
गोयनका रिकग्निशन सम्मान समारोह 22 अगस्त को, सीएम भजनलाल होंगे मुख्य अतिथि
गोयनका रिकग्निशन सम्मान समारोह 22 अगस्त को, सीएम भजनलाल होंगे मुख्य अतिथि….
पांच दिन तक फतेहपुर शेखावाटी में इकट्ठा हाेंगे गोयनका समुदाय के लोग
जयपुर, @MaruSangram। राजस्थान के मुख्यमन्त्री भजन लाल शर्मा गोयनका समुदाय द्वारा आयोजित “गोयनका संगम ” के दौरान आगामी 22 अगस्त को जमीनी स्तर पर सकारात्मक बदलाव लाने बाले गुमनाम नायकों को इस बर्ष के “गोयनका रिकग्निशन सम्मान से अलंकृत करेंगे।
श्री शक्ति गोयनका ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी सुशील गोयनका ने बताया कि देश विदेशों में बसे गोयनका समुदाय के लोग अपने पूर्वजों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए हर साल पांच दिन तक फतेहपुर शेखावाटी में इकट्ठा होते हैं। जहां इस दौरान अनेक सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं ताकि अपनी मिट्टी से जुड़ाव मजबूत रखा जा सके और नई पीढ़ी को समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के बारे में शिक्षित करके उन्हें इसके संरक्षण के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।
इस “गोयनका संगम ” हर साल फतेहपुर शेखावाटी में गोयनका समुदाय के चोटी के उद्योगपति अपने परिवार के साथ पांच दिन तक फ़तेह पुर शेखावाटी में रहेंगे। इस संगम में ज़ी समूह के चेयरमैन सुभाष चन्द्रा, इमामी ग्रुप के को चेयरमैन आर एस गोयनका, टैली ग्रुप के चेयरमैन भरत गोयनका, पशुपति ग्रुप के चेयरमैन विष्णु गोयनका सहित देश विदेश के दिग्गज उद्योगपति हिस्सा लेंगे।
संगम में देश विदेश से व्यापारिक घरानों के लगभग छह सौ लोग इस संगम में शिरकत करेंगे। उन्हाेंने बताया कि श्री शक्ति गोयनका ट्रस्ट द्वारा वर्ष 2019 में इन वाार्षिक पुरस्कारों की शुरुआत की गयी है।
ट्रस्ट के तत्वाधान में 19 अगस्त से 23 अगस्त 2025 फ़तेहपुर शेखावाटी में आयोजित किये जाने बाले इस पांच दिवसीय “गोयनका संगम “के चौथे दिन 22 अगस्त को व्यापार, समाज सेवा, कला, विज्ञानं, खेल कूद, शिक्षा, साहित्य, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने बाले “गोयनका समुदाय ” के शूरवीरों को यह पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। इस अवसर पर प्रसिद्ध उद्योगपति राजनेता, खिलाडी भी मंच पर मौजूद रहेंगे।
ट्रस्ट ने सभी योग्यजनाें से स्वयं या पात्र ब्यक्तियों को इस अवार्ड के लिए नामांकित करने का अनुरोध किया है। यह नामांकन ट्रस्ट की वेबसाइट पर भेजे जा सकते हैं।
नामांकन 24 जुलाई तक सब्मिट किये जा सकते हैं जबकि पुरस्कारों के बिजेताओं की घोषणा 22 अगस्त को ही की जाएगी। विजेताओं का चयन चार सदस्य ज्यूरी द्वारा किया जायेगा जिसमें समाज के गण मान्य व्यक्तियों को शामिल किया गया है।
Goenka Recognition Samman Ceremony on 22nd August, CM Bhajanlal will be the chief guest
Goenka Recognition Samman Ceremony on 22nd August, CM Bhajanlal will be the chief guest….
People of Goenka community will gather in Fatehpur Shekhawati for five days
Jaipur, @MaruSangram. Rajasthan Chief Minister Bhajan Lal Sharma will honour the unsung heroes who have brought positive change at the grassroots level with this year’s “Goenka Recognition Samman” during the “Goenka Sangam” organized by the Goenka community on August 22.
Managing Trustee of Shri Shakti Goenka Trust Sushil Goenka said that the people of the Goenka community settled in the country and abroad gather in Fatehpur Shekhawati for five days every year to pay tribute to their ancestors. During this time, many social, religious, cultural programs are organized so that the connection with the soil can be strengthened and the new generation can be educated about the rich cultural heritage and encouraged to preserve it.
In this “Goenka Sangam” every year, the top industrialists of the Goenka community will stay in Fatehpur Shekhawati with their families for five days. Zee Group Chairman Subhash Chandra, Emami Group Co-Chairman RS Goenka, Tally Group Chairman Bharat Goenka, Pashupati Group Chairman Vishnu will be present in this Sangam. Goenka and other eminent industrialists from India and abroad will participate in this Sangam. About six hundred people from business houses from India and abroad will participate in this Sangam. He told that these annual awards have been started by Shri Shakti Goenka Trust in the year 2019. These awards will be given to the heroes of the “Goenka community” who have done excellent work in the fields of business, social service, art, science, sports, education, literature, health etc. on the fourth day of this five-day “Goenka Sangam” to be organized in Fatehpur Shekhawati from 19 August to 23 August 2025 under the aegis of the Trust on August 22. Famous industrialists, politicians, players will also be present on the stage on this occasion. The Trust has requested all the eligible people to nominate themselves or eligible persons for this award. These nominations can be sent on the website of the Trust. Nominations can be submitted till July 24, while the last date for the awards will be July 24. The winners will be announced on August 22 itself. The winners will be selected by a four-member jury which includes eminent personalities of the society.
