September 13, 2025 6:27 am

तोलाराम जेठीदेवी सुराणा चैरिटेबल ट्रस्ट तथा भाजपा गंगाशहर मंडल का 31 हजार पौधे वितरण का कार्यक्रम शुरू….

Sarjit Singh

Sarjit Singh

तोलाराम जेठीदेवी सुराणा चैरिटेबल ट्रस्ट तथा भाजपा गंगाशहर मंडल का 31 हजार पौधे वितरण का कार्यक्रम शुरू…..

तोलाराम जेठीदेवी सुराणा चैरिटेबल ट्रस्ट तथा भाजपा गंगाशहर मंडल का 31 हजार पौधे वितरण का कार्यक्रम शुरू….

प्रधानमंत्री मोदी का आह्वान ‘एक पेड़ मां के नाम’ बना जन आंदोलन: अर्जुन राम मेघवाल

बीकानेर, @MaruSangram। तोलाराम जेठीदेवी सुराणा चैरिटेबल ट्रस्ट तथा भाजपा गंगाशहर मंडल के संयुक्त तत्वावधान में 31 हजार पौधे वितरण करने और पौधारोपण का अभियान मंगलवार को गंगाशहर स्थित अरुणोदय विद्या मंदिर स्कूल में शुरू हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल उपस्थिति रहे स्कूली बच्चों को पौधे वितरण कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाने का आह्वान अब जन आंदोलन बन गया है अभियान के तहत देशभर में पौधे लगाए जा रहे हैं उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों और बच्चों से भी अपनी मां के नाम अथवा मां के साथ पधारोपण करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि इस पर मां के नाम की पट्टिका लगाएं और इसकी नियमित देखभाल करें उन्होंने पेड़ों को धरती का श्रृंगार बताया और कहा कि पेड़ लगाने से पर्यावरण संतुलित रहता है मेघवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा पौधे लगाने और इसकी देखभाल करने का प्रकल्प हाथ में लिया गया है तोलाराम जेठीदेवी ट्रस्ट और गंगाशहर मंडल को धन्यवाद उन्होंने ये बीड़ा उठाया इसके साथ ही सरकार, प्रशासन और स्वयंसेवी संस्थाएं भी पौधे लगाकर देश और प्रदेश को हरा भरा करने का काम कर रहे हैं पौधे लगाने से बरसात में वृद्धि हुई है केंद्रीय मंत्री ने पेड़ों से सीख लेने का आह्वान किया और कहा कि पेड़ हमें ऑक्सीजन, छाया, फल और वह सब कुछ देते हैं, जो हमारे लिए जरूरी होता है। उन्होंने शहर और देहात भारतीय जनता पार्टी को विभिन्न स्कूलों और कॉलेज के साथ पौध वितरण और पौधे लगाने का अभियान चलाने का आह्वान किया। साथ ही तोलाराम जेठी देवी सुराणा चैरिटेबल ट्रस्ट का 31 हजार पौधों के वितरण के लिए आभार जताया।

बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने कहा कि पौधारोपण के साथ घरों और सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता की मुहिम चलाएं। शहर में अधिक से अधिक ग्रीन बेल्ट विकसित करने के प्रयास किया जाएं। शहर भाजपा अध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने कहा कि पेड़ हमारे अच्छे दोस्त हैं। प्रत्येक बच्चे को एक पौधा लगाने और इसकी देखभाल करने का संकल्प करना चाहिए। देहात भाजपा अध्यक्ष श्याम पंचारिया ने कहा कि पेड़ जीवन के आधार हैं। इसके आधार पर जीवन चलता है। उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम शब्द की सार्थकता तभी होगी, जब हम मां के नाम लगाए गए पौधे की नियमित देखभाल करेंगे।

अभियान के संयोजक तथा भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य ने कहा कि वन और पर्यावरण प्रकल्प के माध्यम से प्रदेश भाजपा ने राज्य को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाने के साथ बड़े होने तक उनकी देखभाल बच्चों की तरह की जाए।

तोलाराम जेठी देवी सुराणा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहन सुराणा ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा गत 11 वर्षों से सामाजिक सरोकार के अनेक कार्य किया जा रहे हैं। इनमें रक्तदान शिविर का आयोजन, पौध वितरण के साथ पधारोपण का कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि गंगाशहर मंडल कार्यालय में पौधे वितरण के लिए रखे जाएंगे कोई भी यह पौधे प्राप्त कर सकता है। इससे पहले गंगाशहर भाजपा मंडल के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र मेघवाल ने स्वागत उद्बोधन दिया।

केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर की। केंद्रीय मंत्री सहित अन्य अतिथियों में स्कूल के 251 बच्चों और शिक्षकों को पौधे वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक गोविंद सारस्वत ने किया।

आज के कार्यक्रम में भाजपा नेता अखिलेश प्रताप सिंह, जेठमल नाहटा, जसकरण मारू, कमल गहलोत, हिमांशु टाक, अशोक सैन, मूलचंद दर्जी, मघाराम नाई, इंद्र राव, चंद्रप्रकाश शर्मा, उपासना जैन, महावीर चारण, गुमान सिंह राजपुरोहित, श्याम चौधरी, मनीष सोनी, अशोक बोबरवाल, देवकिशन मारू, भूपेंद्र शर्मा, झमकू देवी, नरसिंह सेवक, पुखराज चोपड़ा, शिव प्रजापत, मुल्तान जी, राजश्री कछावा, जगदीश सोनी, सुनीता हटीला, शिवकुमार रंगा, गिरिराज खेरीवाल, द्वारका प्रसाद पचीसिया, स्कूल संस्था के रामचंद्र आचार्य, अभिषेक आचार्य आदि मौजूद रहे।

Tola Ram Jethi Devi Surana Charitable Trust and BJP Gangashahar Mandal’s 31 thousand sapling distribution program started…..

Tola Ram Jethi Devi Surana Charitable Trust and BJP Gangashahar Mandal’s 31 thousand sapling distribution program started….

Prime Minister Modi’s call ‘one tree in the name of mother’ has become a mass movement: Arjun Ram Meghwal

Bikaner, @MaruSangram. Under the joint aegis of Tola Ram Jethi Devi Surana Charitable Trust and BJP Gangashahar Mandal, a campaign to distribute 31 thousand saplings and plant trees started on Tuesday at Arunodaya Vidya Mandir School in Gangashahar. Union Law Minister Arjun Ram Meghwal was the chief guest of the program. The program started by distributing saplings to school children. Arjun Ram Meghwal said that Prime Minister Shri Narendra Modi’s call to plant ‘one tree in the name of mother’ has now become a mass movement. Under the campaign, saplings are being planted across the country. He also called upon the people and children present in the program to plant trees in the name of their mothers or with their mothers.

He said that a plaque with the name of the mother should be put on it and it should be taken care of regularly. He described trees as the adornment of the earth and said that planting trees keeps the environment balanced. Meghwal said that the Bharatiya Janata Party has taken up the project of planting and taking care of trees. Thanks to Tola Ram Jethi Devi Trust and Gangashahar Mandal, they took up this task. Along with this, the government, administration and voluntary organizations are also working to make the country and the state green by planting trees. Planting trees has increased rainfall. The Union Minister called for learning from trees and said that trees give us oxygen, shade, fruits and everything that is necessary for us. He called upon the city and rural Bharatiya Janata Party to run a campaign of distributing saplings and planting trees with various schools and colleges. He also thanked Tola Ram Jethi Devi Surana Charitable Trust for distributing 31 thousand plants.

Bikaner East Assembly Constituency MLA Ms. Siddhi Kumari said that along with planting trees, cleanliness campaign should be run in homes and public places. Efforts should be made to develop as many green belts as possible in the city. City BJP President Suman Chhajed said that trees are our good friends. Every child should pledge to plant a tree and take care of it. Rural BJP President Shyam Pancharia said that trees are the basis of life. Life runs on its basis. He said that the words ‘Ek Ped Maa Ke Naam’ will have meaning only when we take regular care of the tree planted in the name of mother.

Convenor of the campaign and BJP State Executive Member Dr. Satya Prakash Acharya said that through the forest and environment project, the state BJP has pledged to make the state green. He said that along with planting trees, they should be taken care of like children till they grow up.

Chairman of Tola Ram Jethi Devi Surana Charitable Trust Mohan Surana said that the trust has been doing many works of social concern for the last 11 years. These include organizing blood donation camps, distribution of saplings along with tree plantation.

He said that saplings will be kept for distribution in Gangashahar Mandal office, anyone can get these saplings. Earlier, Gangasahar BJP Mandal President Prakash Chandra Meghwal gave the welcome address.

The Union Minister started the program by offering flowers in front of the picture of Bharat Mata. The Union Minister along with other guests distributed saplings to 251 children and teachers of the school. The program was conducted by program coordinator Govind Saraswat.

BJP leaders Akhilesh Pratap Singh, Jetmal Nahta, Jaskaran Maru, Kamal Gehlot, Himanshu Tak, Ashok Sain, Moolchand Darji, Magharam Nai, Indra Rao, Chandraprakash Sharma, Upasana Jain, Mahavir Charan, Guman Singh Rajpurohit, Shyam Chaudhary, Manish Soni, Ashok Bobarwal, Devkishan Maru, Bhupendra Sharma, Jhamku Devi, Narsingh Sevak, Pukhraj Chopra, Shiv Prajapat, Multan ji, Rajshree Kachhawa, Jagdish Soni, Sunita Hatila, Shivkumar Ranga, Giriraj Kheriwal, Dwarka Prasad Pachisia, Ramchandra Acharya of the school institution, Abhishek Acharya etc. were present in today’s program.

Sarjit Singh
Author: Sarjit Singh

Recent Posts