July 30, 2025 12:59 pm

श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नव नवांगतुक विद्यार्थियों का फ्रेशर पार्टी से किया स्वागत…..

Sarjit Singh

Sarjit Singh

श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नव नवांगतुक विद्यार्थियों का फ्रेशर पार्टी से किया स्वागत

श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नव नवांगतुक विद्यार्थियों का फ्रेशर पार्टी से किया स्वागत…..

बीकानेर, @MaruSangram। श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बीकानेर कार्यक्रम आयोजन समिति के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. रफी अहमद ने बताया दिनांक 26 जुलाई, 2025 को फ्रेशर पार्टी “उड़ान” (नया सफर-नई शुरुआत) का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य किशोर बांठिया के द्वारा मां सरस्वती को माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।

उन्होंने नवांगतुक विद्यार्थियों को बधाई देते हुए स्वागत कर महाविद्यालय के नियमानुसार गरिमामय माहौल को बरकरार रखने की हिदायत दी। साथ ही उन्होंने बताया कि इस महाविद्यालय में रोजगारोन्मुखी कई पाठ्यक्रम एवं प्रकोष्ठ संचालित है। जो आपके जीवन को आर्थिक रूप से सुरक्षित बनाने की दिशा तय करता है। इसी क्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राजेंद्र चौधरी ने नवांगतुक विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्होंने बताया कि विद्यार्थी जीवन बहुत महत्वपूर्ण जीवन होता है। जो विद्यार्थी अपने जीवन में पूरी ईमानदारी से मेहनत करते हैं, तो निश्चित ही एक दिन सफलता आपके कदम चूमेगी। सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है। अतः अनुशासन में रहते हुए निष्ठा के साथ अपना कर्म करते चले।

कार्यक्रम की श्रृंखला में वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. के. के. खत्री, डॉ. सुशील दैया डॉ. वंदना शुक्ला ने विद्यार्थियों को अध्ययन के साथ-साथ अन्य सभी तरह की गतिविधियों में हिस्सा लेना बेहद जरूरी बताया। साथ ही उन्होनें बताया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह की गतिविधियों की आवश्यकता है।

महाविद्यालय मीडिया प्रतिनिधि डॉ. अल्पना शर्मा ने बताया कि फ्रेशर पार्टी में सीनियर स्टूडेंट्स द्वारा जूनियर स्टूडेंट्स का स्वागत और परिचय रैंप वॉक के द्वारा किया गया।

इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत नृत्य, गायन, कविताओं के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।

ये रहे विजेता
बेस्ट मिस्टर ड्रेस दिशांत पुगलिया,
बेस्ट मिस ड्रेस रुद्राक्षी,
मिस्टर पर्सनालिटी आशीष सिंघल,
मिस पर्सनालिटी हनी गौड़,
मिस्टर हैंडसम नैतिक चावला,
मिस ब्यूटीफुल किरण सत्यानी,
मिस स्पीकर भाविका जैन,
मिस्टर स्पीकर केशव दैया,
मिस्टर फ्रेशर दिव्यांश सेठिया,
मिस फ्रेशर आकांक्षा गहलोत को खिताब से नवाजा गया।

महाविद्यालय के 10 विद्यार्थियों को लकी ड्रा द्वारा विजेता घोषित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अलवीरा पुरोहित एवं किरण सत्यानी के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर डॉ. राजेश कस्वां, डॉ. राजेश रांकावत, डॉ. सारिका रंगा, रीना रानी, श्याम सुंदर शर्मा, फरसाराम चौधरी, राधिका नाहटा, पिंकी भाटी, अनिल तंवर आदि संकाय सदस्य व सभी महाविद्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Shri Jain Postgraduate College welcomed the newly arrived students with a fresher party

Shri Jain Postgraduate College welcomed the newly arrived students with a fresher party…..

Bikaner, @MaruSangram. Dr. Rafi Ahmed, Senior Officer of the Program Organizing Committee of Shri Jain Postgraduate College, Bikaner, said that on July 26, 2025, a fresher party “Udaan” (New Journey – New Beginning) was organized. In which the program was started by the Chief Guest Shri Jain Postgraduate College Management Committee member Kishore Banthia with garlanding Maa Saraswati and lighting the lamp.

He welcomed the newly arrived students and congratulated them and instructed them to maintain the dignified atmosphere as per the rules of the college. He also told that many employment-oriented courses and cells are run in this college. Which decides the direction of making your life financially secure. In the same sequence, the college principal Dr. Rajendra Chaudhary welcomed the newly arrived students and told that student life is a very important life. Students who work hard with full honesty in their life, then surely one day success will kiss your feet. There is no shortcut to success. Therefore, keep doing your work with integrity while staying disciplined.

In the series of programs, senior faculty members Dr. K.K. Khatri, Dr. Sushil Dayya, Dr. Vandana Shukla told the students that it is very important to participate in all kinds of activities along with studies. They also told that such activities are necessary for the all-round development of students.

College media representative Dr. Alpana Sharma told that in the fresher party, the senior students welcomed and introduced the junior students through a ramp walk.

During this time, under the cultural program, various types of competitions were also organized along with dance, singing, poems.

These were the winners:

Best Mr. Dress Dishaant Pugalia,
Best Miss Dress Rudraksh,

Mr. Personality Ashish Singhal,

Miss Personality Honey Gaur,

Mr. Handsome Naitik Chawla,

Miss Beautiful Kiran Satyani,

Miss Speaker Bhavika Jain,

Mr. Speaker Keshav Dayya,

Mr. Fresher Divyansh Sethia,

Miss Fresher Akanksha Gehlot were awarded the title.

10 students of the college were declared winners by lucky draw. The program was conducted by Alvira Purohit and Kiran Satyani.

On this occasion, Dr. Rajesh Kaswan, Dr. Rajesh Rankawat, Dr. Sarika Ranga, Reena Rani, Shyam Sundar Sharma, Farsaram Chaudhary, Radhika Nahta, Pinky Bhati, Anil Tanwar etc. faculty members and all the employees of the college were present.

Recent Posts