
क्वीन ऑफ सावन कार्यक्रम 3 अगस्त रविवार को, महिलाओं को मिलेगा अपना टैलेंट दिखाने का मौका, निशुल्क आवेदन करें……
क्वीन ऑफ सावन कार्यक्रम 3 अगस्त रविवार को, महिलाओं को मिलेगा अपना टैलेंट दिखाने का मौका, निशुल्क आवेदन करें……
विधायक ने किया फोल्डर का विमोचन
बीकानेर, @MaruSangram। सावन के पर्व को देखकर बीकानेर में 12 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की बालिकाओं और महिला प्रतिभागियों के लिए क्वीन ऑफ सावन सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 3 अगस्त रविवार को दोपहर 2:00 बजे से गोपेश्वर बस्ती स्थित शिव शिवा मोदी मैरिज गार्डन में आयोजित होगा।
कविता एंटरटेनमेंट कंपनी के आयोजन करता कविता ने बताया आयोजित हो रहे कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन बीकानेर विधायक सिद्धि कुमारी, बीकानेर महापौर सुशीला कंवर एवं खत्री मोदी समाज के अध्यक्ष श्याम मोदी द्वारा किया गया।
कविता चाइल ने बताया आयोजित होने वाले कार्यक्रम में महिलाओं के उत्साह और प्रोत्साहन को देखते हुए महिला वर्ग में मिस मैसेज, ओल्ड इस गोल्ड तक के महिला प्रतिभागी नि:शुल्क हिस्सा लेकर कार्यक्रम में प्रतिभागी बन सकते हैं एवं हिस्सा ले रहे सभी प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र एवं पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके साथ ही तीन वर्ग के अंदर प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।
इस दौरान हीरो राजाराम धारणिया, गोल्ड माजीसा चक्की फ्रेश आटा, भिखाराम चांदमल, कुंदन आर्ट गैलरी द्वारा सभी प्रतिभागियों गिफ्ट हैंपर देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य विशेष मेहमान के रूप में अरविंद मिड्डा एवं मुख्य महिला मेहमान के रूप में विधायक सिद्धि कुमारी, महापौर अतिथियों को आमंत्रित किया गया है।
इच्छुक प्रतिभागी दिनांक 2 अगस्त तक अपना नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन करवा कर कार्यक्रम में प्रतियोगी बन सकते हैं।
इवेंट मैनेजर मीणा भार्गव, संजना दहिया, प्रियंका मोदी द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम की तैयारी जोरों से सोरों से की गई है।
Queen of Sawan program on 3rd August Sunday, women will get a chance to show their talent, apply for free…..
Queen of Sawan program on 3rd August Sunday, women will get a chance to show their talent, apply for free…..
MLA released the folder
Bikaner, @MaruSangram. Seeing the festival of Sawan, the Queen of Sawan cultural colorful program for girls and women participants above 12 years of age in Bikaner will be organized on 3rd August Sunday from 2:00 pm at Shiv Shiva Modi Marriage Garden located in Gopeshwar Basti.
Kavita, the organizer of Kavita Entertainment Company, told that the poster of the program being organized was released by Bikaner MLA Siddhi Kumari, Bikaner Mayor Sushila Kanwar and Khatri Modi Samaj President Shyam Modi.
Kavita Chail told that in view of the enthusiasm and encouragement of women in the program to be organized, female participants from Miss Message to Old is Gold can participate in the program by participating for free and all the participating participants will be given certificates and prizes. Along with this, the first, second and third winners will be honored in three categories.
During this, all the participants will be honored by giving gift hampers by Hero Rajaram Dharaniya, Gold Majisa Chakki Fresh Aata, Bhikharam Chandmal, Kundan Art Gallery. Arvind Midda has been invited as the chief special guest and MLA Siddhi Kumari, Mayor Guests have been invited as the chief female guests in the program.
Interested participants can become contestants in the program by getting their free registration done till August 2.
The entire program has been prepared with great enthusiasm by Event Manager Meena Bhargava, Sanjana Dahiya, Priyanka Modi.
