार परिषद के सदस्य एडवोकेट राजेश कड़वासरा की धर्मपत्नी है एवं इस अवसर पर राजस्थानी मोट्यार परिषद के जिलाध्यक्ष एडवोकेट हिमांशु टाक, कमल किशोर मारू, प्रशान्त जैन, राजेश चौधरी, रामावतार उपाध्याय सहित अन्य सदस्यो ने भी प्रसन्नता व्यक्त की और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Neha Bhadu Awarded Doctor of Philosophy (PhD) in English

Neha Bhadu Awarded Doctor of Philosophy (PhD) in English….

Bikaner, @MaruSangram. Shree Khushal Das University, Hanumangarh, awarded Neha Bhadu the degree of Doctor of Philosophy in English for her outstanding research work. She was awarded this degree for her research on the linguistic, socio-cultural study of selected novels by Rohinton Mistry.

Neha Bhadu completed her research work under the guidance and supervision of Dr. Neeraj Dubey, Assistant Professor, Department of English, SKD University. This degree is being awarded under the University Grants Commission.

Neha Bhadu credited her teachers and her entire family for this achievement. On this occasion, her husband Advocate Rajesh Kadwasra told that before PhD, Neha had done Masters course in Rajasthani and Education including English and DECE in Elementary Education and Communication and IT Skills and English Speaking and Personality Development Course and Certificate Course in Guidance and Counselling and is currently serving as Guest Lecturer in English at Government Polytechnic College Hanumangarh.

Neha Bhadu is the wife of Advocate Rajesh Kadwasra, a member of Rajasthani Motiyar Parishad and on this occasion District President of Rajasthani Motiyar Parishad Advocate Himanshu Tak, Kamal Kishore Maru, Prashant Jain, Rajesh Chaudhary, Ramavtar Upadhyay and other members also expressed happiness and wished for a bright future.

Sarjit Singh
Author: Sarjit Singh

Recent Posts