August 14, 2025 2:24 pm

जन्मभूमि से इतना लगाव देखकर मन अभिभूत, मेडिसिन विंग देख चकित हुए बिट्टा….

Sarjit Singh

Sarjit Singh

जन्मभूमि से इतना लगाव देखकर मन अभिभूत, मेडिसिन विंग देख चकित हुए बिट्टा

बीकानेर के भामाशाहों को मेरा सलाम :- एम एस बिट्टा

जन्मभूमि से इतना लगाव देखकर मन अभिभूत, मेडिसिन विंग देख चकित हुए बिट्टा….

बीकानेर, @MaruSangram। श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मानव सेवा के हित में किये गये कार्यों की जितनी सराहना की जाए कम है‌। किसी व्यक्ति का अपनी जन्मभूमि से इतना लगाव देखकर मन अभिभूत हो गया और आश्चर्य भी हुआ कि कोई अपनी कमाई का इतना बड़ा हिस्सा जन हितार्थ दान में दे सकता है मैं बीकानेर के भामाशाहों को दिल से सलाम करता हूँ।

मूंधड़ा ट्रस्ट द्वारा तकरीबन 100 करोड़ की लागत से बनाई जा रही मेडिसिन विंग से ट्रस्ट का नाम अमर हो जाएगा और बीकानेर के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। यह शब्द अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी विरोधी संगठन अध्यक्ष एम.एस. बिट्टा ने पीबीएम में निर्माणाधीन मेडिसिन विंग अवलोकन करते हुए कहे।

एम एस बिट्टा ने मुख्य ट्रस्टी कन्हैयालाल मूंधड़ा से वीडियो पर बात कर उनके द्वारा संभाग के मरीजों के हित में बनाई गई मेडिसिन विंग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

मूंधड़ा ट्रस्ट के प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि हमारे आदर्श ट्रस्ट के ट्रस्टीयों जिनमें कन्हैयालाल मूंधड़ा, देवकिशन मूंधड़ा, श्रीकिशन मूंधड़ा, द्वारकाप्रसाद मूंधड़ा एवं संतोष मूंधड़ा की यही सोच है कि हमने जो धन उपार्जित किया है वो समाज का है और हमारी यह भावना है कि समाज से कमाया हुआ हम वापस समाज को लौटाएं।

ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य शिक्षा एवं चिकित्सा जैसे महत्त्वपूर्ण प्रकल्पों पर समाज से उपार्जित धन को समाज के लिए खर्च करना है और हमारा यह पूर्ण प्रयास भी रहेगा कि यह अस्पताल सुरक्षा एवं साफ़ सफाई की दृष्टि से भी पूरे राज्य में अपनी एक अलग पहचान बनाए।

मेडिसिन विंग का निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है और जल्द ही इसका निर्माण पूर्ण कर इसे बीकानेर संभाग के रोगियों के हित में राज्य सरकार को समर्पित कर दिया जाएगा।

साथ ही महाराजा गंगासिंह की इतनी बड़ी सोच थी और उनके द्वारा पीबीएम अस्पताल के लिए इतनी बड़ी जगह छोड़ी गई और इसी बड़ी सोच वाले महान व्यक्तित्व महाराजा गंगासिंह, महाराजा सादुल सिंह एवं प्रिंस विजय सिंह की हस्त निर्मित मूर्तियाँ बनवाई गई है, साथ ही दीवारों पर धन्वंतरी भगवान की मूर्ति के साथ साथ अन्य चित्रकारियाँ भी बनाई गई हैं। साथ ही मरीज के साथ आने वाले परिजनों के बैठने व सोने के लिए साइड बैड भी इस अस्पताल का आकर्षण रहेंगे।

इस अवसर पर एडवोकेट राजेश लदरेचा, के के मेहता, अनंतवीर जैन, विनोद जोशी, विनोद गोयल, मांगीलाल सुथार आदि उपस्थित हुए।

Seeing so much attachment to the birthplace, the mind was overwhelmed, Bitta was surprised to see the medicine wing

My salute to the philanthropists of Bikaner:- M.S. Bitta

Seeing so much attachment to the birthplace, the mind was overwhelmed, Bitta was surprised to see the medicine wing….

Bikaner, @MaruSangram. The works done by Smt. C.M. Mundhra Memorial Charitable Trust in the interest of human service cannot be appreciated enough. Seeing so much attachment of a person to his birthplace, the mind was overwhelmed and it was also surprised that someone can donate such a big part of his earnings for the welfare of the people. I salute the philanthropists of Bikaner from the bottom of my heart.

The medicine wing being built by Mundhra Trust at a cost of approximately 100 crores will immortalize the name of the trust and will be written in golden letters in the history of Bikaner. These words were said by the International Anti-Terrorist Organization President M.S. Bitta while observing the medicine wing under construction in PBM.

MS Bitta spoke to the chief trustee Kanhaiyalal Mundhra on video and thanked him for the medicine wing built by him in the interest of the patients of the division.

Mundhra Trust representative Dwarka Prasad Pachisia said that the trustees of our Adarsh ​​Trust, which include Kanhaiyalal Mundhra, Devkishan Mundhra, Shrikishan Mundhra, Dwarka Prasad Mundhra and Santosh Mundhra, think that the money we have earned belongs to the society and it is our feeling that we should return back to the society what we have earned from the society.

The main objective of the trust is to spend the money earned from the society on important projects like education and medicine for the society and it will also be our full effort that this hospital should also make a distinct identity in the entire state in terms of security and cleanliness.

The construction work of the medicine wing is going on at a very fast pace and soon its construction will be completed and it will be dedicated to the state government in the interest of the patients of Bikaner division.

Also, Maharaja Ganga Singh had such a great thinking and he left such a big place for PBM Hospital and handmade statues of great personalities like Maharaja Ganga Singh, Maharaja Sadul Singh and Prince Vijay Singh have been made, along with the statue of Lord Dhanvantari on the walls, other paintings have also been made. Also, side beds for the relatives accompanying the patient to sit and sleep will also be the attraction of this hospital.

On this occasion, Advocate Rajesh Ladrecha, KK Mehta, Anantvir Jain, Vinod Joshi, Vinod Goyal, Mangilal Suthar etc. were present.

Recent Posts