
बीकानेर में अतिक्रमण पर फिर चला पीला पंजा, कलक्टर की चेतावनी के बाद प्रशासन एक्शन मोड में
बीकानेर में अतिक्रमण पर फिर चला पीला पंजा, कलक्टर की चेतावनी के बाद प्रशासन एक्शन मोड में….
बीकानेर, @MaruSangram। बीकानेर कलक्टर के सख्त निर्देशों के बाद अब प्रशासन जागा है।
बीते दिनों बीकानेर कलक्टर नम्रता वृष्णि ने अतिक्रमण को लेकर सख्त नसीहत दी थी। कलक्टर ने कहा था कि अगर एनएचएआई कार्रवाई नहीं करता है तो उनके विरूद्ध कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। जिसके बाद प्रशासन जागा है और अतिक्रमण के खिलाफ एक बार फिर पीला पंजा चलता हुआ दिखाई दे रहा है।
आज नेशनल हाईवे जैसलमेर सड़क पर पीला पंजा चल रहा है। लगातार निगम और एनएचएआई की टीमों द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दुकानों और घरों के आगे बने अतिक्रमण को तोड़ा जा रहा है। टीमों द्वारा दुकानों के आगे बने रैंप, चौकियों सहित अन्य अतिक्रमण को ध्वस्त किया जा रहा है।
बता दे कि कल निगम की टीम ने स्टेशन के सामने से गोगागेट जाने वाली सड़क पर दुकानों के आगे से चौकियां, रैंप को तोड़ा गया था।
Yellow paw again used on encroachment in Bikaner, administration in action mode after collector’s warning
Yellow paw again used on encroachment in Bikaner, administration in action mode after collector’s warning….
Bikaner, @MaruSangram. After strict instructions from Bikaner collector, now the administration has woken up.
Recently, Bikaner collector Namrata Vrishni had given strict advice regarding encroachment. The collector had said that if NHAI does not take action, then action will be taken against them. After which the administration has woken up and once again yellow paw is seen running against encroachment.
Today, yellow paw is running on National Highway Jaisalmer road. Continuously, the corporation and NHAI teams are taking joint action and breaking the encroachments in front of shops and houses. The teams are demolishing ramps, checkpoints and other encroachments in front of shops.
Let me tell you that yesterday the corporation team had demolished the posts and ramps in front of the shops on the road going from the station to Gogagate.

Author: Sarjit Singh
