July 16, 2025 4:13 pm

रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स, रोटरी क्लब बीकानेर अपराईज एवं रयान इंटरनेशनल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में रो-ट्री पौधरोपण पौधरोपण अभियान आयोजित…..

Sarjit Singh

Sarjit Singh

रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स, रोटरी क्लब बीकानेर अपराईज एवं रयान इंटरनेशनल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में रो-ट्री पौधरोपण पौधरोपण अभियान आयोजित

संगीतमय रो-ट्री पौधरोपण में खिला हरियाली का रंग

रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स, रोटरी क्लब बीकानेर अपराईज एवं रयान इंटरनेशनल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में रो-ट्री पौधरोपण पौधरोपण अभियान आयोजित…..

बीकानेर, @MaruSangram। आज वैष्णो धाम मंदिर परिसर में एक अद्वितीय दृश्य देखने को मिला, जब बीकानेर के लगभग 30 विद्यार्थियों ने न सिर्फ पौधरोपण किया, बल्कि अपने वाद्ययंत्रों की संगत में संगीतमयी प्रस्तुतियां देकर ‘हरित बीकानेर’ की प्रेरणा दी। बच्चों के स्वर और सुरों में प्रकृति संरक्षण की पुकार, हरियाली की चाह और अपने शहर को स्वच्छ एवं हरा-भरा रखने की भावभीनी अपील गूंज उठी।

यह आयोजन रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स, रोटरी क्लब बीकानेर अपराईज एवं रयान इंटरनेशनल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ जिसमें वैष्णो धाम मंदिर परिसर में ड्रिप सिस्टम के साथ कुल 150 पौधे रोपे गए।

रोटरी क्लब अपराईज की अध्यक्ष रुचि दफ्तरी ने बताया इस पौधरोपण की विशेष बात यह रही कि बच्चों ने केवल पौधे नहीं लगाए, बल्कि इसके लिए उन्होंने पूर्व में संगीतमयी गीतों की रचना और अभ्यास किया, जिसमें पर्यावरण की महत्ता और वृक्षारोपण की आवश्यकता पर प्रेरणादायक संदेश थे। बच्चों ने पौधों की उपयोगिता से जुड़े सुंदर स्लोगनों को अपने हाथों में लेकर पर्यावरण संरक्षण को अभियान का रूप दे दिया।

क्लब के अध्यक्ष सुनील चमड़िया ने बताया की रोटरी क्लब द्वारा इस वर्ष 1150 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसकी शुरुआत आज के आयोजन से की गई। इन पौधों को समुचित देखरेख के साथ ड्रिप सिस्टम के माध्यम से सुरक्षित और पोषित किया जाता है।

उल्लेखनीय है कि रोटरी द्वारा पिछले तीन वर्षों में अब तक 3000 से अधिक पौधे शहर की प्रमुख शिक्षण संस्थाओं, अस्पतालों, मंदिर परिसरों एवं अन्य सुरक्षित स्थलों पर लगाए गए हैं, जो आज वृक्ष का रूप लेकर हरियाली की छांव बिखेर रहे हैं।

रोटरी इंटरनेशनल के प्रांत 3053 के ‘पैन प्रोजेक्ट’ के तहत इस स्थल पर बकैन, गुलमोहर, शीशम, कदम, गुड़हल, मोगरा, जे़ट्रोफा और रातरानी जैसे छायादार एवं पुष्पीय पौधे ड्रिप सिस्टम से लगाए गए, जिससे इनका दीर्घकालीन संरक्षण सुनिश्चित हो सके।

उल्लेखनीय है कि वैष्णो धाम मंदिर परिसर के उद्यान को रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स ने गोद लिया हुआ है और प्रतिवर्ष इसे हराभरा बनाने हेतु विशेष योजनाएं संचालित की जाती हैं। मंदिर परिसर में स्थित रोटरी सेल्फी प्वाइंट भी इस हरियाली को आकर्षण का केंद्र बना रहा, जहां श्रद्धालु और पर्यटक स्मृतियों को कैद करते दिखे।

क्लब के सचिव विपिन लड्ढा ने बताया की इस मौके पर रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स के वरिष्ठ रोटेरियन डॉ. संदीप खरे, जगदीप ओबेरॉय, नवीन चौहान, दीपक चमड़िया, अंकुश चमड़िया, राजेश खत्री, अभिषेक आचार्य, सीए दीपक व्यास, राजीव अग्रवाल, देवेंद्र गोयल तथा अपराईज क्लब की पारुल अग्रवाल, नेहा ओझा, डॉ. निकिता गुप्ता, शिवाली कोठारी और कोमल पोपली ने पौधारोपण में सहभागिता निभाई।

रयान इंटरनेशनल स्कूल से शिक्षिका वंदना पारीक, उमेश पुरोहित, वैभव पांडे और सुनीता कड़वासरा ने भी रो-ट्री पौधे लगाकर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में वैष्णो धाम के प्रमुख सुरेश खिवानी ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और रोटेरियन्स का आभार व्यक्त किया तथा स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि “आज के इस संगीतमय रो-ट्री पौधरोपण कार्यक्रम ने यह सिद्ध कर दिया कि जब बच्चों की कल्पनाशक्ति, संगीत की मिठास और वृक्षारोपण की भावना एक साथ मिलती है, तो हरियाली एक आंदोलन बन जाती है। बीकानेर ने एक बार फिर हरियाली की दिशा में एक सुंदर सुरभित कदम बढ़ाया है।”

आज के इस संगीतमय रो-ट्री पौधरोपण कार्यक्रम ने शहरवासियों को यह संदेश दिया कि हर पौधा केवल हरियाली नहीं, बल्कि आने वाले कल की सांसों की जिम्मेदारी है और जब यह जिम्मेदारी बच्चों के सुरों के साथ बंधे, तो उसका असर मन को भी हराभरा कर देता है।

रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स, रोटरी क्लब बीकानेर अपराईज एवं रयान इंटरनेशनल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में रो-ट्री पौधरोपण पौधरोपण अभियान आयोजित

Ro-tree plantation drive organised under the joint aegis of Rotary Club Bikaner Royals, Rotary Club Bikaner Uprise and Ryan International School

Greenery bloomed in musical Ro-tree plantation

Ro-tree plantation drive organised under the joint aegis of Rotary Club Bikaner Royals, Rotary Club Bikaner Uprise and Ryan International School…..

Bikaner, @MaruSangram. Today, a unique scene was witnessed in the Vaishno Dham temple complex, when about 30 students of Bikaner not only planted saplings, but also gave musical performances with the accompaniment of their musical instruments and inspired ‘Green Bikaner’. The call for nature conservation, desire for greenery and a passionate appeal to keep our city clean and green resonated in the voices and tunes of the children.

This event was organised under the joint aegis of Rotary Club Bikaner Royals, Rotary Club Bikaner Uprise and Ryan International School, in which a total of 150 saplings were planted with drip system in the Vaishno Dham temple complex.

Ruchi Daftari, President of Rotary Club Uprise, said that the special thing about this plantation was that the children did not just plant trees, but for this they had earlier composed and practiced musical songs, which had inspirational messages on the importance of environment and the need for tree plantation. The children took beautiful slogans related to the usefulness of plants in their hands and gave the form of a campaign to environmental protection.

Club President Sunil Chamdiya said that Rotary Club has set a target of planting 1150 trees this year, which was started with today’s event. These plants are protected and nourished through drip system with proper care.

It is noteworthy that in the last three years, Rotary has planted more than 3000 plants in the city’s major educational institutions, hospitals, temple complexes and other safe places, which today have taken the form of trees and are spreading the shade of greenery.

Under the ‘PAN Project’ of Rotary International Province 3053, shady and flowering plants like Bakain, Gulmohar, Sheesham, Kadam, Hibiscus, Mogra, Jatropha and Ratrani were planted at this site using the drip system, so that their long-term conservation can be ensured.

It is worth mentioning that the garden of the Vaishno Dham temple complex has been adopted by the Rotary Club Bikaner Royals and special schemes are run every year to make it green. The Rotary Selfie Point located in the temple complex also made this greenery a center of attraction, where devotees and tourists were seen capturing memories.

Club secretary Vipin Laddha said that on this occasion, senior Rotarians of Rotary Club Bikaner Royals Dr. Sandeep Khare, Jagdeep Oberoi, Naveen Chauhan, Deepak Chamdiya, Ankush Chamdiya, Rajesh Khatri, Abhishek Acharya, CA Deepak Vyas, Rajiv Agarwal, Devendra Goyal and Parul Agarwal, Neha Ojha, Dr. Nikita Gupta, Shivali Kothari and Komal Popli of Uprise Club participated in the plantation.

Teachers Vandana Pareek, Umesh Purohit, Vaibhav Pandey and Sunita Kadwasra from Ryan International School also gave the message of nature conservation by planting Ro-trees. At the end of the program, Vaishno Dham chief Suresh Khiwani thanked all the students, teachers and Rotarians and honored them by presenting mementoes.

He said that “Today’s musical Ro-Tree plantation program has proved that when the imagination of children, the sweetness of music and the spirit of plantation come together, greenery becomes a movement. Bikaner has once again taken a beautiful fragrant step towards greenery.”

Today’s musical Ro-Tree plantation program gave the message to the city dwellers that every plant is not just greenery, but is a responsibility for the breath of tomorrow and when this responsibility is tied with the tunes of children, its effect also makes the mind green.

Ro-Tree plantation drive organized under the joint aegis of Rotary Club Bikaner Royals, Rotary Club Bikaner Uprise and Ryan International School

Recent Posts