September 13, 2025 4:41 am

माय भारत केंद्र द्वारा फ्लैगशिप योजनाओं पर आधारित कार्यशाला आयोजित….

Sarjit Singh

Sarjit Singh

माय भारत केंद्र द्वारा फ्लैगशिप योजनाओं पर आधारित कार्यशाला आयोजित….

माय भारत केंद्र द्वारा फ्लैगशिप योजनाओं पर आधारित कार्यशाला आयोजित….

युवाओं को दी योजनाओं की जानकारी, लाभ उठाने के साथ दूसरों तक पहुंचाने का आह्वान

बीकानेर, @MaruSangram। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के माय भारत केंद्र द्वारा केंद्र और राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला शनिवार को राजकीय उच्च अध्ययन शिक्षण संस्थान सभागार में आयोजित हुई।

कार्यक्रम में जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ हरि शंकर आचार्य ने राज्य सरकार की फ्लैगशिप और युवा कल्याण की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि युवा कल्याण केंद्र और राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। युवा इन योजनाओं की जानकारी लें और इनका लाभ उठाएं। उन्होंने जनसंपर्क विभाग की गतिविधियों के बारे में बताया।

उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए मुक्ति संस्था के सचिव राजेंद्र जोशी ने कहा कि आज के दौर में अवसरों की कमी नहीं है। सही रास्ते पर चलकर इन्हें हासिल करना बड़ी चुनौती है।

युवा अपने लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प का चयन करें और लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूरी ऊर्जा के साथ जुट जाएं। उन्होंने कहा कि आज आपको बैंक भी लोन देने के लिए तैयार है, लेकिन उसका सही उपयोग कैसे किया जाए यह सीखना जरूरी है।

मेरा युवा भारत की जिला युवा अधिकारी रूबी पाल ने विभागीय उद्देश्यों और कार्यशाला की गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिनसे उनके करियर निर्माण की राह आसान हो।

लीड बैंक के मुख्य प्रबंधक एल आर मोडासिया ने बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओं की प्रक्रिया और बैंकिंग लिटरेसी सहित साइबर फ्रॉड के बारे में बताया।

एसबीआई आरसेटी के निदेशक रूपेश शर्मा ने विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी। इनकी आवेदन प्रक्रिया और परिणाम की जानकारी दी।

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के सहायक निदेशक सुरेंद्र कुमार ने पंच गौरव तथा राइजिंग राजस्थान के बारे में बताया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी दी।

महिला अधिकारिता तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रतिनिधि के तौर पर सरिता गोदारा और कविता ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।

राजकीय उच्च अध्ययन शिक्षण संस्थान के प्राचार्य डॉ. रामगोपाल शर्मा ने शिक्षण के साथ कौशल की प्रवीणता पर बल दिया। स्वामी विवेकानंद युवा मंडल संस्थान के कार्यक्रम संयोजक मनोहर सिंह भाटी ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन कपिल पुरोहित और प्रसन्नता पारीक ने किया।

इस दौरान राकेश कसवां, महेंद्र सिंह, निशांत, राजेंद्र पुरोहित और छोटू राम सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।

My Bharat Kendra organised workshop on flagship schemes….

My Bharat Kendra organised workshop on flagship schemes….

Youth were given information about the schemes, and urged to take advantage and share it with others

Bikaner, @MaruSangram. A one-day workshop based on flagship schemes of the central and state governments was organised by My Bharat Kendra of the Ministry of Youth Affairs and Sports, Government of India, in the auditorium of the State Higher Studies Teaching Institute on Saturday.

In the programme, Deputy Director of the Public Relations Department, Dr Hari Shankar Acharya gave information about the flagship and youth welfare schemes of the state government. He said that youth welfare is among the top priorities of the central and state governments. Youth should get information about these schemes and take advantage of them. He told about the activities of the Public Relations Department.

Presiding over the inaugural session, Secretary of Mukti Sanstha, Rajendra Joshi said that there is no dearth of opportunities in today’s era. It is a big challenge to achieve them by following the right path.

Youth should choose the best option for themselves and get involved with full energy to achieve the goal. He said that today even the bank is ready to give you a loan, but it is important to learn how to use it correctly.

Ruby Pal, District Youth Officer of Mera Yuva Bharat, told about the departmental objectives and activities of the workshop. She said that from time to time such programs are organized for the youth, which make their career building easier.

Lead Bank Chief Manager L R Modasiya told about the process of various loan schemes of the bank and cyber fraud including banking literacy.

SBI RSETI Director Rupesh Sharma gave information about various training programs. Gave information about their application process and results.

Surendra Kumar, Assistant Director of District Industries and Commerce Center, told about Panch Gaurav and Rising Rajasthan. Gave information about Pradhan Mantri Rojgar Srijan Program and various loan schemes.

Sarita Godara and Kavita, as representatives of Women Empowerment and Women and Child Development Department, gave information about departmental schemes.

Dr. Ramgopal Sharma, Principal of Government Higher Studies Teaching Institute, emphasized on proficiency of skills along with teaching. Manohar Singh Bhati, the program coordinator of Swami Vivekanand Yuva Mandal Sansthan, expressed his gratitude. The program was conducted by Kapil Purohit and Prasannata Pareek.

During this, a large number of youth including Rakesh Kaswan, Mahendra Singh, Nishant, Rajendra Purohit and Chhotu Ram were present.

Sarjit Singh
Author: Sarjit Singh

Recent Posts