
मुक्ता प्रसाद काॅलोनी में नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
मुक्ता प्रसाद काॅलोनी में नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित…..
बीकानेर, @MaruSangram। बीकानेर में मुक्ता प्रसाद काॅलोनी स्थिति हनुमान मंदिर पार्क में सनातन धर्मी सरयूपारीण ब्राह्मण समाज, बीकानेर के तत्वावधान में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान बीपी, सुगर, ब्लड ग्रुप, वेट सहित अन्य जांचें की गई।
पीबीएम अस्पताल भूतपूर्व डॉ. ज्योत्स्ना ओझा, पीबीएम लैब टेक्नीशियन संजय द्विवेदी, सुनिल वर्मा, ज्योति, निर्मल, प्रिया मेडिकल टीम ने अपनी सेवाएं दीं।
इस दौरान सैकड़ों महिला व पुरूषों ने अपनी जांचें करवाएं एवं शिविर का लाभ लिया। लैब से जुड़े विद्यार्थियों भी मौजूद रहें।
इस दौरान शिविर में सत्यनारायण तिवारी, दिलीप दुबे, राजेश मिश्रा, आशुतोष तिवारी, सहजानंद उपाध्याय, संजय द्विवेदी, रामावतार तिवारी, सारदा तिवारी, सुधा दुबे, सुर्य नारायण तिवारी सहित अन्य ने सहयोग किया।
Free health checkup camp organized in Mukta Prasad Colony
Free health checkup camp organized in Mukta Prasad Colony…..
Bikaner, @MaruSangram. A health checkup camp was organized under the aegis of Sanatan Dharmi Saryuparin Brahmin Samaj, Bikaner in Hanuman Mandir Park located in Mukta Prasad Colony in Bikaner. During this, BP, sugar, blood group, weight and other tests were done.
PBM Hospital’s former Dr. Jyotsna Ojha, PBM lab technician Sanjay Dwivedi, Sunil Verma, Jyoti, Nirmal, Priya Medical Team gave their services.
During this, hundreds of women and men got their tests done and took advantage of the camp. Students associated with the lab were also present.
During this, Satyanarayan Tiwari, Dilip Dubey, Rajesh Mishra, Ashutosh Tiwari, Sahajanand Upadhyay, Sanjay Dwivedi, Ramavatar Tiwari, Sharda Tiwari, Sudha Dubey, Surya Narayan Tiwari and others cooperated in the camp.
