
राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक दीपक जोशी द्वारा लिखित पुस्तक ” 111 कांसेप्ट ऑफ साइंस” का विमोचन
राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक जोशी की पुस्तक ” 111 कांसेप्ट ऑफ साइंस” का विमोचन…..
बीकानेर, @MaruSangram। राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक दीपक जोशी द्वारा लिखित पुस्तक ” 111 कांसेप्ट ऑफ साइंस” का विमोचन, कांसेप्ट इंस्टिट्यूट के ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ।
यह पुस्तक कक्षा 8, 9 एवं 10 के विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी है, जो कि गतिविधि आधारित शिक्षण, अनुभवात्मक अधिगम और दैनिक जीवन से विज्ञान पर आधारित एक प्रयोगशाला पुस्तिका है।
इस पुस्तक कक्षा 8 से 10 के पाठ्यक्रम से संबंधित 111 गतिविधियों को सम्मिलित किया गया है, जिसका उद्देश्य विज्ञान के विद्यार्थियों में विज्ञान विषय मे रुचि उत्पन्न करना, वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न करना, विज्ञान को उनके दैनिक जीवन विषय से जोड़ना तथा विज्ञान के जटिल से जटिल सिद्धान्तों को सरलता से उन्हें अधिगम करवाना है।
इस पुस्तक को हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम में प्रकाशित किया गया है। साथ ही इस पुस्तक की प्रति राजकीय हिंदी और महात्मा गांधी विद्यालय के सभी विज्ञान शिक्षकों को निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। इस पुस्तक को कांसेप्ट इंस्टीट्यूट बीकानेर ने प्रयोजित किया है ताकि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी इससे लाभान्वित हो।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री महेंद्र कुमार शर्मा, संयुक्त निदेशक बीकानेर संभाग रहे और विशिष्ट अतिथियों में श्रीमती सुनीता चावला उपनिदेशक, डॉ रामगोपाल शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी, डॉ अशोक कुमार शर्मा स्टाफ ऑफिसर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय एवं श्री अनिल बोड़ा उप जिला शिक्षाधिकारी तथा श्री विक्रम तिवारी नया शहर थाना प्रभारी उपस्थित रहे। समस्त अतिथियों ने विद्यार्थियों को अपने उद्बोधन से शिक्षा, विज्ञान और नवाचार के लिए प्रेरित किया।
दीपक जोशी ने बताया यह पुस्तक विज्ञान की सहायता से अंधविश्वास को दूर कर विज्ञान में विश्वास बनाने में भी सहायक है। कांसेप्ट इंस्टीट्यूट के निदेशक श्री भूपिंदर मिड्ढा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और पुस्तक की निःशुल्क प्रति उपलब्ध करवाई।
Release of the book “111 Concept of Science” written by President Awardee Teacher Deepak Joshi
Release of the book “111 Concept of Science” written by President Awardee Teacher Joshi…..
Bikaner, @MaruSangram. Release of the book “111 Concept of Science” written by President Awardee Teacher Deepak Joshi was held in the auditorium of Concept Institute.
This book is very useful for the students of class 8, 9 and 10, which is a laboratory manual based on activity based teaching, experiential learning and science from daily life.
This book includes 111 activities related to the curriculum of class 8 to 10, the purpose of which is to generate interest in science subject among science students, create scientific attitude, connect science with their daily life and make them learn the most complex principles of science easily.
This book has been published in both Hindi and English medium. Also, a copy of this book will be made available free of cost to all the science teachers of Government Hindi and Mahatma Gandhi School. This book has been sponsored by Concept Institute Bikaner so that maximum number of students can benefit from it.
The chief guest of the program was Mr. Mahendra Kumar Sharma, Joint Director Bikaner Division and special guests included Mrs. Sunita Chawla Deputy Director, Dr. Ramgopal Sharma District Education Officer, Dr. Ashok Kumar Sharma Staff Officer Secondary Education Directorate and Mr. Anil Bora Deputy District Education Officer and Mr. Vikram Tiwari Naya Shahar Police Station Incharge. All the guests inspired the students for education, science and innovation with their speeches.
Deepak Joshi said that this book is also helpful in building faith in science by removing superstition with the help of science. Concept Institute Director Mr. Bhupinder Middha expressed his gratitude to all the guests and made available a free copy of the book.
