
14 वीं तवांग तीर्थ-यात्रा 19 से 25 नवंबर तक आयोजित होगी
14 वीं तवांग तीर्थ-यात्रा 19 से 25 नवंबर तक आयोजित होगी….
तवांग तीर्थ- यात्रा में भारत की आत्मा रची- बसी हुई है : पंकज गोयल
बीकानेर, @MaruSangram। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं भारत तिब्बत सहयोग मंच के मार्गदर्शक डॉ. इन्द्रेश कुमार के मार्गदर्शन में संचालित मंच तिब्बत की आजादी, कैलाश मानसरोवर की मुक्ति, हिमालय की रक्षा, पर्यवरण की सुरक्षा एवं अन्य सम-सामयिक मुद्दों को लेकर अनवरत 26 वर्षों से कार्य कर रहा है। मंच अपनी सक्रियता, कार्यक्रमों एवं जन- जागरण के माध्यम से नित नई उपलब्धियों के साथ आगे बढ़ता जा रहा है। उपलब्धियों की दृष्टि से मंच की बात की जाये तो तमाम उपलब्धियों के साथ एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, तवांग तीर्थ-यात्रा। तवांग तीर्थ-यात्रा को माननीय डॉ. इन्द्रेश जी ने वर्ष 2012 में प्रारम्भ किया था।
इस वर्ष यात्रा 19 से 25 नवम्बर तक आयोजित होगी। इस बार आयोजित होने वाली 14 वीं तवांग तीर्थ-यात्रा नया इतिहास रचने के लिए तैयार है।
तवांग तीर्थ-यात्रा के सम्बन्ध में भारत तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं तवांग तीर्थ यात्रा समिति के संयोजक पंकज गोयल का कहना है कि यह कोई सामान्य यात्रा नहीं है, बल्कि यह एक विशेष यात्रा है। इस यात्रा में भारत की आत्मा रची-बसी हुई हैं।
यह यात्रा राजनैतिक, आर्थिक सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, राष्ट्रीय एकता- अखंडता, सनातन बौद्ध समन्वय एवं देशभक्ति से ओतप्रोत है या यूँ कहें कि समग्र दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। इस यात्रा के माध्यम से संपूर्ण भारत के लोगों को पूर्वोत्तर भारत को जानने एवं समझने का अवसर प्राप्त होता है।
हिंदुस्तान में विभिन्न यात्राओं के संस्थापक इन्द्रेश ने जब इस यात्रा की शुरुआत की थी तो उनके मन में यही भाव था की सम्पूर्ण भारत के लोग पूर्वोत्तर भारत को ठीक से जानें एवं समझें। इसके साथ ही पूर्वोत्तर के लोग भी राष्ट्र की मुख्य धारा से अपने को सदैव जोड़े रहें।
जिस अरुणाचल प्रदेश को मक्कार चीन अपना बताता है, उस प्रदेश के अंतिम जिले तवांग में बुमला बॉर्डर पर तवांग तीर्थ यात्री जाते हैं और वहां पहुँच कर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर भारत माँ यानी भारत भूमि का पूजन एवं वंदन करते हैं। बुमला बॉर्डर पर पहुंच कर चीन की छाती पर चढ़कर तीर्थ- यात्री धूर्त चीन को यह सन्देश देते हैं कि हम तुम्हें ईट का जवाब पत्थर से देने में सक्षम हैं।
पूर्वोत्तर भारत के जो भाई–बहन पूरे भारत का भ्रमण नहीं कर पाते हैं, वे भारत के कोने -कोने से आये तीर्थ- यात्रियों से मिलकर बेहद प्रफुल्लित होते हैं। उन्हें लगता है कि जैसे अपने आप को पूरे भारत के साथ जुड़े होने का एहसास कर रहे हैं।
पंकज गोयल का कहना है कि बात सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है। तवांग तीर्थ-यात्रियों के स्वागत- सम्मान में पूर्वोत्तर भारत के लोग अनेक सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी करते हैं।
पूर्वोत्तर के लोगों की आत्मीयता, अपनत्व, अतिथि सत्कार की भावना, सरलता, मधुरता एवं मिलनसारिता तवांग तीर्थ-यात्रियों को बरबस ही अपने तरफ आकर्षित कर लेती है। पूर्वोत्त्तर भारत के लोग जिस तरह से अपनी लोक कला, लोक संस्कृति एवं लोक व्यवहार को न सिर्फ बचाए हुए हैं बल्कि उसे और अधिक मजबूत करते जा रहे हैं, उससे सम्पूर्ण भारत को अपनी जड़ों से जुड़े रहने की प्रेरणा भी मिलती है।
श्री गोयल का कहना है कि प्रकृति ने पूर्वोत्तर भारत पर खूब कृपा बरसाई है। यहाँ के प्राकृतिक दृश्य देखते ही बनते हैं।
प्राकृतिक दृश्यों, झीलों एवं झरनों से भरपूर पूर्वोत्तर भारत की यात्रा पर जाने वाले तवांग तीर्थ -यात्रियों को ब्रह्मपुत्र नदी के टापू पर बना विश्व का एक मात्र शिव जी का मन्दिर, तेजपुर का महादेव मन्दिर, भगवान श्रीकृष्ण के पौत्र अनिरुद्ध का अग्निगढ़ मन्दिर, चित्रलेखा उद्यान, अरुणाचल का प्रवेश द्वार ‘भालूक पोंग’, पश्चिम कामेंग जिले का मुख्यालय ‘बोमडिला’, सैनिक जसवंत सिंह की स्मृति में बना जसवंतगढ़, भारत – चीन युद्ध में हुए शहीदों के शहीद स्मारक, छठे दलाई लामा की जन्मस्थली ‘तवांग मठ’, दलाई लामा के पद चिन्ह, गुरु नानक देव की तपस्या स्थली भूमि पर बना ‘नानक लामा’; शहीद जोगिन्दर बाबा का स्मारक सहित अन्य ऐतिहासिक स्थानों को देखने, जानने एवं समझने का मौका मिलता है।
पंकज गोयल का कहना है कि यदि तवांग तीर्थ- यात्रा का निष्पक्ष रूप से विश्लेषण किया जाये तो बिना किसी लाग–लपेट के कहा जा सकता है कि इस यात्रा का उदेश्य बेहद पवित्र है।
इस यात्रा को नवम्बर मास में आयोजित करने का एक ख़ास मकसद यह भी है कि दुष्ट चीन ने 20 अक्टूबर 1962 को हिन्दी चीनी भाई भाई के नारे को दरकिनार करते हुये भारत पर आक्रमण कर दिया था।
इसी अरुणाचल प्रदेश में हमारे वीर सैनिकों ने अपर्याप्त संसाधनों के बावजूद चीनी सैनिको को मुहतोड़ जवाब दिया था। सैनिकों कि वीरता से घबराकर चीनी सैनिकों को पीछे हटने को मजबूर होना पड़ा।
सन 1962 में ही 14 नवम्बर को भारतीय संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र में यह संकल्प लिया गया था कि चीन द्वारा हाथयाई गई भूमि का एक-एक इंच वापस लिया जायेगा। ज़ब तक सारी भूमि वापस नहीं ले ली जायेगी तब तक चैन से नहीं बैठा जायेगा।
इस यात्रा के माध्यम से देश के हुक्ममारानों को यह याद दिलाया जाता है कि 14 नवम्बर 1962 को भारतीय संसद में लिए गए संकल्प को पूरा करने का समय आ गया है।
इस संकल्प को पूरा करने के लिए सरकार आगे बड़े और देशवासियों को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान करें।
मेरा व्यक्तिगत रूप से मानना है कि प्रत्येक भारतवासी को सूर्य की धरती के रूप में सुविख्यात अरुणाचल प्रदेश के बुमला बॉर्डर तक की यात्रा एक बार जरूर करनी चाहिए| इससे पूरे राष्ट्र को जानने एवं समझने का भरपूर अवसर मिलेगा।
14th Tawang Pilgrimage to be held from 19th to 25th November
14th Tawang Pilgrimage to be held from 19th to 25th November….
The soul of India is embedded in Tawang Pilgrimage: Pankaj Goyal
Bikaner, @MaruSangram. The forum, run under the guidance of Dr. Indresh Kumar, senior RSS pracharak and guide of Bharat Tibet Sahayog Manch, has been working continuously for 26 years on the issues of freedom of Tibet, liberation of Kailash Mansarovar, protection of Himalayas, protection of environment and other contemporary issues. The forum is moving ahead with new achievements every day through its activism, programs and public awareness. If we talk about the forum in terms of achievements, then one important achievement among all the achievements is Tawang Pilgrimage. Tawang Pilgrimage was started by the honorable Dr. Indresh ji in the year 2012.
This year the yatra will be organized from 19th to 25th November. The 14th Tawang Pilgrimage being organized this time is ready to create a new history.
Regarding the Tawang Pilgrimage, Pankaj Goyal, National Organization General Secretary of Bharat Tibet Sahayog Manch and Convener of Tawang Pilgrimage Committee, says that this is not an ordinary pilgrimage, but it is a special pilgrimage. The soul of India is embedded in this pilgrimage.
This pilgrimage is full of political, economic, social, religious, cultural, spiritual, national unity-integrity, Sanatan Buddhist coordination and patriotism or it can be said that it is very important from a holistic point of view. Through this pilgrimage, people of entire India get an opportunity to know and understand Northeast India.
When Indresh, the founder of various pilgrimages in Hindustan, started this pilgrimage, he had the same feeling in his mind that people of entire India should know and understand Northeast India properly. Along with this, the people of Northeast should also always remain connected with the mainstream of the nation.
The pilgrims of Tawang go to Bumla border in Tawang, the last district of Arunachal Pradesh which the cunning China claims as its own, and after reaching there, they worship and pay respect to Mother India, i.e. Bharat Bhumi, along with the local people. After reaching Bumla border, the pilgrims climb on the chest of China and give a message to the cunning China that we are capable of giving you a befitting reply to a brick with a stone.
The brothers and sisters of Northeast India who are unable to travel the whole of India, are extremely delighted to meet the pilgrims who come from every corner of India. They feel as if they are feeling connected with the whole of India.
Pankaj Goyal says that the matter is not limited to this only. The people of Northeast India also organize many social, religious and cultural programs to welcome and honor the Tawang pilgrims.
The warmth, affinity, hospitality, simplicity, sweetness and friendliness of the people of Northeast attracts the pilgrims to Tawang. The way the people of Northeast India have not only preserved their folk art, folk culture and folk behavior but are also strengthening it further, it inspires the whole of India to stay connected to its roots.
Shri Goyal says that nature has showered a lot of blessings on Northeast India. The natural scenery here is worth seeing.
The pilgrims visiting Tawang, a place full of natural scenes, lakes and waterfalls in Northeast India, get a chance to see, know and understand other historical places including the world’s only Shiva temple built on an island in the Brahmaputra river, Mahadev temple of Tezpur, Agnigarh temple of Lord Krishna’s grandson Aniruddha, Chitralekha Udyaan, Arunachal’s entry gate ‘Bhaluk Pong’, West Kameng district’s headquarters ‘Bomdila’, Jaswantgarh built in memory of soldier Jaswant Singh, Shaheed Smarak of martyrs who died in the Indo-China war, ‘Tawang Monastery’, the birthplace of the sixth Dalai Lama, footprints of the Dalai Lama, ‘Nanak Lama’ built on the land where Guru Nanak Dev did penance; Martyr Joginder Baba’s memorial.
Pankaj Goyal says that if the Tawang pilgrimage is analysed impartially, then it can be said without any hesitation that the purpose of this journey is very sacred.
One of the special reasons for organising this Yatra in the month of November is that on 20 October 1962, the evil China had attacked India ignoring the slogan of Hindi-Chini Bhai Bhai.
In this Arunachal Pradesh, our brave soldiers gave a befitting reply to the Chinese soldiers despite inadequate resources. Frightened by the bravery of the soldiers, the Chinese soldiers were forced to retreat.
On 14 November 1962, in the joint session of both the houses of the Indian Parliament, it was resolved that every inch of the land captured by China will be taken back. Until all the land is taken back, we will not rest in peace.
Through this journey, the rulers of the country are reminded that the time has come to fulfill the resolution taken in the Indian Parliament on 14 November 1962.
To fulfill this resolution, the government should go ahead and provide an opportunity to the countrymen to feel proud.
I personally believe that every Indian should definitely travel to Bumla border of Arunachal Pradesh, famous as the land of the Sun, at least once. This will provide ample opportunity to know and understand the entire nation.
