October 7, 2025 11:50 pm

भाजपा देहात प्रबुद्धजन सम्मेलन आयोजित, पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी मुख्य वक्ता उपस्थित रहे….

Sarjit Singh

Sarjit Singh

भाजपा देहात प्रबुद्धजन सम्मेलन आयोजित, पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी मुख्य वक्ता उपस्थित रहे….

भाजपा देहात प्रबुद्धजन सम्मेलन आयोजित, पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी मुख्य वक्ता उपस्थित रहे….

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना भारत को परम वैभव तक पहुचाने की है जिसे प्रबुद्ध जनों के आशीर्वाद से ही संभव बनाया जा सकता है– कैलाश चौधरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश सेवा का संकल्प लिया है और दिन-रात मेहनत कर उसे पूरा कर रहे हैं – जसवंत विश्नोई

बीकानेर, @MaruSangram। भारतीय जनता पार्टी संभाग कार्यालय में आज भाजपा देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया की अध्यक्षता में प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन हुआ आज के इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, जीव जंतु कल्याण बोर्ड अध्यक्ष जसवंत विश्नोई के साथ वकील, शिक्षक, डॉक्टर, इंजीनियर, व्यापारी और अन्य सम्मानित प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

कैलाश चौधरी ने प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यह आयोजन सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज के उन स्तंभों के साथ सीधा संवाद स्थापित करने का एक मंच है जिन पर हमारे समाज की नींव टिकी है यह अभियान समाज के हर वर्ग को जोड़ने का माध्यम है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना भारत को परम वैभव तक पहुचाने की है जिसे प्रबुद्ध जनों के आशीर्वाद से ही संभव बनाया जा सकता है समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए आगे आएं और देश तथा समाज के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित देश बनने की ओर तेजी से बढ़ रहे है आज 70 प्रतिशत से अधिक रक्षा संयंत्र, आधुनिक हथियार, विमान, उपकरण व मशीनरी देश में बनाकर दूसरे देशों को निर्यात कर रहे हैं।

जसवंत विश्नोई ने अपने संबोधन में कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश सेवा का संकल्प लिया है और दिन-रात मेहनत कर उसे पूरा कर रहे हैं उन्होंने आमजन के लिए प्रधानमंत्री सड़क योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री अटल आवास योजना चलाकर देश को आगे बढ़ाने का काम किया है प्रबुद्ध जन सम्मेलन में हम सभी प्रबुद्धजनों का हार्दिक अभिनंदन और स्वागत करते हैं और उनसे अपेक्षा करते हैं कि आप केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों को आमजन तक पहुंचाएंगे।

जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया ने कहा कि हमें सेवा पखवाड़े के अंतर्गत दिए गए सभी कार्यों को इमानदारी से पूरा करना चाहिए प्रबुद्धजन भाजपा की नीतियों से प्रभावित हैं वह उस पार्टी पर विश्वास करते हैं जो देश के कल्याण के लिए हमेशा लगी रहती है। ऐसी पार्टी केवल भारतीय जनता पार्टी है इसके कार्यकर्ता पहले देश, फिर पार्टी और उसके बाद अपने बारे में सोचते हैं।

कार्यक्रम मंच संचालन महामंत्री दिलीप राजपुरोहित ने किया। कार्यक्रम संयोजक बनवारीलाल शर्मा ने आभार व्यक्त किया।

जिला मीडिया संयोजक मनीष सोनी ने बताया आज के इस कार्यक्रम में विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, पूर्व विधायक बिहारी लाल विश्नोई, संभाग प्रभारी काशीराम गोदारा, ओबीसी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष महावीर चारण, महामंत्री तोलाराम कूकना, उपाध्यक्ष हेमनाथ जाखड़, जसवंत दईया, मंत्री भरत सुथार, राजाराम ओझा, प्रवक्ता महेंद्र ढाका, मोर्चा अध्यक्ष विनोद गिरी गुसाई, भंवर जांगिड़, सरोज प्रजापत, काेजूराम सारस्वत, सीआर चौधरी, मंडल अध्यक्ष करनाराम कुमावत, नरेश सारस्वत, पवन राठी, संदीप कुमार, गंगाराम पांडिया, मूलचंद मारू, नवीन विश्नोई, बजरंग मारू, मनोज गुर्जर, राहुल गुर्जर, मयंक स्वामी, विजयपाल कूकनाके साथ प्रबुद्धजन उपस्थित थे।

BJP Rural Intellectuals Conference held, former Union Minister Chaudhary as keynote speaker…

BJP Rural Intellectuals Conference held, former Union Minister Chaudhary as keynote speaker…

Prime Minister Narendra Modi’s vision is to elevate India to ultimate glory, which can only be made possible with the blessings of the enlightened ones – Kailash Chaudhary

Prime Minister Narendra Modi has pledged to serve the nation and is working day and night to fulfill it – Jaswant Vishnoi

Bikaner, @MaruSangram. An Intellectuals Conference was held today at the Bharatiya Janata Party Division Office, chaired by BJP Rural District President Shyam Pancharia. The event was attended by keynote speakers, former Union Minister Kailash Chaudhary, Animal Welfare Board Chairman Jaswant Vishnoi, along with lawyers, teachers, doctors, engineers, businessmen, and other respected intellectuals.

Kailash Choudhary, while addressing the Intellectuals’ Conference, said that this event is not just a program, but a platform to establish direct communication with those pillars of the society on which the foundation of our society rests. This campaign is a medium to connect every section of the society.

Prime Minister Narendra Modi’s vision is to take India to the ultimate glory, which can be made possible only with the blessings of the enlightened people. Come forward to bring positive change in the society and play your important role in the development of the country and society. Under the leadership of Prime Minister Narendra Modi, we are rapidly moving towards becoming a developed country. Today, more than 70 percent of the defence plants, modern weapons, aircraft, equipment and machinery are being manufactured in the country and exported to other countries.

In his address, Jaswant Vishnoi stated that Prime Minister Narendra Modi has pledged to serve the nation and is working day and night to fulfill it. He has worked to advance the country by implementing the Pradhan Mantri Sadak Yojana, Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana, and Pradhan Mantri Atal Awas Yojana for the common people. We heartily congratulate and welcome all the intellectuals to the Intellectuals’ Conference and expect them to convey the policies of the Central and State governments to the common people.

District President Shyam Pancharia stated that we should honestly complete all the tasks assigned under the Seva Pakhwada. Intellectuals are impressed by the BJP’s policies and believe in a party that is always committed to the welfare of the country. The only such party is the Bharatiya Janata Party; its workers think first about the country, then the party, and then themselves.

The program was moderated by General Secretary Dilip Rajpurohit. Program coordinator Banwarilal Sharma expressed his gratitude.

District media coordinator Manish Soni said that Vishwakarma Welfare Board Chairman Ramgopal Suthar, former MLA Bihari Lal Vishnoi, division in-charge Kashiram Godara, OBC Morcha State Vice President Mahavir Charan, General Secretary Tola Ram Kukna, Vice President Hemnath Jakhar, Jaswant Daiya, Minister Bharat Suthar, Rajaram Ojha, spokesperson Mahendra Dhaka, Morcha President Vinod Giri Gusai, Bhanwar Jangid, Saroj Prajapat, Koju Ram Saraswat, CR Chaudhary, Mandal President Karna Ram Kumawat, Naresh Saraswat, Pawan Rathi, Sandeep Kumar, Ganga Ram Pandiya, Moolchand Maru, Naveen Vishnoi, Bajrang Maru, Manoj Gurjar, Rahul Gurjar, Mayank Swami, Vijay Pal Kukna along with intellectuals were present in today’s program.

Sarjit Singh
Author: Sarjit Singh

Recent Posts