
प्री डी एल एड 2025: अपवर्ड मूवमेंट के लिए 17 तक कर सकते है आवेदन
प्री डी एल एड 2025: अपवर्ड मूवमेंट के लिए 17 तक कर सकते है आवेदन….
कोटा, @MaruSangram। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा आयोजित प्री डीएलएड परीक्षा के प्रथम आवंटन के बाद रिपोर्टिंग कर चुके अभ्यर्थियों के लिए अपवर्ड मूवमेंट का लिंक शुरू कर दिया गया हैं।
समन्वयक डॉ रवि गुप्ता ने बताया कि पहले अलॉटमेंट के बाद कॉलेज में रिपोर्ट कर चुके अभ्यर्थियों को अपवर्ड मूवेंट का एक मौका दिया जा रहा हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक की सहायता से 17 जुलाई तक आवेदन कर सकते है।
ऑनलाइन प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि अपवर्ड मूवमेंट के परिणाम की घोषणा 20 जुलाई को की जाएगी। अपवर्ड मूवमेंट के पश्चात अभ्यर्थी को आवंटित नवीन संस्थान में 23 जुलाई तक रिपोर्ट करना होगा पुनः फीस भरने की आवश्यकता नहीं है।
सह समन्वयक डॉ संदीप हुड्डा ने बताया कि अपवर्ड मूवमेंट में आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध गाइडलाइन तथा अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें।
Pre D.El.Ed 2025: You can apply for upward movement till 17th
Pre D.El.Ed 2025: You can apply for upward movement till 17th….
Kota, @MaruSangram. The link for upward movement has been started for the candidates who have reported after the first allotment of Pre D.El.Ed examination conducted by Vardhman Mahaveer Open University Kota.
Coordinator Dr. Ravi Gupta said that the candidates who have reported to the college after the first allotment are being given a chance for upward movement. Candidates can apply till July 17 with the help of the link available on the website.
Online in-charge Rakesh Sharma said that the result of upward movement will be announced on July 20. After upward movement, the candidate has to report to the allotted new institute by July 23, there is no need to pay the fee again.
Co-coordinator Dr. Sandeep Hooda said that before applying for upward movement, the candidates should carefully read the guidelines and notification available on the official website.
