
आरएसवी के विद्यार्थियों के लिए विज्ञान सत्र का सफल आयोजन — प्रो. डॉ. विजय श्री गुप्ता ने विद्यार्थियों को दिया ज्ञानवर्धक मार्गदर्शन
आरएसवी के विद्यार्थियों के लिए विज्ञान सत्र का सफल आयोजन — प्रो. डॉ. विजय श्री गुप्ता ने विद्यार्थियों को दिया ज्ञानवर्धक मार्गदर्शन…..
बीकानेर, @MaruSangram। आरएस हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित विशेष विज्ञान सत्र में शिक्षा एवं अनुसंधान के क्षेत्र में लगभग चार दशकों तक उल्लेखनीय योगदान देने वाली पूर्व प्रधानाचार्य एमएस कॉलेज, प्रोफेसर डॉ. विजय श्री गुप्ता मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहीं। डॉ. गुप्ता ने अपने समृद्ध अनुभव और विषय में गहरी विशेषज्ञता के साथ विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।
सत्र की शुरुआत में डॉ. गुप्ता का हार्दिक स्वागत विज्ञान वर्ग की एचओडी डॉ मोनिका गुप्ता एवं डॉक्टर पुनीत चोपड़ा ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने आवर्त सारणी को याद रखने के रोचक तरीके बताए और s, p, d एवं f ब्लॉक के तत्वों पर विस्तृत चर्चा की। विद्यार्थियों के सामने उन्होंने सोडियम और पानी की अभिक्रिया का प्रयोग प्रदर्शित किया, जिससे क्षार के निर्माण और फिनॉल्फ्थलीन के साथ गुलाबी रंग के परिवर्तन को समझाया।
सत्र में आवर्त सारणी के सभी महत्वपूर्ण तत्वों और उनके उपयोगों पर चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त, उन्होंने कार्बन स्नेक प्रयोग के माध्यम से बेकिंग सोडा और चीनी की अभिक्रिया का प्रदर्शन किया तथा बेकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर के बीच अंतर स्पष्ट किया।
पूरे कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने न केवल गहन वैज्ञानिक अवधारणाओं को सीखा, बल्कि प्रयोगों के माध्यम से विज्ञान की रोचकता का अनुभव भी किया।
विद्यालय परिवार की ओर से सीईओ आदित्य स्वामी ने डॉ. गुप्ता के इस ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायी सत्र के लिए आभार व्यक्त किया और आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी ऐसे सत्र विद्यार्थियों के लिए लाभकारी सिद्ध होंगे।
Successful organization of science session for the students of RSV — Prof. Dr. Vijay Shri Gupta gave informative guidance to the students
Successful organization of science session for the students of RSV — Prof. Dr. Vijay Shri Gupta gave informative guidance to the students…..
Bikaner, @MaruSangram. In the special science session organized at RS Higher Secondary School, former Principal MS College, Professor Dr. Vijay Shri Gupta, who has made a remarkable contribution in the field of education and research for about four decades, was present as the keynote speaker. Dr. Gupta guided the students with her rich experience and deep expertise in the subject.
At the beginning of the session, Dr. Gupta was warmly welcomed by the HOD of Science class Dr. Monica Gupta and Dr. Puneet Chopra. In his address, he told interesting ways to remember the periodic table and discussed in detail the elements of s, p, d and f blocks. In front of the students, he demonstrated the experiment of the reaction of sodium and water, which explained the formation of alkali and the change of pink color with phenolphthalein.
In the session, all the important elements of the periodic table and their uses were discussed. In addition, he demonstrated the reaction of baking soda and sugar through a carbon snake experiment and explained the difference between baking soda and baking powder.
During the entire program, the students not only learned in-depth scientific concepts but also experienced the fun of science through experiments.
On behalf of the school family, CEO Aditya Swami expressed his gratitude to Dr. Gupta for this informative and motivational session and hoped that such sessions would prove beneficial for the students in future as well.
