August 9, 2025 11:29 pm

सावन तीज महोत्सव में महिलाएं जमकर थिरकीं, पूर्णतया पत्रकारों के साथ पारिवारिक माहौल में हुई उपहारों की बौछार….

Sarjit Singh

Sarjit Singh

सावन तीज महोत्सव में महिलाएं जमकर थिरकीं, पूर्णतया पत्रकारों के साथ पारिवारिक माहौल में हुई उपहारों की बौछार….    

सावन तीज महोत्सव में महिलाएं जमकर थिरकीं, पूर्णतया पत्रकारों के साथ पारिवारिक माहौल में हुई उपहारों की बौछार….

होटल राजमहल, लघु उद्योग भारती, लोट्स, रुम फ्रेशनर बनी हग, बीकाजी, भीखाराम चांदमल, बीरा सहित अनेक रहे मुख्य प्रायोजक  

बीकानेर, @MaruSangram। एडीटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज पोर्टल्स, बीकानेर के सदस्यों की ‘अर्धांगिनियों’और विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही महिलाओं के लिए बीकानेर सावन तीन महोत्सव 2.0 रेलवे स्टेशन के सामने होटल राजमहल में आयोजित किया गया।  

संगठन के अध्यक्ष आनन्द आचार्य ने कार्यक्रम का आगाज करते हुए सभी पत्रकारों का सपत्निक परिचय दिया। मनोरंजन की दृष्टिकोण से डिजायन किये गए सांस्कृतिक कार्यक्रम में हुए गीत-संगीत तथा संस्मरण, तीज की जानकारी हेतु प्रतिभागियों को बुलाया गया।

खनक देवड़ा ने संस्कृत भक्ति गीत रचना ‘गणेश वन्दना’ गाकर शुभारम्भ किया तो संगीत विशारद् सरिता व्यास ने सावन का विरह गीत गाकर समा बांधना शुरू कर दिया।

महेंद्र सोनी-रवि-धु्रव परिवार के बच्चों ने गीता के एक अध्याय का श्लोक वाचन किया तो हॉल में मौजूद सभी श्रोताओं ने खड़े रहकर तालियां बजायीं। महिलाओं के ग्रुप ने ‘फैशन का ये हे जलवा’ गीत पर महिलाओं ने धमाकेदार नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों में जोश भर दिया और इस तरह लगातार गीत नृत्य, तीज के संस्मरण की प्रस्तुतियां चलती रही। सभी वरिष्ठ महिलाओं सहित बालिकाओं को बॉलिवुड के फैशन गीतों पर केट वॉक करवाई। दो तीन राउंड में हुई इस एक्टिवीटी का सभी महिलाओं ने जमकर आनन्द उठाया तो आमंत्रित अतिथियों ने जजेज के रूप में सभी को कन्टेस्टेट को रूप मे प्रस्तुति, अंदाज अदायगी और चाल के आधार पर नम्बर देकर मनोरंजन के पलो में इजाफा कर दिया। केटवॉक का लुत्फ श्रोताओं के रूप में जहां बच्चों ने हुटिंग करते हुए उठाया वही पत्रकार भी अपने परिवार को खुश देखकर संगठन की महत्ता को समझ रहे थे।

कार्यक्रम के संयोजक राजीव जोशी, राम रतन मोदी, सरजीत सिंह के संयोजन में सभी पत्रकारों को सपत्निक मंच पर आंमत्रित करते हुए मनोरंजन के पलों के बीच ढेर सारे उपहारों की बौछार की गयी। उपहार प्रयोजकत्र्ता के घरों से आई प्रतिनिधि महिलाओं ने ‘अद्र्धागिनियों’ को दिए।  

तीज महोत्सव 2.0 में ये रहे मुख्य रुप से सहयोगी  
होटल राजमहल, लघु उद्योग भारती, लोट्स, रुम फ्रेशनर बनी हग, डिटर्जेंट बोटल बनी हग, बीकाजी, दर्मा वैदिक, परफ्यूम-डीयो बीरा, कला क्रिएशन, सिद्धी विनायक एन्टरप्राइजेज, भीखाराम चांदमल प्रायोजक, डीटीसी (डेवोटेड टू कस्टमर्स) सहयोगी रहे। विभिन्न कम्पनी की ओर से गिफ्ट हैम्पर भी प्रदान किए गए।

पूर्णतया पारिवारिक माहौल में व्यस्त समय के पेशे पत्रकारिता के परिवारों के ऐसा मिलन सबको आनंदित कर गया और ऐसे आयोजन और होने के हसरतों में इजाफा कर गया। कुल मिलाकर यह आयोजन बीकानेर के पत्रकार परिवार वर्ग के लिए एक बार फिर अनूठा प्रयास साबित हुआ जो परिवार की खुशियों के लिए था, जो बीकानेर जैसे परम्पराओं के शहर में भी बहुत कम देखने को मिलता है।

इन अतिथियों ने की शिरकत  
लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष व रेलवे स्टेशन के सामने स्थित होटल राजमहल के निदेशक राजेश गोयल, महिला गृहिणी समाजसेविका सरिता गोयल, बनी हग से सी एण्ड एफ महेंद्र सोनी, रवि, ध्रुव व राजीव पुरोहित, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय से प्रो. विमला, कला क्रिएशन से डिम्पल गांधी, सिद्धि विनायक एन्टरप्राइजेज व परफ्यूम-डीयो बीरा से प्रदीप गांधी, आयुर्वेदाचार्य डॉ. प्रीति गुप्ता, उपनिदेशक जनसम्पर्क हरिशंकर आचार्य, महिला गृहिणी गंगा आचार्य, अर्हम् इंग्लिश एके  डमी से रमा-सुरेंद्र डागा, नीलम-महेश कुमार सेवग ने शिरकत की।

वहीं अतिथि के रुप में कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकीं महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की विभागाध्यक्ष इतिहास, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. मेघना शर्मा ने ऑडियो संदेश भेजकर सभी को कार्यक्रम की बधाई दी। कार्यक्रम के संयोजक राजीव जोशी, रामरतन मोदी, सरजीत व राजेश रतन व्यास ने सभी का आभार जताया।  

महिलाएं भी जमकर थिरकीं  
सावन तीज महोत्सव 2.0 में अतिथि के तौर पर शामिल हुईं डॉ. विमला, आयुर्वेदाचार्य डॉ. प्रीति के साथ पत्रकार परिवार की महिलाओं के साथ कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने भी जमकर सामूहिक नृत्य कार्यक्रम में भाग लिया। वहीं रिद्धि और स्नेह, खनक देवड़ा, भावना मोदी, मानवी कुमारी, रिध्विका, पुनम ने नृत्य से प्रस्तुत दीं।

वहीं म्यूजिक चेयर गेम में 14 वर्ष से कम आयु वर्ग में रिद्धि शर्मा, 14 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में टीना विजेता रही।

Women danced a lot in Sawan Teej Mahotsav, gifts were showered on journalists in a family atmosphere….

Women danced a lot in Sawan Teej Mahotsav, gifts were showered on journalists in a family atmosphere….

Hotel Rajmahal, Laghu Udyog Bharti, Lotus, Room Freshener Bani Hug, Bikaji, Bhikharam Chandmal, Beera and many others were the main sponsors.

Bikaner, @MaruSangram. Bikaner Sawan Teej Mahotsav 2.0 was organized in Hotel Rajmahal opposite the railway station for the ‘Ardhanginis’ of the members of Editor Association of News Portals, Bikaner and women working in various fields.

The organization’s president Anand Acharya started the program and introduced all the journalists along with their wives. The participants were called for songs, music and memoirs, information about Teej in the cultural program designed from the point of view of entertainment.

Khanak Devda started the program by singing a Sanskrit devotional song ‘Ganesh Vandana’, while music expert Sarita Vyas started the audience by singing a song of separation on Sawan.

When the children of Mahendra Soni-Ravi-Dhruv family recited a verse from a chapter of Geeta, all the audience present in the hall stood up and clapped. The women’s group filled the audience with enthusiasm by presenting a rocking dance on the song ‘Fashion ka ye he jalwa’ and in this way the presentations of songs, dances and memories of Teej continued. All the senior women and girls were made to cat walk on Bollywood fashion songs. All the women thoroughly enjoyed this activity which was done in two-three rounds, while the invited guests in the form of judges increased the moments of entertainment by giving marks to all the contestants on the basis of their presentation, style and gait. While children enjoyed the catwalk as audience by hooting, journalists also understood the importance of the organization by seeing their families happy.

In coordination with the program convenor Rajiv Joshi, Ram Ratan Modi, Sarjit Singh, all the journalists were invited on the stage along with their wives and lots of gifts were showered amidst the moments of entertainment. The gifts were given to the ‘half-wives’ by the representative women from the sponsor’s homes.

These were the main sponsors of Teej Mahotsav 2.0

Hotel Rajmahal, Laghu Udyog Bharti, Lotus, Room Freshener Bani Hug, Detergent Bottle Bani Hug, Bikaji, Darma Vedic, Perfume-Deo Beera, Kala Creation, Siddhi Vinayak Enterprises, Bhikharam Chandmal Sponsor, DTC (Devoted to Customers) were the sponsors. Gift hampers were also provided by various companies.

Such a get-together of families of the busy profession of journalism in a completely family atmosphere, delighted everyone and increased the desire for more such events to take place. Overall, this event once again proved to be a unique effort for the journalist families of Bikaner, which was for the happiness of the family, which is rarely seen even in a traditional city like Bikaner.

These guests participated

President of Laghu Udyog Bharati and Director of Hotel Rajmahal, situated in front of the railway station, Rajesh Goyal, social worker for housewives, Sarita Goyal, C&F Mahendra Soni from Bani Hug, Ravi, Dhruv and Rajiv Purohit, Prof. from Swami Keshavanand Rajasthan Agricultural University. Vimala, Dimple Gandhi from Kala Creation, Pradeep Gandhi from Siddhi Vinayak Enterprises and Perfume-Deo Bira, Ayurvedacharya Dr. Preeti Gupta, Deputy Director Public Relations Harishankar Acharya, Mahila Grihini Ganga Acharya, Rama-Surendra Daga from Arham English AK Dummy, Neelam-Mahesh Kumar Sewag participated.

On the other hand, Maharaja Ganga Singh University’s Head of Department of History, Dean Student Welfare Dr. Meghna Sharma, who could not attend the program as a guest, congratulated everyone for the program by sending an audio message. Program coordinators Rajiv Joshi, Ramratan Modi, Sarjit and Rajesh Ratan Vyas expressed their gratitude to everyone.

Women also danced a lot

Dr. Vimala, who attended Sawan Teej Mahotsav 2.0 as a guest, Ayurvedacharya Dr. Preeti along with women from journalist families, and the women present in the program also participated in the group dance program. Riddhi and Sneh, Khanak Devda, Bhavna Modi, Manvi Kumari, Riddhika, Poonam gave dance performances.

In the music chair game, Riddhi Sharma was the winner in the under 14 age group and Tina was the winner in the over 14 age group.

Recent Posts