September 13, 2025 4:37 am

राधाष्टमी पर एतिहासिक कार्यक्रम, गणेश मंदिर में राधिका सत्संग मंडली ने मनाई राधाष्टमी…..

Sarjit Singh

Sarjit Singh

राधाष्टमी पर एतिहासिक कार्यक्रम, गणेश मंदिर में राधिका सत्संग मंडली ने मनाई राधाष्टमी….

राधाष्टमी पर एतिहासिक कार्यक्रम, गणेश मंदिर में राधिका सत्संग मंडली ने मनाई राधाष्टमी…..

श्रीडूंगरगढ़, @MaruSangram। उप खंड मुख्यालय श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गा बास मे स्थित गणेश मंदिर में राधिका सत्संग मंडली ने मनाई राधाष्टमी। धूमधाम से राधा कृष्ण की जोड़ी ने मोह लिया सबका मन।

राधाष्टमी के पर्व पर कस्बें में राधा प्रेमियों ने हर्षोल्लास के साथ राधारानी का जन्मोत्सव मनाया कस्बें के  बिग्गा बास में गणेश मंदिर में राधिका सत्संग मंडली द्वारा राधाष्टमी का उत्सव मनाया गया। यहां नन्हीं बालिकाएं राधारानी वेष भूसा में सजधज कर पहुंची।

महिलाएं ने अपने लड्डू गोपाल को खूब श्रृंगार कर लाई यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया वरिष्ठ पत्रकार मनोज कुमार मूंधड़ा ने बताया कि यहाँ राधा कृष्ण की जोड़ी ने सबका मन मोह लिया। महक मूंधड़ा व तारा कुमावत ने गज़ब का बहुत ही शानदार राधा कृष्ण की पोशाक पहनी।

इस दौरान मंडल की महिलाओं सहित अनेक श्रद्धालु महिलाओं ने कार्यक्रम में भागीदारी निभाई। भजन कीर्तन का आयोजन संपन्न हुआ व झूमते हुए महिलाओं ने आनंद लिया।

Historical program on Radhastami, Radhika Satsang Mandal celebrated Radhastami in Ganesh temple….

Historical program on Radhastami, Radhika Satsang Mandal celebrated Radhastami in Ganesh temple…..

Sridungargarh, @MaruSangram. Radhika Satsang Mandal celebrated Radhastami in Ganesh temple located in Bigga Bas of sub division headquarters Sridungargarh. Radha Krishna pair won everyone’s heart with great pomp.

On the occasion of Radhastami, Radha lovers celebrated Radharani’s birth anniversary with joy in the town. Radhastami was celebrated by Radhika Satsang Mandal in Ganesh temple in Bigga Bas of the town. Here little girls arrived dressed in straw as Radharani.

The women brought their Laddoo Gopal well decorated. A cultural programme was organised here in which all participated enthusiastically. Senior journalist Manoj Kumar Mundhra said that the Radha Krishna pair charmed everyone here. Mehak Mundhra and Tara Kumwat wore amazing and splendid Radha Krishna costumes.

During this several devotee women including the women of the Mandal participated in the programme. Bhajan Kirtan was organised and the women enjoyed while dancing.

Sarjit Singh
Author: Sarjit Singh

Recent Posts