
पीएम मोदी मन की बात के 124 वें एपिसोड में प्रेरणादायक कहानियों पर बात, बीकानेर भाजपा नेताओं ने सामूहिक रूप से सुना कार्यक्रम
पीएम मोदी मन की बात के 124 वें एपिसोड में प्रेरणादायक कहानियों पर बात, बीकानेर भाजपा नेताओं ने सामूहिक रूप से सुना कार्यक्रम….
बीकानेर, @MaruSangram। बीकानेर भारतीय जनता पार्टी देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया की अगुवाई में जिला भाजपा मुख्यालय में जिला पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना।
जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया ने कहा मन की बात कार्यक्रम जमीनी स्तर के प्रेरणादायक प्रयासों को उजागर करने और विभिन्न विकासात्मक और सामाजिक कार्यों में नागरिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के एक मंच के रूप में उभरा है आज प्रधानमंत्री ने कहा पिछले कुछ हफ्तों में, चाहे वह खेल हो, विज्ञान हो या संस्कृति, बहुत कुछ ऐसा हुआ है जिस पर हर भारतीय को गर्व है।
इंस्पायर मानक योजना’ का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह बच्चों में नवाचार को बढ़ावा देने का अभियान है इसमें हर स्कूल से पांच बच्चे चुने जाते हैं हर बच्चा एक नया विचार लेकर आता है। अब तक लाखों बच्चे इससे जुड़ चुके हैं और चंद्रयान-3 के बाद इनकी संख्या दोगुनी हो गई है।
देश में अंतरिक्ष स्टार्टअप भी तेजी से बढ़ रहे हैं। पांच साल पहले, 50 से भी कम स्टार्टअप थे। आज, सिर्फ अंतरिक्ष क्षेत्र में ही 200 से ज्यादा स्टार्टअप हैं।
इस अवसर पर देहात जिला महामंत्री दिलीप सिंह राजपुरोहित, श्रवण प्रजापत, अर्जुन कड़वासरा, अशोक मारू, भवानी पाईवाल, पवन स्वामी, महेंद्र ढाका, जयकिशन उपाध्याय, सहित जिला पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
PM Modi talks on inspirational stories in the 124th episode of Mann Ki Baat, Bikaner BJP leaders listened to the program collectively
PM Modi talks on inspirational stories in the 124th episode of Mann Ki Baat, Bikaner BJP leaders listened to the program collectively….
Bikaner, @MaruSangram. District officials collectively listened to Prime Minister Narendra Modi’s Mann Ki Baat program at the District BJP Headquarters under the leadership of Bikaner Bharatiya Janata Party Rural District President Shyam Pancharia.
District President Shyam Pancharia said Mann Ki Baat program has emerged as a platform to highlight inspirational efforts at the grassroots level and encourage citizen participation in various developmental and social works. Today the Prime Minister said in the last few weeks, whether it is sports, science or culture, a lot has happened that every Indian is proud of.
Referring to the ‘Inspire Manak Yojana’, PM Modi said that it is a campaign to promote innovation in children, in which five children are selected from every school, every child comes up with a new idea. So far, lakhs of children have joined it and after Chandrayaan-3, their number has doubled.
Space startups are also growing rapidly in the country. Five years ago, there were less than 50 startups. Today, there are more than 200 startups in the space sector alone.
On this occasion, Rural District General Secretary Dilip Singh Rajpurohit, Shravan Prajapat, Arjun Kadwasra, Ashok Maru, Bhavani Paiwal, Pawan Swami, Mahendra Dhaka, Jaikishan Upadhyay, and district officials were present.
