July 24, 2025 3:14 am

बीकानेर: स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक कार्य, पुलिस ने मारी रेड, तीन लड़कियों सहित कई लड़कों को पकड़ा….

Sarjit Singh

Sarjit Singh

बीकानेर: स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक कार्य, पुलिस ने मारी रेड, तीन लड़कियों सहित कई लड़कों को पकड़ा….

बीकानेर: स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक कार्य, पुलिस ने मारी रेड, तीन लड़कियों सहित कई लड़कों को पकड़ा….

बीकानेर, @MaruSangram। छोटी काशी नाम से प्रसिद्ध धर्मनगरी बीकानेर। जहां इन दिनों स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक कार्य जोरों पर है।

मिलीं जानकारी अनुसार आज बीकानेर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के जोशीवाड़ा में संचालित एंजल टच स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापेमारी की।

अचानक पहुंची पुलिस से हड़कंप मच गया। एंजल टच नामक स्पा सेंटर से पुलिस ने तीन युवतियों सहित कई युवकों को हिरासत में लिया है।

सूत्रों के अनुसार लंबे समय से इस स्पा सेंटर की गतिविधियों पर संदेह जताया जा रहा था। पड़ोसियों से मिली शिकायतों के आधार पर सीओ सिटी श्रवणदास सहित कोतवाली थाना पुलिस ने यहां दबिश दी।

छापेमारी के दौरान पुलिस को कई संदिग्ध गतिविधियों के प्रमाण भी मिले हैं। हिरासत में लिए गए युवकों और युवतियों से थाने में पूछताछ की जा रही है। वहीं, स्पा संचालक के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है पुलिस ने स्पा से कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की है‌। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

बीकानेर: स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक कार्य, पुलिस ने मारी रेड, तीन लड़कियों सहित कई लड़कों को पकड़ा….

बीकानेर: स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक कार्य, पुलिस ने मारी रेड, तीन लड़कियों सहित कई लड़कों को पकड़ा….

बीकानेर, @MaruSangram। छोटी काशी नाम से प्रसिद्ध धर्मनगरी बीकानेर। जहां इन दिनों स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक कार्य जोरों पर है।

मिलीं जानकारी अनुसार आज बीकानेर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के जोशीवाड़ा में संचालित एंजल टच स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापेमारी की।

अचानक पहुंची पुलिस से हड़कंप मच गया। एंजल टच नामक स्पा सेंटर से पुलिस ने तीन युवतियों सहित कई युवकों को हिरासत में लिया है।

सूत्रों के अनुसार लंबे समय से इस स्पा सेंटर की गतिविधियों पर संदेह जताया जा रहा था। पड़ोसियों से मिली शिकायतों के आधार पर सीओ सिटी श्रवणदास सहित कोतवाली थाना पुलिस ने यहां दबिश दी।

छापेमारी के दौरान पुलिस को कई संदिग्ध गतिविधियों के प्रमाण भी मिले हैं। हिरासत में लिए गए युवकों और युवतियों से थाने में पूछताछ की जा रही है। वहीं, स्पा संचालक के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है पुलिस ने स्पा से कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की है‌। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

Bikaner: Immoral activities under the guise of a spa center, police raided, arrested several boys including three girls….

Bikaner: Immoral activities under the guise of a spa center, police raided, arrested several boys including three girls….

Bikaner, @MaruSangram. Bikaner, a religious city famous as Chhoti Kashi. Where immoral activities are going on in full swing these days under the guise of a spa center.

According to the information received, today the police raided the Angel Touch Spa Center operating in Joshiwara of Kotwali police station area of ​​Bikaner city.

The sudden arrival of the police created a stir. The police have detained several youths including three girls from a spa center named Angel Touch.

According to sources, the activities of this spa center were being suspected for a long time. On the basis of complaints received from neighbors, Kotwali police station police including CO City Shravan Das raided here.

During the raid, the police have also found evidence of many suspicious activities. The youths and girls taken into custody are being interrogated at the police station. At the same time, information is also being gathered about the spa operator. The police have also seized some objectionable material from the spa. The police say that further action in the case will be decided only after investigation.

Recent Posts