August 5, 2025 1:16 pm

बाबे के जयकारे के साथ द्वारकाधीश सेवा समिति के सम्मान समारोह का हुआ आयोजन….

Sarjit Singh

Sarjit Singh

बाबे के जयकारे के साथ द्वारकाधीश सेवा समिति के सम्मान समारोह का हुआ आयोजन,

बाबे के जयकारे के साथ द्वारकाधीश सेवा समिति के सम्मान समारोह का हुआ आयोजन….

इस बार भी सेवा शिविर लगाने का लिया संकल्प

बीकानेर, @MaruSangram। द्वारकाधीश सेवा समिति द्वारा आयोजित सम्मान समारोह व स्नेह भोज का कार्यक्रम धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम में भामाशाहों व कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया व आगामी मेले में तन, मन, धन से साथ देने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में स्वामी विमर्शानन्दगिरि महाराज, ओम नाथ महाराज, दिनेश चौहान, व डॉ कन्हैयालाल कच्छावा ने भाग लिया।

कार्यक्रम में द्वारकाधीश सेवा समिति के उपाध्यक्ष अजय गहलोत ने बताया कि इस सेवा को शुरू किए 19 वर्ष हो गए, तब से लेकर आज तक यह सेवा कार्यकर्ताओं व भामाशाहों के सहयोग से अनवरत जारी है।

हर बार की भांति इस बार भी समिति नोखडा से 2 कि.मी आगे भोमिया जी थान से पहले सेवा का आयोजन करेगी, जो कि 22-08-2025 शुक्रवार से 26-08-2025 मंगलवार तक 5 दिन तक जारी रहेगी।

सेवा शिविर में रामदेवरा पैदल यात्रियों के लिए भोजन, चाय, नाश्ता चिकित्सा, स्नान, मंजन आदि की निःशुल्क सेवा लगाई जाएगी इसके साथ ही बाबा रामदेवजी मन्दिर में “भव्य प्रसाद” का आयोजन दिनांक 2 सितम्बर 2025 मंगलवार सांय 6 बजे रखा गया है।

Dwarkadhish Seva Samiti’s felicitation ceremony was organized with the cheers of Baba,

Dwarkadhish Seva Samiti’s felicitation ceremony was organized with the cheers of Baba….

Resolved to organize a service camp this time too

Bikaner, @MaruSangram. The felicitation ceremony and love feast organized by Dwarkadhish Seva Samiti was celebrated with great pomp and show. Bhamashahs and workers participated in the program with full enthusiasm and called for support with body, mind and money in the upcoming fair.

Swami Vimarshanandgiri Maharaj, Om Nath Maharaj, Dinesh Chauhan, and Dr. Kanhaiyalal Kachhwa participated as special guests in the program.

In the program, Ajay Gehlot, Vice President of Dwarkadhish Seva Samiti said that it has been 19 years since this service was started, since then till today this service is continuing uninterrupted with the support of workers and Bhamashahs.

Like every time, this time also the committee will organize a service before Bhomiya Ji Than, 2 km ahead of Nokhada, which will continue for 5 days from Friday 22-08-2025 to Tuesday 26-08-2025.

In the service camp, free service of food, tea, breakfast, medical treatment, bath, toothpaste etc. will be arranged for Ramdevra pedestrians. Along with this, “Bhavya Prasad” has been organized in Baba Ramdevji Temple on Tuesday, 2 September 2025 at 6 pm.

Recent Posts