
‘द्वारकाधीश सेवा समिति’ का 19वां वार्षिक सम्मान समारोह का आयोजन आज
‘द्वारकाधीश सेवा समिति’ का 19वां वार्षिक सम्मान समारोह का आयोजन आज…..

बीकानेर, @MaruSangram। द्वारकाधीश सेवा समिति का 19वां वार्षिक सम्मान समारोह आज दिनांक 3 अगस्त 2025, रविवार को सांय 6 बजे गजनेर रोड, सारण पेट्रोल पम्प के सामने भव्य रूप से आयोजित होगा।
इस अवसर पर सेवा-समिति में आर्थिक सहयोग करने वाले भामाशाहों, कर्मठ कार्यकर्ताओं एवं समाज के प्रतिष्ठित जनों को सम्मानित किया जाएगा।
समारोह के मुख्य अतिथि स्वामी विमर्शानन्द गिरि महाराज होगे व विशिष्ट अतिथि के रूप में विलासनाथ महाराज मंच साँझा करेंगे।
समिति के अध्यक्ष-देवकिशन कच्छावा ने बाताया कि इस मौके पर समिति के वार्षिक आय-व्यय विवरण पुस्तिका का विमोचन भी किया जाएंगा।साथ ही समिति द्वारा आगामी बाबा रामदेव पैदल यात्रियों के लिए निःशुल्क भंडारे के आयोजन की घोषणा भी की जाएगी।
इसके साथ ही, बीते वर्ष की गतिविधियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जाएगा और आगामी योजनाओं पर विचार-विमर्श हेतु वार्षिक बैठक भी आयोजित की जाएगी।
इस बैठक में समिति के समस्त पदाधिकारी, सदस्य एवं भामाशाह भाग लेंगे। कार्यक्रम का संचालन नंद किशोर गहलोत करेंगे।

‘Dwarkadhish Seva Samiti’s 19th Annual Award Ceremony organized today
‘Dwarkadhish Seva Samiti’s 19th Annual Award Ceremony organized today…..
Bikaner, @MaruSangram. Dwarkadhish Seva Samiti’s 19th Annual Award Ceremony will be organized in a grand manner today on 3rd August 2025, Sunday at 6 pm in front of Gajner Road, Saran Petrol Pump.
On this occasion, philanthropists, hard-working workers and eminent people of the society who have contributed financially to the Seva Samiti will be honored.
The chief guest of the ceremony will be Swami Vimarshanand Giri Maharaj and Vilasnath Maharaj will share the stage as a special guest.
The Chairman of the Committee – Devkishan Kachhwa told that on this occasion the annual income-expenditure statement booklet of the committee will also be released. Along with this, the committee will also announce the organization of free food distribution for the upcoming Baba Ramdev pedestrians.
Along with this, an account of the activities of the past year will be presented and an annual meeting will also be organized to discuss the upcoming plans.
All the office bearers, members and philanthropists of the committee will participate in this meeting. The program will be conducted by Nand Kishore Gehlot.

Author: Sarjit Singh
