July 30, 2025 12:46 pm

ग्वालियर में चमके बीकानेर रॉयल्स, रोटरी प्रांत के 14 पुरस्कारों से सम्मानित….

Sarjit Singh

Sarjit Singh

ग्वालियर में चमके बीकानेर रॉयल्स, रोटरी प्रांत के 14 पुरस्कारों से सम्मानित

ग्वालियर में चमके बीकानेर रॉयल्स, रोटरी प्रांत के 14 पुरस्कारों से सम्मानित….

गोपाल अग्रवाल बेस्ट अध्यक्ष, सुनील चमड़ियां बेस्ट सचिव, डॉ मनोज कुड़ी बेस्ट असिस्टेंट गवर्नर से सम्मानित

बीकानेर, @MaruSangram। ग्वालियर में आज हुए रोटरी के प्रांतीय आभार समारोह में रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स ने एक बार फिर अपने शानदार काम से जिले का नाम रोशन कर दिया। निवर्तमान प्रांतपाल राहुल श्रीवास्तव ने क्लब को सेवा और मैत्री श्रेणी में कुल 14 अवॉर्ड देकर सम्मानित किया।

मंच पर तालियों की गूंज के बीच रॉयल्स टीम को District Governor की ओर से 7 खास पुरस्कार भी मिले, जो क्लब के समर्पण, नेतृत्व और नवाचार का को लेकर दिए गए हैं।

इस सम्मान समारोह में क्लब की अगुवाई कर रहे अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, सचिव सुनील चमड़िया और असिस्टेंट गवर्नर डॉ. मनोज कुड़ी ने मंच पर अलग ही छाप छोड़ी। इन तीनों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए व्यक्तिगत रूप से भी पुरस्कृत किया गया। वहीं रोटेरियन राजेश बावेजा और शरद कालरा को भी Dedicated Rotarian के खिताब से पुरस्कृत किया गया।

क्लब के रोटेरियन आनंद आचार्य ने बताया कि बीकानेर रॉयल्स को जिन श्रेणियों में सम्मान मिला, उनमें सदस्यता वृद्धि, पब्लिक इमेज, सेवा प्रोजेक्ट, स्किल डेवलपमेंट, क्लब TRF, 7 स्टार क्लब, RLI इवेंट और Innovative GOV जैसी अहम श्रेणियाँ शामिल हैं।

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर से विशेष उपहार प्राप्त करने वाले रोटेरियन्स में डॉ. मनोज कुरी, गोपाल अग्रवाल, सुनील चमड़िया, शरद कालरा और राजेश बावेजा (तीन अलग-अलग उपलब्धियों के लिए) शामिल रहे।

बीकानेर रॉयल्स की यह उपलब्धि न केवल क्लब के लिए गौरव की बात है, बल्कि यह शहर की रोटरी संस्कृति को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाला क्षण भी है।

Bikaner Royals shine in Gwalior, honoured with 14 awards of Rotary Province

Bikaner Royals shine in Gwalior, honoured with 14 awards of Rotary Province….

Gopal Agarwal awarded Best President, Sunil Chamdiya awarded Best Secretary, Dr. Manoj Kudi awarded Best Assistant Governor

Bikaner, @MaruSangram. In the provincial gratitude ceremony of Rotary held in Gwalior today, Rotary Club Bikaner Royals once again made the district proud with its excellent work. Outgoing Provincial Governor Rahul Srivastava honoured the club by giving a total of 14 awards in the service and friendship category.

Amidst the applause on the stage, the Royals team also received 7 special awards from the District Governor, which have been given for the dedication, leadership and innovation of the club.

In this felicitation ceremony, the club’s leading President Gopal Agarwal, Secretary Sunil Chamdiya and Assistant Governor Dr. Manoj Kudi left a different mark on the stage. All three were also individually awarded for their excellent services. Rotarians Rajesh Baveja and Sharad Kalra were also awarded the title of Dedicated Rotarian.

Rotarian Anand Acharya of the club said that the categories in which Bikaner Royals received the honor include important categories like membership growth, public image, service project, skill development, club TRF, 7 star club, RLI event and Innovative GOV.

The Rotarians who received special gifts from the District Governor included Dr. Manoj Kuri, Gopal Agarwal, Sunil Chamdiya, Sharad Kalra and Rajesh Baveja (for three different achievements).

This achievement of Bikaner Royals is not only a matter of pride for the club, but it is also a moment that takes the Rotary culture of the city to new heights.

Recent Posts